Indian Airforce Agniveer Vacancies 2022 Hindi | भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती 2022

 Indian airforce agniveer vacancies 2022. Indian airforce agniveer exam pattern, syllabus. Indian airforce agniveer exam admit card. इंडियन एयरफोर्स अग्मिवीर वेकैंसी 2022. इंडियन एयरफोर्स अग्मिवीर एग्जाम पैटर्न सिलेबस 2022. इंडियन एयरफोर्स अग्मिवीर एग्जाम एडमिट कार्ड.

Indian Airforce Agnipanth Agniveer Recruitment 2022 भारतीय वायुसेना  ने अग्निपंथ स्कीम के तहत Indian Airforce (IAF) Agniveer Bharti 2022 का आधिकारिक आदिसूचना जारी किया है। जिसके लिए ईच्छुक योग्यता वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन इंडियन एयरफोर्स अग्मिवीर की वेबसाइट के जरिये करना होगा।

Indian airforce agniveer vacancies 2022. Indian airforce agniveer exam pattern, syllabus. Indian airforce agniveer exam admit card. इंडियन एयरफोर्स अग्मिवीर वेकैंसी 2022. इंडियन एयरफोर्स अग्मिवीर एग्जाम पैटर्न सिलेबस 2022. इंडियन एयरफोर्स अग्मिवीर एग्जाम एडमिट कार्ड.

इस लेख में अभ्यर्थियों को Indian Airforce (IAF) Agnipanth Agniveer Vacancy 2022 के आवेदन करने हेतु जरूरी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और शारारिक पात्रता और इंडियन एयरफोर्स अग्निपंथ अग्निवीर एग्जाम पैटर्न सिलेबस की भी जानकारी मिल जाएगी।

यह भी पढ़े: Indian Army Agniveer Recruitment 2022 in hindi

रक्षा मंत्रालय द्वारा हाल ही में Agnipanth Agniveer Yojana लागू की गई है। जिसके तहत सरकार अब डिफेंस फोर्सेज Indian Army, Navy और Airforce में 10वी और 12वी पर होने वाले भर्ती तहत डिफेन्स फ़ोर्स में जॉइन होने वाले अभ्यर्थी चार साल सर्विस के बाद 25% अग्मिवीर को रख कर 75% उमीदवारों को रिटायर किया जाएगा।

Table Of Contents (toc)

Indian Airforce (IAF) Agnipanth Agniveer Notification 2022 in Hindi

इंडियन एयरफोर्स द्वारा प्रकाशित अग्निवीर नोटिफिकेशन के मुताबिक 3000+ से भी ज्यादा रिक्तियां जारी हुई है। इन रिक्तियों के लिए उमीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

  • विभाग का नाम: Indian Airforce
  • आवेदन मोड: ऑनलाइन
  • जॉब का स्थान: पूरे भारत
  • नोटिफिकेशन: Agniveer_Vayu

इस अग्निवीर वायु भर्ती में सभी राज्यों एवं केंद्र शासितों ईच्छुक कैंडिडडेट्स आवेदन कर सकते है। इसके लिए उन्हें नोटिफिकेशन में दी हुई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

Important Dates of Indian Airforce Agniveer Vayu Registration Form 2022 Exam Admit Card Dates

भारतीय वायुसेना में निकली अग्निवीर वायु वेकैंसी आवेदन फॉर्म की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Registration) प्रक्रिया  को इन तारीखो के भीतर पूरा करना होगा।

  • IAF Agniveer form Registration Date: 24 जून 2022
  • Last date of IAF Agniveer form: 05 जुलाई 2022
  • IAF Agniveer Admit Card Date: 24 July 22
  • Provisional Select List: 01 – 12 – 2022

ऊपर के लेख में सूचीत की हुई तारीखो के भीतर आवेदनकर्ता को अपने फॉर्म की सम्पूर्ण प्रक्रिया को पूरा करना होगा। अधिक जानकारी आपको भारतीय वायुसेना अग्निवीर ऑफिसियल नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

Indian Airforce Agniveer Vayu Vacancy 2022 in Hindi

भारतीय वायुसेना में रक्षा मंत्रालय द्वारा हाल ही में Agnipanth Yojana Agniveer Bharti का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस नोटिफिकेशन मुताबिक Agniveer Vayu Intake 01/2022 बैच के लिए भर्ती हो रही है, नोटिफिकेशन में  कुल रिक्तियों की संख्या नही बताई है। लेकिन कुछ मीडिया सुत्रो की माने तो यह वेकैंसी 3000+ से भी ज्यादा पदों पर होगी।

  • Agniveer Vayu Intake 01/2022 Batch – 3500 Tentative Vacancy

भारतीय वायुसेना अग्निवीर नोटिफिकेशन की माने तो इसके लिए 10वी 12वी और डिप्लोमा वाले उमीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे।

Indian Airforce Agniveer Vayu Eligibility Criteria 2022 in Hindi

इंडियन एयरफोर्स को अग्निवीर के तौर पर जॉइन होने वाले ईच्छुक उमीदवारों में जरूरी महत्वपूर्ण योग्यता एवं पात्रता होनी चाहिए. तभी वह भारतीय वायुसेना को जॉइन कर पाएंगे। ईच्छुक उमीदवारों चयनित होने हेतु शैक्षणिक योग्यता, शारारिक मापदंड के साथ आयुसीमा के अलावा अन्य कुछ जरूरी पात्रता होती है।

इन सभी पात्रता एव योग्यता के आधार पर ही वह इंडियन एयरफोर्स में चयनित हो पाते है। सभी योग्यता एवं पात्रता की जानकारी आपको आगे मिल जाएंगी।

Indian Airforce Agniveer Vayu Educational Qualification 2022 in Hindi

इंडियन एयरफोर्स को अग्निवीर के पद पर जॉइन करने हेतु निम्न शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट या उसके समान समकक्ष उपाधि होनी जरूरी है। उमीदवारों को 10+2 इंटरमीडिएट Science विषय से हो तो उन्हें Mathmatics, Physics & Chemistry विषय को न्यूनतम 50% अंको से पास होना जरूरी है।

अथवा

उमीदवारों को इन किसी ब्रांच से 3 साल का डिप्लोमा Computer Science /Electrical/Electronic/ Mechanical/Instrumentation Technology/ Information Technology में न्यूनतम 50% अंको के साथ पास होना जरूरी है

अथवा

अभ्यर्थियों को या किसी भी 2 साल के Vocational Course में नॉन वोकेशनल विषय इंग्लिश और फिजिक्स में न्यूनतम 50% अंको से पास होना जरूरी है।

उपरोक्त किसी भी एक शैक्षणिक योग्यता में आने वाले उमीदवार आवेदन करने के योग्यता रखते है। अधिक जानकारी आपको आधिकारिक आदिसूचना में मिल जाएगी।

Indian Airforce Agniveer Physical Criteria  2022 in Hindi

भारतीय वायुसेना अग्मिवीर में शामिल होने वाले उमीदवारों में शैक्षणिक योग्यता के साथ शारारिक योग्यता (Physical Standard) भी जरूरी है।

  • Height: उमीदवारों की हाइट न्यूनतम 152.5 cms होनी चाहिए।

  • Chest
    : अभ्यर्थियों को छाती 5 cm होनी चाहिए।

  • Weight
    : वजन को हाइट और आयु के आधार पर रखा है।

  • Hearing
    : अभ्यर्थियों की सुनने की क्षमता 6 km तक होनी चाहिए।

उमीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूरी देखे वह पर और भी कुछ शारारिक पात्रता दी हुई है। उसे भी ध्यान पूर्वक पढ़े।

Indian Airforce Agnipanth Sceme Agniveer Bharti Age limit 2022 in Hindi

इंडियन एयर फोर्स में अग्मिवीर के पद पर भर्ती होने वाले उमीदवारों की आयुसीमा 17.5 वर्ष से 23 साल तक रखी हुई है। यानी उमीदवारों का जन्म 29/12/1999 से 29/06/2005 के बीच होना जरूरी है। यही उमीदवार आवेदन कर सकते है।

भारतीय वायुसेना की आयुसीमा की पात्रता उनके नियमो एवं दिशानिर्देश के अनुसार रखी हुई है। इस भर्ती में जाति एवं जनजाति वर्गों के उमीदवारों मिलने वाले आरक्षण की अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से मिल जाएगी।

Indian Airforce Agniveer Online Form Application Fees 2022 in Hindi

इंडियन एयरफोर्स के फॉर्म को ऑनलाइन भरने हेतु उमीदवारों आवेदन शुल्क (application fees) का भुगतान करना होगा।

जनरल/OBC/SC/ST सभी जाति एव जनजाति के उमीदवारों को ₹250/- आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस फीस को ऑनलाइन नेटबैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड और UPI के जरिये भरना होगा।

Indian Airforce Agniveer Salary Pay Scale 2022 In Hindi

भारतीय वायुसेना में अग्निवीरो को नॉकरी के वक़्त नए वेतनमान के नियमों अनुसार मासिक वेतन दिया जाएगा यानी अग्निवीरो कि सर्विस सिर्फ चार सालों के लिए होगी, तो यह सैलरी भी चार सालों के लिए अगल चरणों मे है। जो कुछ इस प्रकार होगा।

Agniveer First Year Salary – अग्निवीरो को पहले साल मासिक सैलरी Rs.30,000/- मिलेंगे लेकिन कुछ हिस्सा सेवा निधि पैकेज में जमा होगा तो अग्निवीरो के हाथ मे Rs.21,000/– सैलरी आएगी।

Agniveer Second Year Salary – अग्निवीरो को दूसरे साल सैलरी में बढ़ोतरी करके सैलरी Rs. 33,000/– होगी लेकिन कुछ हिस्सा काटकर अग्निवीरो के हाथ मे Rs.23,100/- सैलरी मिलेंगी।

Agniveer Thrid Year Salary– अग्निवीरो को तीसरे साल सैलरी में बढ़ोतरी करके सैलरी Rs. 36,500/- करके और कुछ हिस्सा काटकर अग्निवीरो के हाथ मे Rs.25,850/– सैलरी मिलेंगी।

Agniveer Fourth Year Salary – अग्निवीरो को चौथे साल सैलरी में बढ़ोतरी करके सैलरी Rs. 40,000/- होगी और कुछ हिस्सा काटकर अग्निवीरो के हाथ मे Rs.28,000/- सैलरी मिलेंगी।

अग्निवीरो की अपनी नॉकरी दौरान सैलरी में काटा हुआ हिस्सा उन्हें अपने रेटिररमेंट के बाद सेवा निधि पैकेज के तौर पर मिलेगा। सैलरी से संबंधित अधिक जानकारी आधिकारिक घोषणा पत्र में मिलेगी।

Indian Airforce Agniveer Seva Nidhi Package 2022 in Hindi

अब हमारे डिफेंस फ़ोर्स में अग्निवीरो के तौर पर सीधी भर्ती की जाएंगी। जिसके तहत उन्हें अन्य कई तरह के बेनिफिट्स मिलेंगे। उन बेनिफिट्स में से अग्निवीरो के लिए सेवा निधि पैकेज भी है।

सरकार अग्निवीरो की महीने की कुछ सैलरी में कुछ प्रतिशत हिस्सा सेवा निधि पैकेज में जमा होगा। और उस हिस्से के समान ही हिस्सा सरकारी भी उस अग्निवीर के सेवा निधि पैकेज में जमा करेंगी।

अग्निवीरो कि पहले साल की कुल सैलरी Rs.30,000/– है, तो उसमें से कुछ प्रतिशत हिस्सा यानी Rs.9,000/- रुपये सेवा निधि पैकेज में जमा होंगे, उसके समान सरकारी भी उस अग्निवीर के सेवा निधि पैकेज में Rs. 9,000/- रुपये जमा करेंगी।

अग्निवीरो सैलरी में सेवा निधि पैकेज के लिए 4 सालों में Rs.5.02 लाख रुपये जमा होंगे। उसकी समान राशि भी सरकारी द्वारा जमा की जाएगी। और अंतम में अग्निवीर चार सालों बाद सेवानिवृत्त होगा उसे कुल मिलाकर Rs.11.71 लाख रुपये सेवा निधि पैकेज के तौर पर मिलेंगे। और खास बात तो यह कि इन पैसे पर उन्हें किसी भी प्रकार का टैक्स देने की जरूरत नही है।

उमीदवारों को इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर सेवा निधि पैकेज के सम्बंध में अधिक जानकारी मिलेगी।

Indian Airforce Agnipanth Scheme Agniveer Benifit in Hindi

रक्षा मंत्रालय की और से अग्निपंथ योजना लागू करने के बाद से पूरे देश मे गर्मी का मौहल बन चुका था। लोग यही पूछ रहे थे कि चार साल बाद अग्निवीर का करेगा।  तब सरकार ने अग्निवीरो के लिए बहुत सारे बेनिफ्ट्स लाये है।

Agniveer 10% Reservation in Other Central or State Force’s: अग्निवीरो को फ़ोर्स से चार साल बाद सेवानिवृत्त होने पर उन्हें हमारी अन्य फ़ोर्स जैसे CAPF, CRPF, CISF, SAB, इंडियन कोस्ट गार्ड के साथ राज्य सरकारों की SRPF फ़ोर्स में इन उमीदवारों को 10% आरक्षण मिलेगा।

Insurance, Death’s and Disability: अग्निवीरो को अगर फ़ोर्स में ड्यूटी के वक़्त कुछ हो जाता है। तो उन्हें Rs.48/- लाख रुपये का जीवन बीमा मिलेगा। या अपंगता या शहीद होने पर उन्हें अन्य कई बेनिफिट्स मिलेंगे।

Leaves: अग्मिवीरो को चार साल की नॉकरी के दौरान साल में 30 दिनों की छुट्टिया दी जाएंगी। और अगर कुछ मेडिकल कंडीशन्स होने पर तो उन्हें मेडिकल स्तिथि के आधार पर छुट्टिया मिलेंगी।

Agniveer Skill Certificate: अग्निवीरो को भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु स्किल सर्टिफिकेट दिया जाएगा। तो वह सर्टिफिकेट उन्हें अपनी अगली जॉब्स के दौरान भी काम मे आएगा।

12th Pass Certificate: अग्निवीरो को चार नॉकरी के बाद उन्हें 12वी पास समकक्ष कक्षा का सर्टिफिकेट मिलेगा। जिसके आधार मिलेगा जिसके आधार पर अग्निवीर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर पाएंगे।

उमीदवारों को अग्निवीर योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं की अधिक जानकारी आपको नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

Required Documents for Indian Airforce Agniveer Bharti 2022

उमीदवारों को भारतीय वायुसेना में फॉम भरने हेतु कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी। वह कोनसे डॉक्यूमेंट है जो ऑनलाइन फॉर्म भरते समय हमें चाहिए।

  1. Aadhar Card.
  2. Passport Size Photo
  3. Domicile Certificate
  4. 10th Marksheet
  5. 12th Science Marksheet/Diploma Certificate/2 Years Vocational Course Certificate
  6. Birth Certificate
  7. Caste Certificate (not compulsory)
  8. Signature Photo

कृपया नोटिफिकेशन को एक बार जरूर देखे आपको और भी जानकारी मिल जाएगी।

Indian Airforce Agniveer Vayu Selection Process 2022

इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीरो के पदों पर उमीदवारों का चयन प्रत्याशी रूप से उनके नियमो एव मापदंडों के आधार होगा। लिखित परीक्षा (written test), शारारिक क्षमता (Physical Fitness Test), मेडिकल टेस्ट (Medical Standard) यह सभी परीक्षाओं उन्हें अच्छे अंक प्राप्त करना होगा। तभी उनका इस सरकारी जॉब्स में सिलेक्शन हो पायेगा।

Indian Airforce Agniveer Exam Admit Card 2022

भारतीय वायुसेना में अग्निवीरो की वेकैंसी में फॉर्म भरने वाले उमीदवारों का चयन IAF के दिशानिर्देश के अनुसार होगा. और इस परीक्षा के लिए उमीदवारों के IAF अग्निवीर एडमिट कार्ड्स उन्हें उनकी Email id पर परीक्षा के 48 – 72 hours में मिल जाएंगे। कैंडिडेट्स अपनी एग्जाम के एडमिट कार्ड को कलर प्रिंट करना होगा।

पहली चरण की ऑनलाइन टेस्ट में से पास होने वाले अभ्यर्थियों को और एक परीक्षा देनी होगी। उस परीक्षा के एडमिट कार्ड उन्हें इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in. से CASB लॉगिन करके मिल जाएंगे।

Indian Airforce Agniveer Exam Pattern 2022 in Hindi

इंडियन एयरफोर्स का अग्निवीर एग्जाम पैटर्न दिया हुआ है। अगर अभ्यर्थियों को परीक्षा का स्वरूप पता हो, तो परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होती है। और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होंगे।

उमीदवारों की परीक्षा दो चरणों Phase-I,II और III मे होगी। इन दोनों चरणों को अच्छे अंक से पास करना होगा।

Phase-I

इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर पहले चरण में Online Test होगी। इस एग्जाम के एडमिट उन्हें उनकी email id पर 48-72 घंटो के भीतर मिल जाएंगे। इन पदों हेतु उमीदवार अपने शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उनकी इस एग्जाम में प्रश्न होंगे।

Science Subject: इस शैक्षणिक योग्यता वाले उमीदवारों की इस ऑनलाइन परीक्षा में 10+2 CBSE बोर्ड के सिलेबस Physics, Maths और केमिस्ट्री के प्रश्न होंगे।

Other Than Science Subject: जो कैंडिडेट्स अन्य विषय से आवेदन फॉम भर रहे है। उनकी ऑनलाइन परीक्षा 45 मिनटों होगी। और इस परीक्षा में बोर्ड और रीजनिंग एंड जनरल अवरेन्स के प्रश्न होंगे।

Science Subjects & Other Than Science Subjects: यह योग्यता वाले उमीदवार की ऑनलाइन परीक्षा 85 मिनटों की होगी। और इस परीक्षा में  10+2 CBSE सिलेबस के फिजिक्स, मैथ्स, केमिस्ट्री और रीजनिंग एंड जनरल अवरेन्स प्रश्न होंगे।

Agniveer Phase-I Exam Marking Pattern

ऑनलाइन टेस्ट में उमीदवारों को सही प्रश्न के उत्तर देने पर 1 अंक प्राप्त होगा।
जो प्रश्न को अभ्यार्थी छोड़ देंगे, उसके लिए उन्हें कोई प्रश्न नही मिलेंगे।
इस परीक्षा में Negative Marking होगी. गलत अंक होने पर प्राप्त अंको में से 0.25 मार्क्स काट लिए जाएंगे।

Phase-I Online Test Exam Result

इस ऑनलाइन परीक्षा में पास होने वाले उमीदवारों को शॉर्टलिस्टेड करके उनकी लिस्ट एग्जाम के 1 महीने के भीतर ऑनलाइन Indian Airforce IAF वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर अपलोड कर दी जाएगी। कैंडिडेट वेबसाइट पर जा कर अपना नाम देख सकते है। इस परीक्षा में पास होने वाले उमीदवार Phase- II लिए चयनित किया जाएगा।

Phase-II Exam 

इस चरण में जिन उमीदवारों ने ऑनलाइन परीक्षा में को पास करने वाले उमीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट देनी होगी। इस परीक्षा में शारारिक क्षमता की परीक्षा होगी।

  • Running: 1.6 दौड़ को को 6 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना होगा।
  • Push ups: 10 Push ups
  • 10 Sit ups
  • 20 Squats

इन सभी पात्रता को दिए हुए वक़्त में पूरा करना होगा। अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से मिल जाएगी।

Phase-III Exam 

इस एग्जाम में उमीदवारों की Medical Test होगी। जिसमें उमीदवारों की शारारिक जांच की जाएगी। इस एग्जाम को MBC मेडिकल बोर्डिंग सेन्टर द्वारा डिज़ाइन किया गया है। उमीदवारों की इस परीक्षा को IAF के मेडिकल स्टैंडर्सस के आधार पर उनके IAF की मेडिकल टीम द्वारा की जाएगी।

How to Fill Up Indian Airforce Agniveer Vayu 01/2022 Batch 2022 Online Form

  1. उमीदवारों को इंडियन एयरफोर्स के अग्निवीर भर्ती में आवेदन करना चाहते है, तो पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़कर फिर अपने योग्यता अनुसार पद के लिए आवेदन करे।
  2. सबसे पहले कैंडिडेट को सभी जानकारी को पढ़ने के बाद आपको इस लेख के निचे की और Registration Form का लिंक मिलेगा। उस लिंक पर उमीदवारों को क्लिक करना होगा।
  3. या कैंडिडेट सीधे Indian Airforce Agniveer वेब साइट @www.agnipathvayu.cdac.in से अपने आवेदन फॉर्म को भर सकते है।
  4. पहले उम्मीदवार को अग्मिवीर की वेबसाइट पर पंजीकरन (Registration) करना होगा. इस फॉम में उमीदवारों अपना Name, Mobile No, Email Id, Date Of Birth यदि डिटेल्स को दर्ज करना होगा। यह सभी जानकारी के बाद उन्हें Mobile और Email पर OTP प्राप्त होगा उस ओटीपी से अपने मोबाइल और ईमेल को verify कर ले।
  5. अब कैंडिडेट नीचे सबमिट का बटन पर क्लिक करके फॉर्म को Successful सबमिट करना होगा। अब कैंडिडेट को अपने मोबाइल पर Registration No और Password रिसीव होगा।
  6. उस ID और Password से उन्हें फिर से वेबसाइट लर आ कर लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद कैंडिडेट अपनी अधूरी जानकारी Education, Marks, Nationality और Aadhar No को सही तरीके दर्ज करे।
  7. कैंडिडेट अब आगे जानकारी दर्ज होने के बाद अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को वेबसाइट पर दिए हुए Format – JPEG JPG और Size – KB में अपलोड करना होगा।
  8. कैंडिडेट की यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब अभ्यार्थी को अपने अवेदम फॉर्म के शुल्क (application fees) का भुगतान करना होगा।
  9. अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दे। यह पर फॉर्म की सम्पूर्ण पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होती है।
  10. अब कैंडिडेट अपने आवेदन फॉर्म को PDF फॉरमेट में save करे या उसकी प्रिंट निकल कर अपने पास रख सकते है।

अभ्यर्थियों को इस भर्ती के आवेदन से जुड़ी कोई भी समस्या या प्रश्न हो, तो हमे Comment करके जरूर बताए।

Important Link of Indian Airforce Agniveer Notification, Application form 2022

Official Notification:   Click here
Admit Card:.                 Download
Exam City:.                    Click here

Application Form:       Apply Now

Official Webeite:          Visit Now


Conclusion: वाचकों यह Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022 की जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपके मन मे कोई प्रश्न हो, या अन्य कोई समस्या तो हमे Comment के जरिये बता सकते है।

Leave a Comment