[Latest Bank Jobs 2022] Indian Bank Sr Manager Job 2022 | इंडियन बैंक में निकली बड़े पदों पर वेकैंसी

Indian Bank Sr manager job 2022 notification. Indian bank so selection process, syllabus 2022. Indian bank recruitment salary 2022 in hindi.

इंडियन बैंक ने हाल ही में सीनियर मैनेजर और मैनेजर पदों की आधिकारिक नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। इंडियन बैंक ने ईच्छुक योग्यता रखने वाले उमीदवारों से indian bank job रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख से पहले आवेदन करने को कहा गया है।

[Latest Bank Jobs 2022] Indian Bank Sr Manager Job 2022 | इंडियन बैंक में निकली बड़े पदों पर वेकैंसी

जो उमीदवार बैंक में नॉकरी पाबे चाहते है। उनके लिए यह बढ़िया मौका है। indian bank sr manager vacancy 2022 फॉर्म की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, एप्लीकेशन फ़ीस की जानकारी हेतु इस लेख को पूरा पढ़े। ताकि उन्हें आगे कोई समस्या न हो।


सरकारी नॉकरी तैयारी करने वाले उमीदवार हमारे Telegram channel और Whatsapp group को जरूर जॉइन करें ताकि उन्हें डैली करंट अफेयर्स, न्यूज़ पेपर, GK नोट्स, स्टडी मटेरियल यदि की जानकारी प्राप्त हो सकें।

Table of Contents (toc)

Indian Bank Sr Manager, Manager Vacancies 2022 Notification out

इंडियन बैंक द्वारा जारी मैनेजर, सीनियर मैनेजर के नोटिफिकेशन के मुताबिक बैंक ने 300+ से भी ज्यादा रिक्तियां जारी की हुई है।

विभाग का नाम: Indian Bank
नोटिफिकेशन: indian_bank_vacancy_2022
जॉब का स्थान: पूरे भारत मे
आवेदन मोड: ऑनलाइन

इंडियन बैंक वेकैंसी 2022 में सभी राज्यो के उमीदवार अपने आवेदन फॉर्म को भर सकते है। उमीदवारों को अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इंडियन बैंक आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते है।

Indian Bank Sr Manager, Ass. Manager Recruitment 2022 Application form, Admit Card dates

जिन उमीदवारों को इंडियन बैंक की नॉकरी पाना चाहते है। वह अपनी registration process को इन तारीखों से पहले इंडियन बैंक की वेबसाइट के जरिये  पूर्ण करले।

  • Online apply & fees payment dates: 24 मई 2022
  • Last apply & fees payment: 14 जून 2022
  • Admit card dates: notified soon
  • Exam dates: available soon

कैंडिडेट ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देख सकते है।

Indian Bank Sr Manager, Manager Vacancy 2022 | इंडियन बैंक सीनियर मैनेजर वेकैंसी 2022

इंडियन बैंक ने विभिन्न विभागों IT/ Credit/Accounts/ Risk Management/ पोर्टफोलियो मैनेजमेंट/ Sector Specialist NBFC/ Sector Specialist Metal/ Sector Specialist Infrastructure/ डेटा एनालिस्ट/ स्टेटिस्टिक्स/ एकॉनॉमिनिस्ट/ इंडस्ट्रियल डेवलोपमेन्ट ऑफिसर/ Forex INR SPOT/ सिक्योरिटी/ जैसे विभागों में रिक्तियां जारी की है।


Manager: 114
Chief Manager: 4
Senior Manager: 32
Assistant Manager: 162

कुल रिक्तियां: 312 पोस्ट

उमीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिटिकेशन को देख सकते है।

Indian Bank Sr. Manager, Manager Vacancy 2022 Educational Eligibility Criteria

उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से अपने Relevent Discipline से CA, ICWA, Graduate, डिग्री होनी आवश्यक है।

शैक्षणिक योग्यता के साथ उमीदवारों को दी हुई फील्ड में काम का कुछ वर्षों का अनुभव हो जरूरी है। इसकी जानकारी आपको आधिकारिक नोटिटिकेशन में जरूर देखे।

Indian Bank Sr Manager, Manager Recruitment 2022 Age limit Critieria

इंडियन बैंक में आवेदन करने वाले कैंडिडेट आयु सामान्य तौर पर 20 वर्ष से 40 वर्ष तक है। लेकिन उमीदवार किस पदों के लिए आवेदन करता है। उस अनुसार उनकी आयुसीमा तय की जाएगी। इस बात का उमीदवार खास ध्यान रखे।


इंडियन बैंक में जाति एव जनजाति पिछड़ा वर्गों के उमीदवारों को आयुसीमा में कुछ छूट दी गयी है। वह इस प्रकार है।

  • SC/ST: अतिरिक्त 5 वर्ष
  • OBC: अतिरिक्त 3 वर्ष
  • PWD – दिव्यांग व्यक्ति: अतिरिक्त 10 वर्ष
  • Ex-serviceman: अतिरिक्त 5 वर्ष

उमीदवार इंडियन बैंक वेकैंसी 2022 आयुसीमा पात्रता की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक घोषणा पत्र को देख सकते है।

Indian Bank Sr Manager, Manager Job 2022 Appliaction fees

इंडियन बैंक के ऑनलाइन फॉर्म भरते वक़्त उमीदवारों को एप्लीकेशन फ़ीस देनी होगी। वह एप्लीकेशन फीस इस प्रकार है।

  • SC/ST/PWD कैंडिडेट: ₹175/- With GST
  • General/OBC: ₹850/- with GST

अभ्यर्थियों को अपनी एप्लीकेशन फीस को ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड UPI के माध्यमों से भरना होगा।

Indian Bank Recruitment 2022 Sr Manger Salary

इंडियन बैंक सीनियर मैनेजर, चीफ मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर के पदों के लिए Scale-I से लेकर Pay Scale- IV तक सैलरी देंगे। यानी Min ₹36000/- से ₹89000/- तक सैलरी का भुगतान किया जाएगा।

इंडियन बैंक अपने कर्मचारी को सैलरी के साथ अन्य रोजगार भत्ता, सुविधा उपलब्ध करवाएंगे। इसकी जानकारी भी आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

Indian Bank Sr Manager, Chief Manager & Manager Recruitment Selection Process 2022

इंडियन बैंक की सीनियर मैनेजर, मैनेजर के पदों में उमीदवारों का चयन OMR exam test और interview के आधार पर उनका प्रत्याशी रूप से उनके मापदंडों के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा। उमीदवारों को Selection Process संबंधित जानकारी के लिये ऑफिसियल आधिकारिक अधिसूचना को जरूर देखे।

Indian Bank Sr. Manager, Manager Exam 2022 Center List

इंडियन बैंक के मैनेजर सिनियर मैनेजर पदों के चयन के लिए उमीदवारों की एग्जाम उनके द्वारा प्रमाणित एग्जाम सेंटरों ही ली जाएगी। इंडियन बैंक के एग्जाम सेंटर सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के शहरों में हैं। इस लिए कैंडिडेट अपने राज्यो के एग्जाम में अपनी एग्जाम दे सकते है।

अभ्यर्थियों को indian bank exam center list देखने के लिए इंडियन बैंक के आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर देखे।

How to Registration for Indian Bank Sr Manager, Manager Vacancy 2022 @indianbank.in

Step.01 इंडियन बैंक में आवेदन करने हेतु कैंडिडेट को sarkari noukari से जुड़ी सभी जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ना होगा। और फिर अपने योग्यता अनुसार पद का चयन करके उस पद के लिए आवेदन फॉर्म भरे।

Step.02 कैंडिडेट्स इंडियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट www.indianbank.in के जरिये उमीदवार अपनी online form registration प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

Step.03 उन्हें indian bank career पर जा कर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Step.04 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में उमीदवारों को अपनी पर्सनल जानकारी नाम, पत्ता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जेंडर आदि जानकारी को अच्छे तरह से भरे।

Step.05 यह जानकारी फॉर्म में भरने के बाद कैंडिडेट उस फॉर्म को सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके उस फॉर्म को सबमिट करें।

Step.06 अभ्यर्थियों को फॉर्म सबमिट के बाद अपने रजिस्ट्रेशन करते वक़्त दिए मोबाइल नंबर या email id पर उन्हें अपना registration no प्राप्त होगा।

Step.07 कैंडिडेट्स उस रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिये इंडियन बैंक की साइट्स पर लॉगिन करके अपनी आवेदन की बाकी प्रक्रिया को पूरा करे।

Step.08 अभ्यर्थियों को अब अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी को फॉर्म में दर्ज करना होगा।

Step.09 अभ्यर्थी सभी जानकारी को फॉर्म में दर्ज करने के बाद उन्हें अपने जरूरी डॉक्यूमेंट पर्सनल, शैक्षणिक, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, सिग्नचर किया हुआ फ़ोटो को वेबसाइट पर अपलोड कर दे।

Step.10 उमीदवार इस बात का खास ध्यान रखे कि जो डॉक्यूमेंट आप वेबसाइट बपर अपलोड कर रहे हो वह नोटिफिकेशन में दिए (Size – KB) और (format -jpg, jpeg, pdf) में होना चाहिए।

Step.11 उमीदवारों को अपनी Application form fees को ऑनलाइन भरना होगा।

Step.12 जैसे ही कैंडिडेट्स अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करते है। यह पर उमीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होती है।

Step.13 अब उमीदवार अपने Application form को PDF फॉरमेट में अपने मोबाइल या लैपटॉप save कर लीजिए।

Apply Online Indian Bank Sr Manager Recruitment 2022 Application form link

उमीदवारों को इसमें ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म, ऑफिसियल नोटिफिकेशन और इंडियन बैंक की आधिकारिक साइट की लिंक मिल जाएगी।


Application Form – Click here 

Official Notification – Download Now

Official Website – Click here to visit

Conclusion: उमीदवारों को इस लेख में प्रस्तुत इंडियन बैंक Sr मैनेजर जॉब 2022 से संबंधित कोई भी समस्या हो। या उमीदवारों को Online form भरने में कोई दिक्कत हो। तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताई। ताकि हम जल्द से जल्द उत्तर दे सके।

Leave a Comment