DRDO CEPTAM 10 Sr. Technical Assistant-B, Technician-A Vacancy 2022

DRDO CEPTAM Sr Technical Assistant-B, Technician-A Vacancy 2022. DRDO CEPTAM STA-B, Tech-A Eligibility Criteria, Education, Exam Admit card, final merit list. डीआरडीओ CEPTAM STA-B, Tech-A शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा, एडमिट कार्ड, फाइनल मेरिट लिस्ट www.drdo.gov.in

डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने Center for Personnel Talent Management (CEPTAM)  के तहत वेकैंसी का सरकारी नॉकरी का नोटिफिकेशन को जारी किया है. DRDO CEPTAM/ DTRC Entry Test Notification मुताबिक टेक्निकल अस्सिटेंट और तकनीशियन-बी पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी

DRDO CEPTAM 10 Sr. Technical Assistant-B, Technician-A Vacancy 2022


भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने बम्पर पदों पर वेकैंसी जाहिर की है। DRDO CEPTAM Technical Assitant-B, Technician-A पदों के आवेदन जल्द ही DRDO की ऑफिसियल वेबसाइट www.drdo.gov.in से अवेदम प्रक्रिया शुरू होगी।

यह भी पढ़े 

DVET Maharashtra ITI Craft Instructor Vacancy 2022 

SSC Sub Inspector Exam Pattern, Syllabus, Exam Dates, Admit card, Answer Key

जो कोई भी ईच्छुक कैंडिडेट (DRDO CEPTAM 10 वेकैंसी 2022) आवेदन फॉर्म भरना चाहते, उन्हें ऑनलाइन DRDO की साइट्स से अपना फॉर्म को भरना होगा। शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, सिलेक्शन प्रोसेस और परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े।

Table of Contents (toc)

DRDO CEPTAM 10 Sr. Technical Assistant-B, Technician-A Notification 2022 Out Now

DRDO द्वारा एंट्री टेस्ट CEPTAM/DTRC नोटिफिकेशन के तहत टेक्निकल अस्सिटेंट और तकनीशियन की रिक्तियों भर्ती प्रक्रिया जारी हुई है।

  • विभाग- DRDO
  • नॉकरी स्थान- इंडिया
  • आवेदन स्वरूप- ऑनलाइन
  • नोटिफिकेशन क्र- CEPTAM/DRTC

इस नोटिफिकेशन में 1500 से भी ज्यादा रिक्तियां जारी हुई है। टेक्निकल अस्सिटेंट और तकनीशियन पदों के आवेदन फॉर्म इन तारीखो से शुरु होंगे।

Important Date of DRDO Technical Assistant-B, Technician-B Form 

DRDO CEPTAM 10 Notification Release date – 23 अगस्त 2022
Online form start date – 03 सितंबर 2022 
Last date of application form – 23 सितंबर 2022 
Drdo ceptam tier-1 exam date – notified soon

जिन भी उमीदवारों को नोटिफिकेशन और आवेदन से जुड़ी जानकारी के संदर्भ में अन्य जानकारी चाहिए है, तो वह आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ सकते है।

DRDO CEPTAM 10 Recruitment 2022 in Hindi

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने सेंटर फ़ॉर पर्सनेल टैलेंट मैनजेमेंट एंट्री टेस्ट के अंतर्गत रिक्तियां हुई है। जिन रिक्तियों के लिए उमीदवारों को अपना आवेदन पत्र को भरना होगा।

सीनियर टेक्निकल अस्सिटेंट-B: 1075 पद
तकनीशियन-A: 826 पद

Total- 1901 वेकैंसी

DRDO CEPTAM 10 वेकैंसी से संबंधित अन्य कोई जानकारी हेतु आप आधिकारिक घोषणापत्र को देख सकते है।

DRDO Sr Technical Assistant-B, Technician-A Eligibility Criteria 2022 in Hindi

भारतीय रक्षा अनुसंधान विकास संस्थान में आवेदनकर्ता की Nationality भारतीय होनी चाहिये. अभ्यर्थियों को पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा के साथ कैंडिडेट्स मेडिकल फ़िटनेस में उनका मेन्टल और फिजिकल स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए।


जो कैंडिडेट पहले किसी सेंट्रल या स्टेट गवर्मेंट डिपार्टमेंट में  कार्य कर चुके है, और वह इस DRDO Jobs के आवेदन करना चाहते है, तो उनके पास NOC (नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) होना चाहिए।

DRDO CEPTAM 10 Sr. Technical Assistant-B, Technician-A Educational Qualification in Hindi

रक्षा अनुसंधान संस्थान के द्वारा जारी रिक्तियों के लिए उमीदवारों की शैक्षणिक योग्यता (Education) पदों के अनुसार है।

DRDO Technical Assitant-B education– इन पदों पे आवेदन करने वाले उमीदवारों को सेंट्रल बोर्ड या स्टेट टेक्निकल बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.SC डिग्री या इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

जिन उमीदवारों के पास automobile/ chemical/ agricultural/ electrical & electronic/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड टेलेकम्युनिकेशन/ इंस्ट्रूमेंट्स/ लाइब्रेरी साइंस/ मैकेनिकल/ कंप्यूटर साइंस/ सिविल इन किसी भी स्ट्रीम में डिग्री या डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए।

DRDO Technician – A Post Education – इन तकनीशियन पदों पे आवेदनकर्ता का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से 2 वर्ष का ITI सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

उमीदवारों के पास Electrician/ Electronic/ Fitter/ Draughtsman (Mechanical)/ COPA/ CNC ऑपरेटर/ बुक बाइंडर/कारपेंटर/ ग्राइंडर/ मसिनिस्ट/ वेल्डर/ Turner/ RFM/ पेंटर/ फोटोग्राफी/ मोटर मैकेनिक व्हीकल/ DTP ऑपरेटर ये कोई भी ट्रेड्स का ITI सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

उमीदवारों को DRDO CEPTAM शैक्षणिक योग्यता संबंधित और अधिक जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में पढ़ने को मिल जाएंगी।

DRDO CEPTAM Sr. Technical Assitant-B, Technician-A Age limit 2022 in Hindi

DRDO के टेक्निकल अस्सिटेंट और तकनीशियन पदों पर आवेदन करने वाले उमीदवारों की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष होनी अनिवार्य है। लेकिन जो कैंडिडेट पिछड़ा वर्ग और जाति से आते है, उन्हें इस सरकारी नॉकरी आयुसीमा की पात्रता में अतिरिक छूट मिली है.  इसकी जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में मिल जाएंगी।

DRDO CEPTAM Recruitment Pay Scale 2022 Salary in Hindi

रक्षा अनुसंधान विकास संस्थान की CEPTAM अंतर्गत जारी सीनियर टेक्निकल अस्सिटेंट और तकनीशियन पदाधिकारियों को DRDO के वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा।

Sr टेक्निकल अस्सिटेंट-B सैलरी – इन पदों पे उमीदवारों को इंडियन रूल्स के तहत Pay Level-6 के नुसार Rs.35,000/- Rs. 112400/- तक वेतनमान के साथ दूसरे अन्य सरकारी बेनिफिट्स और भत्ता दिया जाएगा।

तकनीशियन-A सैलरी इन पदों पे उमीदवारों को वेतन आयोग के निर्देशानुसार Pay level-2 के तहत Rs.19900/- से Rs. 63200/– सैलरी 7वा वेतनआयोग अनुसार दिया जाएगा।

DRDO CEPTAM Online Application form 2022 Fees in Hindi

जिन ईच्छुक उमीदवारों को DRDO CEPTAM वेकैंसी 2022 में आवेदन करना चाहते है, उन्हें इस फॉर्म की आवेदन शुल्क जमा करना होगा। यह आवेदन जमा करने के बाद रिफंड नही दिया जाएगा।

  • General/OBC- ₹100/-
  • SC/ST/Woman/PWD/EsM- ₹0/-

उमीदवारों को अपने आवेदन शुल्क को ऑनलाइन नेटबैंकिंग डेबिट और क्रेडिट कार्ड के अलावा UPi के माध्यम से जमा करना होगा।

DRDO CEPTAM CBT, Trade Test Exam Centre list

कैंडिडेट्स को DRDO CEPTAM एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय उन्हें CBT-I एग्जाम की सिटी यानी अपना परीक्षा केंद्र चुनने का मौका मिलता है। कैंडिडेट्स अपने राज्यो के परीक्षा केंद्र को चुन सकते है। DRDO सभी राज्यो के परीक्षा केंद्रों को मिलाकर कुल 39 परीक्षा केन्दों पर अपनी परीक्षा का आयोजन कराएगा।

उमीदवारों को अपने राज्यो के परीक्षा केंद्र की विस्तारपूर्वक जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दी हुई है।

DRDO CEPTAM Sr, Technical Assitant-B (STA-B), Technician-A Admit Card Download date

उमीदवारों को DRDO Cbt-I exam admit card उनके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पे परीक्षा के 15 से 20 दिनों के भीतर प्राप्त हो जाएंगे. वह से कैंडिडेट्स अपने अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है। कैंडिडेट सीधे DRDO की वेबसाइट पे लॉगिन करके भी अपने परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकती है।

DRDO CEPTAM Recruitment Selection Process 2022 in Hindi

उमीदवारों का DRDO के Sr टेक्निकल अस्सिटेंट-B और तकनीशियन-A पदों पे चयन CBT (कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव टेस्ट), ट्रेड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में उमीदवारों द्वारा दिये परफॉर्मेंस के आधार पर उनका प्रत्याशी रूप से चयन किया जाएगा। इसकी अधिक जानकारी आधिकरिक अधिसूचना में देखने को मिलती है।

How to Apply DRDO CEPTAM Vacancies 2022

  1. कैंडिडेट्स को इस आर्टिकल और DRDO CEPTAM advertisment को ध्यानपूर्वक पढ़ना है, फिर अपने योग्यता अनुसार पद के लिए आवेदन करना है।
  2. जिस तरह से DRDO Advertisement में बताया गया है, उस तरह से आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना है, ऐसे नही करने पर उनके फॉर्म को रिजेक्ट भी किया जा सकता है।
  3. उमीदवारों को DRDO वेबसाइट www.drdo.gov.in से “DRDO Career” के पेज पर आपको “DRDO CEPTAM Recruitment” फॉर्म का लिंक मिल जाएगा।
  4. अब “Registration form” ओपन होगा इस फॉर्म में कैंडिडेट अपना Name, Address, Gender, Mobile No, ईमेल आईडी, व्यक्तिगत जानकारी को भर दे।
  5. आपको फिर निचे कैप्चा कोड दिखाई देगा इस कोड को दिए बॉक्स में भरकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट करें।
  6. आवेदन फॉर्म सब्मिट करने के बाद कैंडिडेट के मोबाइल और ईमेल आईडी Application No और Password प्राप्त होगा।
  7. अब कैंडिडेट्स को Application No और Password से DRDO की वेबसाइट में लॉगिन करे।
  8. लॉगिन करने के बाद कैंडिडेट को अपनी शैक्षणिक जानकारी (Marks, Certiticate, Qulification) इन सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे।
  9. अब कैंडिडेट्स को अपना पासपोर्ट साइज फ़ोटो और सिग्नेचर Images को नोटिफिकेशन में दिए (Format-JPG/JEPG) और (Size- 20kb-50kb) में अपलोड करना होगा।
  10. अगले पेज पर कैंडिडेट्स को अपने Qulficational Certificate, Marksheet और Caste certificate को उपलोअ करना होगा।
  11. यह सभी जानकारी और डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद कैंडिडेट को इस फॉर्म का शुल्क को ऑनलाइन जमा करना होगा।
  12. फीस का जमा करने के बाद निचे दिए फाइनल सबमिट बटन क्लिक करके इस फॉर्म को PDF फॉरमेट में अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Save कर लीजिए।
उमीदवारों को इस आवेदन फॉर्म को भरते वक़्त कोई भी समस्या हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताए।

DRDO STA-B, TECH-A Registration Form, Notification Links


Official Notification 👉 Download Now

Application Form 👉 Registration | Login

DRDO Website 👉 Visit Now

Join Whatsapp Group 👉 Join Group 

यह भी पढ़े 

DVET Maharashtra ITI Craft Instructor Vacancy 2022 

SSC Sub Inspector Exam Pattern, Syllabus, Exam Dates, Admit card, Answer Key

Conclusion: उमीदवारों को DRDO वेकैंसी 2022 के पदों से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु, सैलरी, परीक्षा, एडमिट कार्ड की जानकारी अच्छी लगी होगी। इस DRDO CEPTAM 10 Advertisement संबंधित उमीदवारों के मन मे कोई प्रश्न या समस्या हो, तो हमे Comment के जरिये बता सकते है। 

Leave a Comment