Indian Navy Civilian Bharti 2025: Last Date, Eligibility, Apply Online Link

Indian Navy Civilian Bharti 2025 इंडियन नेवी ने (Recruitment of Naval Civilian Staff) के तहत नोटिफिकेशन जारी करते हुए Indian Navy Civilian Vacancy 2025 निकाली है। इस सरकारी नौकरी में ग्रुप-B और ग्रुप-C की रिक्तियों पर 05 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन joinindiannavy.gov.in वेबसाइट शुरू हो चुके है।

Indian Navy Civilian Bharti 2025: Last Date, Eligibility, Apply Online Link

भारतीय नौसेना में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बढ़िया अवसर मिला है। युवाओं को इस सरकारी नौकरी इंडियन नेवी सिविलियन भर्ती 2025 योग्यता एवं पात्रता, फ़ीस, सिलेक्शन प्रक्रिया और आवेदन फॉर्म की सभी जानकारी मिल जाएगी।

Indian Navy Civilian Notification 2025 PDF

भारतीय नौसेना ने Indian Navy Civilian Entrance Test (INCET-01/2025) तहत नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस Indian Navy Civilian Notification का PDF आपको नीचे मिल जाएगा।

भर्ती का नामIndian Navy Civilian Entrance Test (INCET-01/2025)
पदों की संख्या1110
शैक्षणिक योग्यता10th/ 12th/ ITI/ Diploma/ Graduation
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा + डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन + मेडिकल जांच
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन शुरू05 जुलाई 2025
अंतिम तारीख18 जुलाई 2025
Correction विंडोNo Correction Window
परीक्षा तिथिजल्दी जानकारी प्राप्त होगी।
ऑफिसियल वेबसाइटwww.joinindiannavy.gov.in

Also Apply This Government Jobs

ICG Assistant Commandant Bharti 2025: ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, अभी जानें पूरी डिटेल!

SSC MTS Havaldar Bharti 2025: 10वीं Pass के लिए बंपर भर्ती, अभी जानिए पूरी डिटेल!
SBI PO Bharti 2025 शुरू: 541 पद, ₹20 लाख तक सैलरी – जानिए कैसे करें आवेदन
SSC CHSL Bharti 2025: 12वीं पास के लिए बंपर सरकारी भर्ती शुरू
RRB Technician Jobs 2025: 6238 पदों के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी

भारतीय नौसेना सिविलियन भर्ती 2025

इंडियन नेवी ने विभिन्न Naval Command में रिक्त पड़े ग्रुप B & C के रिक्तियां बाहर निकाली है. रिक्तियों की जानकारी इस अनुसार है।

पद नंबर पद का नामपदों की संख्या
01स्टाफ नर्स01
02चार्जमैन (नवल एविएशन)01
03चार्जमैन (अम्यूनिशन वर्कशॉप)08
04चार्जमैन (मेकैनिक)49
05चार्जमैन (अम्यूनिशन और एक्सप्लोसिव)53
06चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल)19
07चार्जमैन (इलेक्ट्रॉनिक्स और जायरो)05
08चार्जमैन (वपन इलेक्ट्रॉनिक्स)05
09चार्जमैन (इंस्ट्रूमेंट)02
10चार्जमैन (मेकैनिकल)11
11चार्जमैन (हीट इंजन)07
12चार्जमैन (मेकैनिकल सिस्टम्स)04
13चार्जमैन (मेटल)21
14चार्जमैन (शिप बिल्डिंग)11
15चार्जमैन (मिलराइट)05
16चार्जमैन (ऑक्सिलरी)03
17चार्जमैन (रेफ और एसी)04
18चार्जमैन (मेकाट्रॉनिक्स)01
19चार्जमैन (सिविल वर्क्स)03
20चार्जमैन (मशीन)02
21चार्जमैन (प्लानिंग, प्रोडक्शन और कंट्रोल)13
22सहायक कलाकार रिटचुर02
23फार्मासिस्ट06
24कैमरामैन01
25स्टोर सुपरिंटेंडेंट (आर्मामेंट)08
26फायर इंजन ड्राइवर14
27फायरमैन07
28स्टोरकीपर / स्टोरकीपर (आर्मामेंट)176
29सिविलियन मोटर ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड)117
30ट्रेड्समैन मेट207
31पेस्ट को कंट्रोल वर्कर53
32भंडारी01
33लेडीज हेल्थ विजिटर01
34मल्टी टास्किंग स्टाफ (मिनिस्टीरियल)94
35मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर औद्योगिक) वार्ड सहायक81
36मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर औद्योगिक) ड्रेसर02
37मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर औद्योगिक) धोबी04
38मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर औद्योगिक) माली06
39मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर औद्योगिक) नाई04
40ड्राफ्ट्समैन (निर्माण)02
कुल पद1110

भारतीय नौसेना सिविलियन शैक्षणिक योग्यता 2025

इंडियन नेवी सिविलियन भर्ती के पदों की शैक्षणिक योग्यता विभिन्न है। इसलिए उम्मीदवार अपने योग्यता के अनुसार पद का चयन करे और पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता की जानकारी इस टेबल से मिल जाएगी।

पद (Post)आवश्यक शैक्षिक योग्यता (Essential Education Qualification)
Staff Nurseमान्यता प्राप्त शैक्षणिक बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य मान्यता प्राप्त अस्पताल से नर्सिंग ट्रेनिंग सर्टिफिकेट अनिवार्य  “मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग और प्रसूति विज्ञान” में रजिस्ट्रेशन करवाएँ।हिंदी और स्थानीय भाषा का ज्ञान
Chargeman (Naval Aviation)इंडियन आर्मी/ नेवी/ एयर फाॅर्स में Petty Officer के पद पर या 7वर्ष का अनुभव चाहिए।OR एरोनॉटिकल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग Diploma होना चाहिए।OR 10वीं पास के साथ अप्रेंटिसशिप के साथ 05 वर्ष का अनुभव
Chargeman (Ammunition Workshop)फिजिक्स या केमिस्ट्री या मैथमेटिक्स तीनो में से एक विषय में Bachelor of Science डिग्रीOR  मान्यता प्राप्त बोर्ड से केमिकल इंजीनियरिंग में Diploma अनिवार्य
Chargeman (Mechanic)मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ प्रोडक्शन में Diploma इंजीनियरिंग अनिवार्य।02 वर्ष का QA/QC काम का अनुभव।
Chargeman (Ammunition & Explosive)केमिकल इंजीनियरिंग Diploma अनिवार्य। 02 वर्ष का केमिकल एरिया में QA/QC का अनुभव।
Chargeman (Electrical)फिजिक्स या केमिस्ट्री या मैथमेटिक्स तीनो में से एक विषय में Bachelor of Science डिग्रीOR  मान्यता प्राप्त बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में Diploma अनिवार्य
Chargeman (Electronics and Gyro)फिजिक्स या केमिस्ट्री या मैथमेटिक्स तीनो में से एक विषय में Bachelor of Science डिग्रीOR  मान्यता प्राप्त बोर्ड से इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स & इंस्ट्रूमेंटेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन/ इंस्ट्रूमेंटेशन से Diploma Engineering अनिवार्य। 
Chargeman (Weapon Electronics)
Chargeman (Instrument)फिजिक्स या केमिस्ट्री या मैथमेटिक्स तीनो में से एक विषय में Bachelor of Science डिग्रीOR  मान्यता प्राप्त बोर्ड से इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स & इंस्ट्रूमेंटेशन/ इंस्ट्रूमेंटेशन से Diploma Engineering अनिवार्य
Chargeman (Mechanical)फिजिक्स या केमिस्ट्री या मैथमेटिक्स तीनो में से एक विषय में Bachelor of Science डिग्रीOR  मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैकेनिकल में Diploma Engineering अनिवार्य
Chargeman (Heat Engine)
Chargeman (Mechanical Systems)
Chargeman (Metal)
Chargeman (Millwright)
Chargeman (Machine)
Chargeman (Ship Building)फिजिक्स या केमिस्ट्री या मैथमेटिक्स तीनो में से एक विषय में Bachelor of Science डिग्रीOR  मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैकेनिकल / केमिकल/ ड्रेस मेकिंग/ गरमेंट फेब्रिकेशन/ पेंट टेक्नोलॉजी  से Diploma Engineering अनिवार्य
Chargeman (Auxiliary)फिजिक्स या केमिस्ट्री या मैथमेटिक्स तीनो में से एक विषय में Bachelor of Science डिग्रीOR  मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैकेनिकल/ ऑटोमोबाइल में Diploma Engineering अनिवार्य
Chargeman (Ref & AC)फिजिक्स या केमिस्ट्री या मैथमेटिक्स तीनो में से एक विषय में Bachelor of Science डिग्री।Orकिसी मान्यता प्राप्त संस्थान मैकेनिकल/ रेफ्रिजरेशन & एयर कंडिटिनॉनिंग में Diploma Engineering अनिवार्य।
Chargeman (Mechatronics)फिजिक्स या केमिस्ट्री या मैथमेटिक्स तीनो में से एक विषय में Bachelor of Science डिग्री।याकिसी मान्यता प्राप्त संस्थान मेचट्रॉनिक्स में Diploma Engineering अनिवार्य।
Chargeman (Civil Works)फिजिक्स या केमिस्ट्री या मैथमेटिक्स तीनो में से एक विषय में Bachelor of Science डिग्री।याकिसी मान्यता प्राप्त संस्थान सिविल में Diploma Engineering अनिवार्य।
Chargeman (Planning, Production & Control)फिजिक्स या केमिस्ट्री या मैथमेटिक्स तीनो में से एक विषय में Bachelor of Science डिग्रीOR  किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/ इंस्ट्रूमेंटेशन/ इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल, कम्युनिकेशन/ मैकेनिकल/ केमिकल इंजीनियरिंग/ ड्रेस मेकिंग/ गारमेंट फैब्रिकेशन/ पेंट टेक्नोलॉजी/ ऑटोमोबाइल/ रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग या मेकाट्रॉनिक्स में Diploma Engineering अनिवार्य
Assistant Artist Retoucherमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पासकिसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कॉमर्शियल आर्ट, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, लिथोग्राफी या लिथो आर्ट वर्क में कम से कम दो साल की अवधि वाला डिप्लोमा या प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।एक रिटाउचर (Retoucher) के रूप में कम से कम 2 साल का कार्यानुभव हो।या7 साल का काम का अनुभव रिटाउचर के रूप में मिलिट्री सर्वे, सर्वे ऑफ़  इंडिया या अन्य फोटो-लिथो संस्था से अनुभव।
Pharmacistमान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषयों (भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान) के साथ 12वीं पास।किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा (Diploma in Pharmacy) प्राप्त किया हो।उम्मीदवार का फार्मेसी अधिनियम, 1948 (8 of 1948) के अंतर्गत पंजीकृत फार्मासिस्ट (Registered Pharmacist) होना आवश्यक है।फार्मासिस्ट के रूप में किसी मान्यता प्राप्त अस्पताल या फार्मेसी में कम से कम दो वर्षों का कार्यानुभव, पंजीकरण के बाद।उम्मीदवार को कंप्यूटर का कार्य knowledge होना चाहिए।
Cameraman10वीं पास + प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में 2 साल का डिप्लोमा + 5 साल फील्ड अनुभव (पूर्व सैनिक 10 साल के अनुभव के साथ आवेदन कर सकते हैं)।
Store Superintendent (Armament)फिजिक्स या केमिस्ट्री या मैथमेटिक्स तीनो में से एक विषय में Bachelor of Science डिग्री अनिवार्य। + 01 वर्ष का अनुभवOR  मान्यता प्राप्त बोर्ड से Science या Commerce विषय से 12वी पास होना जरुरी है।05 वर्ष का काम का अनुभव।
Fire Engine Driver12वीं पास + HMV (भारी वाहन) लाइसेंस + शारीरिक फिटनेस (दौड़-उछल का टेस्ट पास करें)।Or12वीं पास + फायर फाइटिंग कोर्स सर्टिफिकेट + शारीरिक सहनशक्ति टेस्ट (भागकर, पानी की पाइप संभालकर दिखाना होगा!)।
Fireman
Storekeeper/ Storekeeper (Armament)12वीं पास + कम से कम 1 साल स्टोर/गोदाम में काम करने का अनुभव।
Civilian Motor Driver (OG)10वीं पास + HMV व मोटरसाइकिल लाइसेंस + 1 साल बड़े वाहन चलाने का अनुभव।
Tradesman Mateमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास। संबधित ट्रेड से ITI सर्टिफिकेट होना अनिवार्य। 
Pest Control Workerमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास अनिवार्यहिंदी और स्थानीय भाषा का ज्ञान
Bhandari10 पास होना अनिवार्य।स्विमिंग आना चाहिए।01 वर्ष का कुक का अनुभव
Lady Health Visitor10वीं पास + ANM (सहायक नर्स मिडवाइफ) कोर्स पूरा हो + परिवार नियोजन पर विशेष ट्रेनिंग ली हो।
MTS (Ministerial)10वीं पास या ITI सर्टिफिकेट होना अनिवार्य।
MTS (Non-Industrial)/Ward Sahaika10वीं पास + वार्ड असिस्टेंट के काम (मरीजों की देखभाल, रिपोर्ट ले जाना) में दक्षता।10वीं पास + अपने ट्रेड में कुशलता (पट्टी बाँधना, कपड़े धोना, बागवानी या हजामत बनाना)।
MTS (Non-Industrial)/ Dresser/Dhobi/Mali/Barber
Draughtsman (Construction)मैकेनिकल/सिविल ड्राफ्ट्समैनशिप में ITI + CAD (कंप्यूटर डिजाइनिंग) सर्टिफिकेट01 वर्ष का काम का अनुभव।

भारतीय नौसेना सिविलियन 2025 आयुसीमा

इंडियन नेवी सिविलियन पदों के लिए आयुसीमा सभी रिक्तियों के हेतु अलग-अलग है. निचे पदों के अनुसार आयुसीमा जानकारी है।

पद का नामआयु सीमा
स्टाफ नर्स18 वर्ष – 47 वर्ष
चार्जमैन (अम्यूनिशन वर्कशॉप)18 वर्ष – 30  वर्ष
चार्जमैन (नवल एविएशन)18 वर्ष – 25 वर्ष
चार्जमैन (मेकैनिक)
चार्जमैन (अम्यूनिशन और एक्सप्लोसिव)
चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल)
चार्जमैन (इलेक्ट्रॉनिक्स और जायरो)
चार्जमैन (वपन इलेक्ट्रॉनिक्स)
चार्जमैन (इंस्ट्रूमेंट)
चार्जमैन (मेकैनिकल)
चार्जमैन (हीट इंजन)
चार्जमैन (मेकैनिकल सिस्टम्स)
चार्जमैन (मेटल)
चार्जमैन (शिप बिल्डिंग)
चार्जमैन (मिलराइट)
चार्जमैन (ऑक्सिलरी)
चार्जमैन (रेफ और एसी)
चार्जमैन (मेकाट्रॉनिक्स)
चार्जमैन (सिविल वर्क्स)
चार्जमैन (मशीन)
चार्जमैन (प्लानिंग, प्रोडक्शन और कंट्रोल)
असिस्टेंट आर्टिस्ट रिटाउचर
स्टोर सुपरिंटेंडेंट (आर्मामेंट)18 वर्ष – 25 वर्ष
कैमरामैन18 वर्ष – 35 वर्ष
फार्मासिस्ट18 वर्ष – 27 वर्ष
फायर इंजन ड्राइवर
फायरमैन
स्टोरकीपर / स्टोरकीपर (आर्मामेंट)18 वर्ष – 25 वर्ष
सिविलियन मोटर ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड)
ट्रेड्समैन मेट
पेस्ट को कंट्रोल वर्कर
भंडारी
लेडीज हेल्थ विजिटर18 वर्ष – 45 वर्ष
मल्टी टास्किंग स्टाफ (मिनिस्टीरियल)18 वर्ष – 25 वर्ष
मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर औद्योगिक) वार्ड सहायक
मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर औद्योगिक) ड्रेसर
मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर औद्योगिक) धोबी
मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर औद्योगिक) माली
मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर औद्योगिक) नाई
ड्राफ्ट्समैन (निर्माण)18 वर्ष – 27 वर्ष

Indian Navy Civilian Entrance Test Fees 2025

भारतीय नौसेना सिविलियन पदों का आवेदन शुल्क ऑनलाइन नेटबैकिंग डेबिट/क्रेडिट कार्ड और UPI के माध्यम से भुगतान करना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस में छूट मिली है।

  • General/OBC: Rs. 295/-
  • SC/ST, PwBD, भूतपूर्व सैनिक और महिला फीस में छूट मिली है।

Indian Navy Civilian Salary 2025 Posts Wise Salary Structure

इंडियन नेवी के सिविलियन पदों की सैलेरी 7वे वेतन आयोग के द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार दी जाएगी। सभी पदों के लिए अलग-अलग पे लेवल और सैलेरी लागू होती है।

Post NamePay Level (CPC)Salary (Rs.)
Draftsman (Construction)Level 425,500 – 81,100
MTS (सभी पद)Level 118,000 – 56,900
Lady Health VisitorLevel 118,000 – 56,900
BhandariLevel 118,000 – 56,900
Pest Control WorkerLevel 118,000 – 56,900
Tradesman MateLevel 118,000 – 56,900
Civilian Motor Driver (Ordinary Grade)Level 219,900 – 63,200
FiremanLevel 219,900 – 63,200
StorekeeperLevel 219,900 – 63,200
Fire Engine DriverLevel 321,700 – 69,100
Store Superintendent (Armament)Level 425,500 – 81,100
CameramanLevel 529,200 – 92,300
PharmacistLevel 529,200 – 92,300
Chargeman (Planning, Control and Production)Level 635,400 – 1,12,400
Chargeman (Machine/ Civil Works/ Mechanic/ Mechatronics/ REF & AC/ Auxiliary/ Millwright etc.)Level 635,400 – 1,12,400
Assistant Artist RetoucherLevel 635,400 – 1,12,400
Staff NurseLevel 744,900 – 1,42,400

Indian Navy Selection Procedure for Civilian Posts

सभी सिविलियन पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति भारतीय नौसेना (Indian Navy) की निर्धारित चयन प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल होंगे:

  • Written Exam (Objectives Types)
  • Physical Exam (सिर्फ ड्राइवर और फायरमैन पदों के लिए)
  • Document Verification
  • Medical Test

Indian Navy Civilian INCET 2025 – रजिस्ट्रेशन और लॉगिन प्रक्रिया

Indian Navy में सिविलियन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले पूरा नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए सरल स्टेप्स को फॉलो करते हुए Registration और Login प्रक्रिया को पूरा करें।

Step-by-Step Process: How to Apply for Indian Navy Civilian INCET 2025

Step 1: INCET Registration form पेज पर जाएं

  • उम्मीदवार सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन फॉर्म का लिंक निचे आपको मिल जाएगा। 
  • वहा से लिंक पर क्लिक करे और “New Registration” फॉर्म खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को अपनी बेसिक डिटेल भरनी होगी।

Step 2: Personal details भरें

  • उम्मीदवार को सबसे पहले अपना नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति जैसी जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और वर्तमान पता (State, City, Pincode) भरें।
  • इसके बाद कॅप्टचा भर कर “Register” बटन पर क्लिक करें।

Step 4: OTP वेरिफिकेशन करें और Login ID प्राप्त करें

  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपके ईमेल पर एक “Confirmation Mail” भेजा जाएगा।
  • उस मेल को को ओपन करके वह लिंक पर क्लिक करे।
  • वह लिंक खुलने के बाद आपको फिर से कॅप्टचा कोड दर्ज करके Generate OTP पर क्लिक करे।
  • OTP वेरीफाई होने के बाद आपको Password बनाना होगा।
  • अपना पासवर्ड बनाकर एक बार फिर कॅप्टचा कोड भर पासवर्ड बना लीजिये।

Step 5: लॉगिन पेज पर जाएं

  • अब फिर से आप आवेदन फॉर्म की वेबसाइट आपको लॉगिन फॉर्म मिल जायेगा। 
  • उस लॉगिन फॉर्म में Mobile no और Password से लॉगिन करे।

Step 6: योग्यता और अन्य जानकारी भरे।

  • लॉगिन होने के बाद अपने शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की जानकरी को दर्ज करे।
  • इसके बाद आवश्यक जानकारी को दर्ज करे।

Step 7: Photos & Document अपलोड करे।

  • आवेदन फॉर्म में जानकारी भरने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट और इमेजेज को निर्धारित फॉर्मेट और साइज में अपलोड करे।

Step 8: Fees का भुगतान करे।

  • अब अपने श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करे।

Step 9: Form की प्रक्रिया खत्म करें

  • फीस भरने के बाद एक बार अच्छे से फॉर्म की जानकरी को पढ़े और जाचे की ठीक जानकरी भरी है। 
  • सब सही है, तो Final Submit बटन पर क्लिक करके फॉर्म को PDF फॉर्मेट में अपने पास संभालकर रखे।

Indian Navy Civilian Bharti 2025 Important Link for Appliction Form and Notification Pdf

Indian Navy Civilian INCET 2025 Notification PDFडाउनलोड करें
Indian Navy Civilian 2025 Apply Online LinkApply Now
WhatsApp Group (सरकारी नौकरी स्टडी सामग्री)Join Now

Indian Navy Civilian Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

Indian Navy Civilian Bharti 2025 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क भुगतान करके फॉर्म भरे।

Indian Navy Civilian Bharti 2025 के लिए पात्रता क्या है?

आवेदन के लिए आपको कक्षा 10/12 या संबंधित ट्रेड्स या ब्रांच से डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा 18-25 वर्ष है, और शारीरिक मानक भी आवश्यक हैं।

Indian Navy Civilian Bharti 2025 के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

आवेदन शुल्क ₹295/- है, जबकि SC/ST/PwBD के लिए यह मुक्त होता है। शुल्क नेट बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड से भुगतान किया जा सकता है।

Indian Navy Civilian Bharti 2025 के चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक फिटनेस टेस्ट, और मेडिकल परीक्षण शामिल हैं।

Indian Navy Civilian Bharti 2025 में कौन से पद होंगे?

Indian Navy Civilian Bharti में MTS, क्लर्क, तकनीकी सहायक और चार्जमैन जैसे कुल 40 रिक्तिया है। जिसकी विस्तृत जानकारी लेख में उपलब्ध है।

Leave a Comment