Indian Coast Guard (ICG) Navik, Yantrik Vacancy 2022 | इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक, यांत्रिक वेकैंसी 2022

 Indian Coast Guard (ICG) Navik, Yantrik Vacancy 2022|इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक, यांत्रिक वेकैंसी 2022 शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, सैलरी, एग्जाम पैटर्न, एग्जाम सिलेबस cut off marks

इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) विभाग ने नाविक और यांत्रिक जैसे रिक्तियों हेतु आधिकारिक नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है. यह Indian Coast Guard के नोटिफिकेशन के मुताबिक 300+ से भी ज्यादा पदों की वेकैंसी निकली है।

Indian Coast Guard (ICG) Navik, Yantrik Vacancy 2022 | इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक, यांत्रिक वेकैंसी 2022


 जो भी कैंडिडेट्स भारतीय तटरक्षक बल में आवेदन करना चाहते है, वह इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट   indiancoastguard.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है।

यह भी सरकारी सरकारी नौकरी देखें

SSC CGL Mahabharti 2022 Notification out

IARI Indian Agricultural Research Institute 10th Pass Recruitment 2022

अभ्यर्थियों को ICG Indian Coast Gaurd Navik & Yantrik Bharti 2022 की सम्पूर्ण जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, एप्लीकेशन फ़ीस, एडमिट कार्ड, सैलरी, सिलेक्शन प्रोसेस के साथ परीक्षा संबंधित जानकारी भी यह पर मिल जाएगी।

कैंडिडेट्स को Latest Sarkari Jobs की जानकारी, न्यूज़ पेपर्स, करंट अफेयर्स, GK PDF, GK नोट्स ट्रिक्स के हमारे Telegram या Whatsapp ग्रुप में जॉइन होना न भूले।

Table of Contents (toc)

Indian Coast Guard (ICG) Navik, Yantrik Vacancy 2022 Notification out Now

इंडियन कोस्ट गॉर्ड (ICG) के प्रकाशित नोटिफिकेशन के मुताबिक यांत्रिक एवं नाविक जनरल ड्यूटी/डोमेस्टिक ब्रांच की 300+ से भी ज्यादा रिक्तिया है। 

  • विभाग का नाम: Indian Coast Guard
  • नोटिफिकेशन नंबर: ICG Navik DB Batch 2022
  • नॉकरी का स्थान: पूरे भारत मे 
  • आवेदन स्वरूप: ऑनलाइन

इस जॉब्स के लिए कोई भी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशो के कैंडिडेट्स यह फॉर्म भर सकते है. इन ICG के ऑनलाइन फॉर्म भरने की महत्वपूर्ण तारीख यह है।
  • Start date: 01 Jan 2022
  • Last date of Form: 14 Jan 2022
  • ICG Navik DB Exam Admit Card: Feb 2022
  • Stage-I Exam date Tentative: March 2022
  • Stage-II Exam date Tentative: May 2022
  • Stage-III Exam date Tentative: Aug/Oct 2022 
कैंडिडेट इन तिथियों में अपनी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा और कैंडिडेट्स को ICG इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक, यांत्रिक नोटिफिकेशन 2022 के सम्बंधित कोई अधिक जानकारी के लिए नीचे इस जॉब्स का ऑफिसियल नोटिफिकेशन मिल जाएगा उसे आप पढ़ सकते है।

Indian Coast Vacancy 2022|भारतीय तटरक्षक बल वेकैंसी 2022 

इंडियन कोस्ट गार्ड के नोटिफिकेशन में प्रकाशित हुई रिक्तियां इस प्रकार की है।
  • Navik (General Duty): 260
  • Navik (Domestic Branch): 35
  • Yatrik (Electronic): 09
  • Yatrik (Electricals): 05
  • Yatrik (Mechanical): 13

Total Post: 322 वेकैंसी

ICG नोटिफिकेशन के मुताबिक इन रिक्तियों में Unreserved, SC/ST/OBC/EWS वर्गो के उमीदवारों के लिए कुछ आरक्षित पद रखे हुए है इसकी जानकारी आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

Indian Coast Guard Navik, Yantrik Recruitment 2022 Eligibility Criteria

इन Indian Coast Guard Online form 2022 भरने के लिए शैक्षणिक, आयुसीमा, शारारिक जैसी योग्यता एवं पात्रता होनी चाहिए. इन योग्यता एवं पात्रता पर ही उमीदवार आवेदन फॉर्म को भर पाएंगे, और उनके चयन होने की क्षमता ज्यादा होगी. उमीदवारों को इन पात्रता की जानकारी आगे मिल जाएगी।

Indian Coast Guard Recruitment 2022 Education Qualification

इंडियन कोस्ट गार्ड में फॉर्म भरने के लिये यह निम्नलिखित शैक्षणिक पात्रता होनी आवश्यक है, और सभी रिक्तियों की शैक्षणिक योग्यता विभिन्न है।

ICG Navik General duty education: उमीदवारों को किसी भी यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से 10+2 में Maths और Physics विषय मे पास होने चाहिए।

ICG Navik Domestic Branch education : किसी भी यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से 10th पास होना चाहिए।

ICG Yantrik Mechanical education : उमीदवारों को किसी भी यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से 10th पास के साथ 3 साल का मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियरिंग होनी चाहिए।

ICG Yantrik Electronicse ducation: कोई भी यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से 10th के साथ Electronics में 3 साल का डिप्लोमा इंजीनियरिंग होनी चाहिए।

ICG Yantrik Electrical education:  किसी भी यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से 10th पास के साथ 3 साल की Electrical Diploma Engineering होनी चाहिए।

यह शैक्षणिक लायकात रखने वाले कैंडिडेट्स ही इंडियन कोस्ट गार्ड के आवेदन फॉर्म भर सकते है. और कैंडिडेट्स को शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहिये तो, वह आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते है।

Indian Coast Guard Navik Yatrik Recruitment 2022 Age limit

इंडियन कोस्ट गार्ड की जॉब्स के फॉर्म भरने के लिये उमीदवारों की आयु (Age) 18 वर्ष से 22 वर्ष यानी अभ्यर्थियों का जन्म 01 Aug 2000 से 31 july 2004 के अन्दर होना चाहिए।

Indian Coast Guard Vacancy 2022 Age Relaxation

जो कैंडिडेट्स जनरल में नही आते हुए अन्य जातिवर्गो में आते है उनके लिए आयुसीमा में छूट दी गई है।

  • SC/ST: अधिक 05 वर्ष छूट
  • OBC: अधिक 03 वर्ष छूट

अभ्यर्थियों को आयुसीमा (age limit) की कोई अन्य जानकारी चाहिए तो, वह इंडियन कोस्ट गार्ड के आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते है।

Indian Coast Guard Online form 2022 Examination fees

कैंडिडेट्स जब भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के एप्लीकेशन फॉर्म भरेंगे तब उन्हें Exam fees का भुगतान करना होगा तो आवेदन शुल्क नोटिफिकेशन अनुसार रखा गया है।
  • General/OBC: Rs. 250/- only
  • SC/ST: Rs. 0/- 
कैंडिडेट्स को एग्जाम फ़ीस ऑनलाइन नेटबैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड UPI के माध्यम से भरना होगा।

Indian Coast Guard Recruitment 2022 Navik, Yatrik Jobs Salary

इंडियन कोस्ट गॉर्ड नाविक और यांत्रिक पदों का वेतनमान ICG के द्वारा निर्धारित नियमों एवं शर्तो अनुसार दिया जाएगा, वेतनमान के अलावा इन्शुरन्स, प्रमोशन भत्ता भी दिया जाएगा।

Navik जनरल ड्यूटी और डोमेस्टिक ब्रांच के रिक्तियों के लिये प्रतिमाह Rs. 21700/- (Basic Pay Level-3) सैलरी दी जाएगी।

Yatrik की रिक्तियों में कैंडिडेट्स को प्रतिमाह Rs. 29200/– (Basic Pay Level-5) सैलरी दी जाएगी।

इसके बाद प्रधान अधिकारी/ प्रधान सहायक इंजीनियर होने पर बेसिक पे लेवल-5 यानी Rs. 47600/- सैलरी के साथ यांत्रिक भत्ता Rs.6200/- भी दिया जाएगा।

कैंडिडेट्स indian coast gaurd salary की और अधिक जानकारी चाहते है तो वह नीचे दिए आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ सकते है।

Indian Coast Guard Recruitment 2022 Exam City 

इंडियन कोस्ट गार्ड की एग्जाम सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित किये जाते है इसलिए कैंडिडेट्स अपने राज्यों या शहरों में एग्जाम दे सकते है। 

कैंडिडेट्स को अपनी एग्जाम सेन्टर या एग्जाम सिटी चुनाव का मौका आवेदन फॉर्म भरते वक़्त मिलता है वह पर कैंडिडेट कोई भी 3 एग्जाम सिटी को चुन सकते है।

जब कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड उनको मिलते है तब उनको अपनी सिलेक्ट की हुई कोई भी एक Exam city मिलती है।

Indian Coast Guard Vacancy 2022 Navik, Yantrik Admit Card 

कैंडिडेट्स को इंडियन कोस्ट गार्ड Stage-I और Stage-II के एडमिट कार्ड उनके मोबाइल नंबर या Email id पर एग्जाम के 15 सब 20 दिनों के भीतर मिल जाएंगे।
कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड की जानकारी हमारे ग्रुप्स में भी मिल जाएगी इसको जरूर जॉइन करले।

Indian Coast Guard Recruitment 2022 Required Documents

कैंडिडेट्स को इंडियन कोस्ट गार्ड के फॉर्म भरते वक़्त या फिर जब एग्जाम होगी तब Document की जरूरत पड़ेगी. यह डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपलोड करना होता है, अपलोडिंग में कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखे कि डाक्यूमेंट्स को नोटिफिकेशन में दी हुई Size KB और JPG/JEPG/PDF में ही अपलोड करें।

  • Passport Size Photo ( हाल ही में निकाला हुआ)
  • Candidate Signature Images
  • Candidate Left Thumb Image
  • Birth Certificate (10वी की मार्कशीट भी चलेगी)
  • Identity Proof (पहचान पत्र आधार कार्ड/पैन कार्ड)
  • 10th मार्कशीट/सर्टिफिकेट
  • 12th Marksheet/certificate
  • Diploma Certificate/Marksheet
  • SC/SC/OBC/EWS Certificate (जिनके पास हो वही दे)
  • Candidate handwriting Deceleration copy
यह जरूरी डाक्यूमेंट्स कैंडिडेट्स को यह फॉर्म भरने और परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के वक़्त जरूर काम आएंगे।

Indian Coast Guard Recruitment 2022 Selection Process of Navik, Yantrik Post

अभ्यर्थियों का सिलेक्शन प्रोसेस इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) के द्वारा निर्धारित नियमों एव शर्तों के अनुसार होगी। इसमे सिलेक्शन प्रक्रिया लिखित परीक्षा (written exam), शारारिक परीक्षा, (Medical & Physical test) और आखिर में Document Verification होगा। 

इन सभी प्रक्रिया में उमीदवारों द्वारा किये गए परफॉर्मेंस के आधार पर उनका प्रत्याशी रूप से सिलेक्शन किया जाएगा। कैंडिडेट्स को और अधिक सिलेक्शन प्रोसेस की जानकारी चाहिए है, तो वे अधिकारिक नोटिफिकेशन को देखे।

Indian Coast Guard Vacancy 2022 Navik Yantrik Exam Pattern

इंडियन कोस्ट गार्ड में आवेदन किये कैंडिडेट्स की परीक्षा होगी, यह परीक्षा 3 चरण Stage-I में लिखित परीक्षा, Stage-II फिजिकल फिटनेस टेस्ट Stage-III Document verification होगी और बाद में Stage-IV में फाइनल मेरिट लिस्ट बाहर आएगी। 

Stage – I Written Exam 

यह एग्जाम ऑनलाइन MCQ टाइप की होगी, इस परीक्षा में 5 चरण (section) रखे गए। उन चरणों (Section) में परीक्षा के विषय अलग अलग होंगे. वह इस प्रकार है।

पदों का नाम परीक्षा का नाम
Navik Domestic Branch Section – I
Navik General duty Section -I & II
Yantrik Electrical Section I & III
Yantrik Electronics Section I & IV
Yantrik Mechanical Section I & V

Section-I

  • इस सेक्शन में Maths – 20/Science – 10/English -15 /GK – 05/Reasoning – 10 विषय के कुल 60 प्रश्न (question) होंगे।
  • यह इस सेक्शन की परीक्षा में Max 60 marks की होगी।
  • इस परीक्षा के लिए समय मर्यादा 45 मिनट निर्धारित की हुई है।

Section-II

  • इस सेक्शन में Maths – 25 और Physics – 25 विषयो के कुल 50 प्रश्न (question) पूछे जाएंगे।
  • इस सेक्शन में परीक्षा का समय 30 मिनिट होगा।
  • सेक्शन-II में Max 50 मार्क्स मिलेंगे।

Section-III 

  • यह सेक्शन -III सिर्फ यांत्रिक इलेक्ट्रिकल पदों के फॉर्म भरने वालो के किये होगा।
  • इस सेक्शन-III में Electrical Engineering के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस सेक्शन-III परीक्षा का समय 30 मिनटो का होगा।
  • इस सेक्शन-III में Max 50 Marks मिलेंगे।

Section-IV

  • यह सेक्शन -IV सिर्फ यांत्रिक इलेक्ट्रॉनिक्स पदों के फॉर्म भरने वालो के किये होगा।
  • इस सेक्शन-IV में Electronics Engineering के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस सेक्शन-IV परीक्षा का समय 30 मिनटो का होगा।
  • इस सेक्शन-IV में Max 50 Marks मिलेंगे।

Section-V

  • यह सेक्शन -V सिर्फ यांत्रिक मैकेनिकल पदों के फॉर्म भरने वालो के किये होगा।
  • इस सेक्शन-V में Mechanical Engineering के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस सेक्शन-V परीक्षा का समय 30 मिनटो का होगा।
  • इस सेक्शन-V में Max 50 Marks मिलेंगे।
यह सभी सेक्शन – I, II, III, IV & V की परीक्षा सभी कैंडिडेट्स के लिए नही होगी, सभी पदों के सेक्शन अलग-अलग होंगे. तो कैंडिडेट्स अपने पदों के एग्जाम सेक्शन अच्छे तरीके देख ले।

Stage – II Physical Fitness Test

Stage – I की ऑनलाइन कॉम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम में कैंडिडेट का परफॉर्मेंस से कुछ कैंडिडेट्स को Stage -II के लिए शॉर्टलिस्टेड किया जाएगा. उन शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स के Stage – II का admit card उनके मोबाइल या Email पर भेजा जाएगा।

अब Stage – II में कैंडिडेट्स की Physical fitness test ली जाएगी. इस Stage – II में उनकी शारारिक क्षमता की परीक्षा होगी. 

  • Running (दौड़): 1.6 Km दौड़ को 7 Min में पूरा करना होगा।
  • Squat Ups: 20 उठक बैठक।
  • Push ups: 10 पुश अप्स लगाने होंगे।

कैंडिडेट्स को यह एग्जाम को पास करना जरूरी होगा, क्यों कि इस फिजिकल फ़िटनेस टेस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स Stage – III में जा पाएंगे।

Stage-III Document Verification

इस Stage – III में कैंडिडेट्स के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जो उन्होंने Registration form भरते वक़्त बताये थे,  जैसे Adhar card, 10th/12th Marksheet, Diploma Marksheet, date of Birth proof, Caste Certificate या अन्य डॉक्यूमेंट की वेरिफकेशन होगी और साथ मे कैंडिडेट्स का पुलिस वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।

यह Stage – III क्लियर होने के बाद कैंडिडेट्स की फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

Indian Coast Guard Navik, Yantrik exam 2022 Passing Marks 

इंडियन कोस्ट गॉर्ड की एग्जाम में कैंडिडेट्स के लिए Min Passing Marks निर्धारित किये गए है. कैंडिडेट्स यह नॉकरी हासिल करने के किये इतने अंक पाना बेहद जरूरी होगा।

यह पासिंग मार्क्स General/OBC/SC/ST और EWS जातिवर्गो के लिए विभिन्न होगा और हर सेक्शन-I, II, III, IV और V में पासिंग अंक भी अलग-अलग होंगे।

Exam Passing Marks
Section-I (Gen/EWS/OBC – 30 Marks)
‎(SC/ST – 27 Marks)
Section-II (Gen/EWS/OBC – 30+20=50 Marks)
‎(SC/ST – 27+17=44 Marks)
Section-III (Gen/EWS/OBC – 30+20=50 Marks)
‎(SC/ST – 27+17=44 Marks)
Section-IV (Gen/EWS/OBC – 30+20=50 Marks)
‎(SC/ST – 27+17=44 Marks)
Section-V (Gen/EWS/OBC – 30+20=50 Marks)
‎(SC/ST – 27+17=44 Marks)

Indian Coast Guard Navik, Yantrik Vacancy 2022 Exam Syllabus 

कैंडिडेट्स को इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक और यांत्रिक की जॉब्स पाने के लिए उन्हें पहले एग्जाम देनी होगी, लेकिन बहुत सारे कैंडिडेट को यह परीक्षा का तैयारी कैसे की जाए यह सवाल रहता है।

इसके लिए हमने नीचे इंडियन कोस्ट गार्ड का सिलेबस बताया है. यह सिलेबस Section-I, II, III, IV & V का अलग-अलग है।
  • Section- I क्लास 10वी का सिलेबस
  • Section – II क्लास 12th मैथ्स & फिजिक्स सिलेबस
  • Section – III डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सिलेबस
  • Section – IV डिप्लोमा इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग सिलेबस
  • Section – V डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग सिलेबस
कैंडिडेट्स को एग्जाम सिलेबस या पैटर्न या पासिंग मार्क्स की अधिक जानकारी चाहते है, तो वह आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

How to Fill up Registration form of Indian Coast Guard Navik & Yantrik Vachan 2022

Step-01) कैंडिडेट्स को पहले सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपने योग्यता अनुसार पद का चयन करके फिर आवेदन करें।

Step-02) ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे आवेदन फॉर्म की लिंक मिल जाएगी या कैंडिडेट्स सीधे इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.joinindiancoastguard.cdac.in के जरिये भी आवेदन कर सकते हों।

Step-03) कैंडिडेट्स पहले पंजीकरण (Registration) करना होगा, इसके लिए पंजीकरण (Registration) फॉर्म में अपना Name, Nationality, Gender, Email id, mobile number को Fill Up भरना होगा।

Step-04) यह सभी जानकारी भरकर कैंडिडेट्स के मोबाइल और Email id पर OTP आएगा उसको पंजीकरण (Registration) फॉर्म में OTP को डालकर नीचे दिए हुई submit बटन पर क्लिक कर दे।

Step-05) अब कैंडिडेट्स को अपना Registration No और Password उनके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर मिल जाएगा।

Step-06) उस Registration no और पासवर्ड के जरिये कैंडिडेट्स फिर से लॉगिन करें।

Step-07) लॉगिन करने के बाद कैंडिडेट्स अपनी अधूरी जानकारी जैसे Education, date of birth, Address, Caste exam city आदि को भरे।

Step-08) अब कैंडिडेट्स जानकारी भरने के बाद अपने डॉक्युमेंट्स जैसे passport size photo, sign photo, 10वी/12वी Marksheet, Date of birth Birth proof, identity proof, caste certificate को वेबसाइट पर दिए हुए फॉरमेट में अपलोड कर दे।

Step-09) कैंडिडेट अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अपनी Registration fees को भर दे।

Step-10) जैसे ही कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क जमा कर देते है तब उन्हें नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना Registration form को कम्पलीट करना है।

Step-11) अब कैंडिडेट्स अपने Application form को PDF फॉरमेट में सेव करले ताकि उन्हें आगे काम आ सके।

कैंडिडेट को ऑनलाइन फॉर्म भरने में कोई समस्या (problem) होती है तो हमे Comment करके जरूर बताएं।

यह भी सरकारी सरकारी नौकरी देखें

SSC CGL Mahabharti 2022 Notification out

IARI Indian Agricultural Research Institute 10th Pass Recruitment 2022

Important Links of Application form

Application form apply now
Official Notification Download Now
Officer Website Click here

हेल्लो दोस्तों आशा करते है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और हम आपको शुभकामनाएं देते है कि आप इस जॉब्स में जरूर Select हो जाये इस जानकारी को अपने friends aur family के साथ share करना न भूलें।

Leave a Comment