ICG Assistant Commandant Bharti 2025: ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, अभी जानें पूरी डिटेल!

ICG Assistant Commandant Bharti 2025: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने ICG Assistant Commandant Bharti 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 08 जुलाई 2025 को जारी कर दिया है। यह भर्ती General Duty (GD) और Technical (Mechanical/Electrical/Electronics) पदों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसे ग्रेजुएट युवाओं को शानदार सरकारी नौकरी प्राप्त करने का अवसर मिला है।

ICG Assistant Commandant Bharti 2025

अगर आप 21 से 25 वर्ष की आयु के बीच हैं और देश की सेवा में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। इस लेख में आपको ICG Assistant Commandant 2025 से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथियां, चयन प्रक्रिया, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया जैसी सभी जानकारी विस्तार पूर्वक मिल जाएगी। 

ICG Assistant Commandant Notification 2025 कब जारी हुआ और इसमें क्या खास है?

इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने 08 जुलाई 2025 को Assistant Commandant (Group A Gazetted Officer) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती 2027 बैच के लिए है, जिसमें General Duty (GD) और Technical (Mechanical/Electrical/Electronics) ब्रांच के लिए पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।

भर्ती का नामAssistant Commandant – General Duty, Technical (Engineering & Electrical/Electronics) For 2027 Batch
शैक्षणिक योग्यताGraduation
चयन प्रक्रियाCGCAT + PSB + FSB + मेडिकल + इंडक्शन
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन शुरू08 जुलाई 2025
अंतिम तारीख23 जुलाई 2025
परीक्षा तिथिसंभावित दिसंबर 2025
ऑफिशियल वेबसाइटjoinindiancoastguard.cdac.in

ICG Assistant Commandant Vacancy 2025: कितने पदों पर होगी भर्ती?

ICG असिस्टेंट कमांडेंट नोटिफिकेशन 2025 के अनुसार General Duty और Technical (Mechanical/Electrical/Electronics) ब्रांच के लिए कुल 170 पदों भर्ती प्रक्रिया होंगी। लेकिन इस बात का ध्यान रखे की यह रिक्तिया फाइनल नहीं है ICG रिक्तियों की संख्या में बदलाव कर सकता है।

पदों का नामSCSTOBCEWSGeneral कुल
General Duty (GD)2524351046140
Technical (Engg./Electrical)030408021330
कुल पद2828431259170

Also Apply This Government Vacancies

Indian Navy Civilian Bharti 2025: Last Date, Eligibility, Apply Online Link

SSC MTS Havaldar Bharti 2025: 10वीं Pass के लिए बंपर भर्ती, अभी जानिए पूरी डिटेल!
SBI PO Bharti 2025 शुरू: 541 पद, ₹20 लाख तक सैलरी – जानिए कैसे करें आवेदन
SSC CHSL Bharti 2025: 12वीं पास के लिए बंपर सरकारी भर्ती शुरू
RRB Technician Jobs 2025: 6238 पदों के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी

ICG Assistant Commandant 2025: महत्वपूर्ण तारीखें

उम्मीदवारों को नीचे दी गई तारीखों का ध्यान रखना होगा, ताकि आवेदन प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके:

ऑनलाइन आवेदन शुरू08 जुलाई 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि23 जुलाई 2025
स्टेज-I (CGCAT) परीक्षादिसंबर 2025 (संभावित)
स्टेज-II (PSB)जनवरी-फरवरी 2026 (संभावित)
स्टेज-III (FSB)मार्च-अप्रैल 2026 (संभावित)
मेडिकल परीक्षामई-जून 2026 (संभावित)
इंडक्शनजनवरी 2027 (संभावित)

Indian Coast Guard Assistant Commandant 2025 के लिए कितनी पढ़ाई जरूरी है?

भारतीय तटरक्षक बल असिस्टेंट कमांडेंट के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता विभिन्न है। तो कैंडिडेट अपने योग्यता के मुताबिक पद का चयन करे।

पदों का नाम शैक्षणिक योग्यता 
General Duty (GD)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य।12वीं या 10+2+3 में फिजिक्स और मैथ्स ग्रेजुएशन चाहिए। Orडिप्लोमा के बाद ग्रेजुएशन करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन डिप्लोमा में फिजिक्स और गणित विषय होना चाहिए।
Technical (Mechanical/Electrical/Electronics)मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय से Engineering degree होनी चाहिए (मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ नवल इंजीनियरिंग/ Metallurgy/ Mechatronics/ इंडस्ट्रियल & प्रॉडकशन/ ऑटोमोटिव/ इंस्ट्रूमेंशन/ पावर इलेक्ट्रॉनिक्स)

Indian Coast Guard Assistant Commandant Age Iimit 2025

ICG असिस्टेंट कमांडेंट के जनरल ड्यूटी और टेक्निकल पदों के लिए आयुसीमा न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष सीमा निर्धारित है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट प्राप्त है।

Age Relaxation

CategoryUpper Age Relaxation
SC/ST05yrs
OBC03yrs

ICG Assistant Commandant Application Fees 2025: कितनी है फीस?

ICG Assistant Commandant के फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन फ़ीस का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI से जमा करना होगा।

श्रेणीशुल्क
General/OBC/EWS₹250/-
SC/ST₹0/- (छूट प्राप्त)

ICG Assistant Commandant Salary 2025: कितनी होगी मासिक सैलरी?

ICG Assistant Commandant पद पर नियुक्त उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार ₹56,100/- (लेवल-10) सैलरी दी जाएगी। इसके साथ HRA, DA, TA, मेडिकल सुविधाएं, मुफ्त आवास, और अन्य भत्ते भी मिलेंगे। प्रोमोशन के बाद सैलरी और सुविधाएं बढ़ती जाएंगी।

ICG Assistant Commandant Selection Process 2025: भर्ती प्रक्रिया क्या होगी?

ICG असिस्टेंट कमांडेंट पद पर चयन कई चरणों में कैंडिडेट्स के परफॉर्मन्स के आधार पर होगा। इस चयन प्रक्रिया यह चरण होंगे।

  • स्टेज-I (CGCAT): कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट।
  • स्टेज-II (PSB): प्रारंभिक चयन बोर्ड (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट)।
  • स्टेज-III (FSB): अंतिम चयन बोर्ड (साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टास्क, इंटरव्यू)।
  • स्टेज-IV (मेडिकल): विशेष मेडिकल परीक्षा दिल्ली में।
  • स्टेज-V (इंडक्शन): मेरिट लिस्ट के आधार पर ट्रेनिंग के लिए INA एझिमाला में रिपोर्टिंग।

ICG Assistant Commandant Online Form Kaise Bhare? स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

ICG असिस्टेंट कमांडेंट की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। कैंडिडेट को ऑनलाइन फॉर्म भरने की step by step प्रक्रिया यह रही इसे अच्छे पढ़े फिर आवेदन करना शुरू करे।

Step 1: ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

  • ICG की वेबसाइट https://joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं।
  • वहां होमपेज पर “Join ICG as Officers (CGCAT)” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर “Officers (CGCAT‑2027)” विकल्प पर क्लिक करने से Application form ओपन होगा।

Step 2: रजिस्ट्रेशन करें

  • नए रेजिट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, और आधार कार्ड डिटेल्स भरें।
  • OTP वेरिफिकेशन के बाद रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड मिलेगा।

Step 3: लॉगिन और फॉर्म भरें

  • लॉगिन पेज पर रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • अपने योग्यता अनुसार पद (GD/Technical) चुनें। 
  • अब शैक्षणिक और अन्य जानकारी ठीक से भरें।

Step 4: डॉक्यूमेंट अपलोड करें

  • सभी जानकारी भरने के जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज फोटो (20-50 KB), हस्ताक्षर (10-20 KB), और 10वीं/12वीं/डिग्री मार्कशीट को अपलोड करें।

Step 5: फीस जमा करें

  • सभी जानकारी और डॉक्यूमेंट अपलोड के बाद फॉर्म की फीस का भुगतान करे।
  • फीस जमा होने के बाद पेमेंट की रिसीप्ट संभाल कर रखे।

Step 6: फॉर्म सबमिट करें

  • सभी डिटेल्स को एक बार अच्छे से चेक करें और “Final Submit” पर क्लिक करें।
  • फॉर्म जमा होने के बाद फॉर्म की PDF डाउनलोड कर प्रिंट निकाल कर अपने पास रखे।

इस आसान प्रक्रिया से अपने असिस्टेंट कमांडेंट के फॉर्म को भर सकते हो।

ICG Assistant Commandant Bharti 2025 Notification PDF और Application form Link

ICG Assistant Commandant 2025 Notification PDFडाउनलोड करें
ICG Assistant Commandant 2025 Apply Online LinkApply Now
WhatsApp Group (सरकारी नौकरी अपडेट्स)Join Now

ICG Assistant Commandant 2025 में कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

21-25 वर्ष की आयु वाले पुरुष उम्मीदवार, जिनके पास ग्रेजुएशन डिग्री और 12वीं में फिजिक्स-मैथ्स हो, आवेदन कर सकते हैं। टेक्निकल ब्रांच के लिए इंजीनियरिंग डिग्री जरूरी है।

ICG Assistant Commandant की सैलरी और सुविधाएं क्या हैं?

असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर सैलरी ₹56,100/- प्रति माह है, और सुविधाएं HRA, DA, मेडिकल, और मुफ्त आवास शामिल हैं।

ICG Assistant Commandant का चयन प्रक्रिया क्या होंगी?

चयन प्रक्रिया में CGCAT, PSB, FSB, मेडिकल टेस्ट, और इंडक्शन शामिल हैं। सभी चरणों को पास करना अनिवार्य है।

Leave a Comment