SSC MTS, Havaldar Recruitment 2022 | SSC MTS हवलदार जॉब्स 2022 10वी पास वालो नॉकरी पाने का शानदार मौका

 SSC MTS Havaldar 2022 Recruitment Notification in Hindi, SSC 10th Pass Bharti, SSC MTS Havaldar Age limit, salary, application fees, SSC Mts havaldar exam pattern & syllabus in Hindi.

SSC स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने हाल ही में MTS मल्टीटास्किंग स्टाफ नॉन टेक्निकल और Havaldar पदों का आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन जारी किया है। SSC MTS & Havaldar Notification 2022 Hindi के मुताबिक एसएससी ने विभिन्न सरकारी डिपार्टमेंट, मिनिस्ट्री, Constitutional Bodies, Statutory Bodies, Tribunals में  Group-C Non Gazetted रिक्तियां जारी की है।

एसएससी MTS, हवलदार वेकैंसी 2022 में जारी हुए पदों का ऑनलाइन आवेदन मार्च से शुरू हो जाएंगे। ईच्छुक योग्यता वाल कैंडिडेट जल्द से अपना आवेदन फॉर्म SSC official website https://ssc.nic.in. से भर सकते है। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उमीदवारों के लिए यह अच्छी खबर है। वह यह मौका न जाने दे।


Staff Selection Commission द्वारा जारी मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के फॉर्म भरने वाले उमीदवारों की eligibility criteria आपको एसएससी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

Table of contents (toc)

SSC MTS, Havaldar Recruitment 2022 Notification in Hindi

एसएससी द्वारा प्रकाशित MTS, हवलदार के नोटिफिकेशन में 3000+ से भी ज्यादा रिक्तियां बाहर निकली है।

  • विभाग का नाम: SSC
  • नोटिफिकेशन No: SSC_CBIC&CBN_Notification
  • आवेदन प्रक्रिया: Online
  • जॉब की जगह: All India

एसएससी के ऑनलाइन फॉर्म ने की प्रक्रिया इन तारीखों से शुरू होंगी।

  •  Online form dates: 22 मार्च 2022
  • Last dates of ssc mts & havaldar form: 30 April 2022
  • Fees भरने की लास्ट date: 02 मई 2022
  • ऑफलाइन चालान बनाने की आखरी तारीख: 03 May 2022
  • ऑफलाइन चालान से फीस भरने की आखरी तारीख: 04 May 2022 
  • Application Changes & Correction Dates: 05 May – 09 May 2022
  • SSC MTS & Havaldar Paper-I CBT Admit Card dates: June 2022
  • SSC MTS & Havaldar Paper-I CBT Exam date: July 2022
  • SSC MTS & Havaldar Paper-II (Descriptive) dates: Notified Soon

कैंडिडेट को ऊपर दी गयी तारीखों से पहले अपने ऑनलाइन फॉर्म की प्रक्रिया को पूरा करना है। कैंडिडेट चाहे तो अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को भी पढ़ सकते है।

SSC MTS, Havaldar Vacancy2022 Sarkari Noukari Bharti out

  • MTS- Multi Tasking Staff
  • Havaldar


Total Vacancy:- 3606

कैंडिडेट को और भी जानकारी चाहिए तो वह आधिकारिक अधिसूचना को देखे।

SSC MTS, Havaldar Recruitment Eligibility Criteria in Hindi

एसएससी उमीदवारों के फ्रॉम का स्वीकार उनके द्वारा जारी किए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुरूप ही फॉर्म का स्वीकार करेगी। अगर उनके द्वारा निर्धारित चयन पात्रता कोई उमीदवार नही आता है, वह उमीदवार आवेदन नही कर पाएंगे। इन Eligibility Criteria में शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा आती है।

SSC MTS, Havaldar Vacancy 2022 Educational & Physical Criteria in Hindi


SSC CBIC & CBN Notification
के पदों के लिये उमीदवारों की शैक्षणिक योग्यता यह होनी चाहिए|  उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से 10th Matriculation या उसके समान उपाधि होनी चाहिए।

अभ्यर्थियों को अन्य जानकारी चाहिए तो वह सरकारी जॉब्स के नोटिफिकेशन को देख सकते है।

Physical Qulification

यह पात्रता सिर्फ हवलदार के पदों के लिए आवेदन करने वाले उमीदवारों को ही लागू पड़ेगी। MTS के कैंडिड्स को यह पात्रता लागू नही है, इस बात का ख़ास ध्यान रखे। इस पात्रता में पुरुष एवं महिलाओं की पात्रता विभिन्न है।

Male Physical Standards


Height
: 157. 5 Cms तक लंबाई होनी चाहिए।

Chest
: 76 cms छाती होनी चाहिए।

Weight
: यह पात्रता पुरुषों को लागू पड़ती है।

Female Candidate Physical Standards


Height
: 152 Cms तक लंबाई होनी चाहिए।

Weight
: 48kg वजन होना जरूरी है।

Chest
: यह पात्रता महिला कैंडिडेट को लागू नही होती है।

SSC MTS,  Havaldar Recruitment Age limit in Hindi

एसएससी में आवेदन फॉर्म भरने वाले उमीदवारों की आयुसीमा डिपार्टमेंट के अनुसार विभिन्न है।

CBN के रेवेन्यू डिपार्टमेंट में फॉर्म भरने वाले उमीदवारों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए। उनका जन्म 02-01-1997 से 01-01-2004 बीच होना चाहिए।

CBIC के रेवेन्यू डिपार्टमेंट में MTS एवं Havaldar के फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट की आयु 18 वर्ष 27 वर्ष होनी चाहिए। यानी उन कैंडिडेट का जन्म 02-01-1995 से 01- 01-2004 के भीतर होना जरूरी है।

जो कैंडिडेट अन्य जटिवर्गो से आते है, उनके लिए इस सरकारी जॉब्स में आयुसीमा में छूट मिली है।

  • OBC: 03 वर्ष की अधिक छूट
  • SC/ST: 05 वर्ष की अधिक छूट
  • Pwd Unreserved: 10 वर्ष की अधिक छूट
  • Pwd OBC: 13वर्ष की अधिक छूट
  • Pwd SC/ST: 15 वर्ष की अधिक छूट
  • Ex-serviceman: 03 वर्ष की अधिक छूट

जिन कैंडिडेट को और भी जानकारी चाहिए वह Official Notification को देख सकते है।

SSC MTS, Havaldar Appliation form 2022 Online Application fees

एसएससी के फॉर्म भरने वाले आवेदकों फॉर्म की प्रक्रिया के वक़्त उन्हें application fees भरनी होगी।

General:- Rs.100/-
SC/ST/Woman/Pwd/ Ex-serviceman:- Rs 0/

कैंडिडेट्स को अपनी Fees को ऑनलाइन भीम UPI, नेटबैंकिंग, Debit, Credit कार्ड के जरिये 02 May 2022 तक भुगतान करना होगा।

जिन कैंडिडेट को ऑनलाइन फ़ीस भरने में दिक्कत होती है। वह कैंडिडेट ऑफलाइन किसी भी SBI Branches से चालान Generate करने के बाद अपनी फ़ीस भर सकते है।

कैंडिडेट्स फ़ीस से जुड़ी अन्य कोई जानकारी हेतु आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते है।

SSC Multitasking Staff, Havaldar Job 2022 Salary in Hindi

कैंडिडेट को Pay level-1 यानी 7th Pay आयोग के अनुसार उन्हें प्रति माह सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट को सैलरी SSC कमीशन के नियमों एवं मापदंडों के अनुसार दिया जाएगा।

Required Document for Ssc Mts Havaldar form registration

एसएससी MTS & हवलदार के फॉर्म भरने हेतु अभ्यर्थियों को इन महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।

उमीदवारों को अपनी Date of Birth हो ऐसा कोई भी एक Identify Card होना आवश्यक है।

  1. 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  2. आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट
  3. Educational Certificate
  4. 10th Marksheet
  5. जाती (Caste) प्रमाणपत्र
  6. NOC नॉन क्रिमिनल सर्टिफिकेट
  7. सिग्नेचर की फ़ोटो

यह सभी डॉक्यूमेंट अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते वक़्त और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के वक़्त लगेगा।
इन डॉक्यूमेंट को कैंडिडेट्स Scan करके नोटिफिकेशन में दी गयी Size (Kb) और Format (JPG/JPEG/PDF) होनी चाहिए।

SSC Multitasking Staff, Havaldar Recruitment 2022 Selection Process in Hindi

कैंडिडेट का SSC Multitasking Staff, Havaldar पदों में चयन एसएससी द्वारा निर्धारित किये गए मापदंडों के आधार पर होगा।

SSC के पदों हेतु अभ्यर्थियों का Paper-I CBT Test, और Paper-II लिखित परीक्षा में दिए परफॉर्मेंस के आधार पर उनका चयन होगा।

जो कैंडिडेट Havaldar के पदों के लिए आवेदन करने वाले है। उनको फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT), फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PET) देनी होगी।

उमीदवारों को अधिक जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

SSC Multitasking, Havaldar Vacancy 2022 Exam Pattern in Hindi

SSC MTS HAVALDAR Exam Pattern से उमीदवारों को एसएससी की एग्जाम की तैयारी करने में आसानी होगी। उमीदवारों की एसएससी MTS हवलदार की परीक्षा दो चरणों मे होगी। पहले चरण (1st Round) में ऑब्जेक्टिव परीक्षा (written test) और दूसरे चरण (2st round) में लिखित परीक्षा (Descriptive Paper) होगी।

SSC हवलदार पदों के लिए आवेदन करने वाले उमीदवारों को शारारिक दक्षता परीक्षा, शारारिक क्षमता परीक्षा भी देनी जरूरी है।

SSC MTS, Havaldar Paper-I CBT Exam Pattern

पेपर-I कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट OMR ऑब्जेक्टिव यानी MCQ परीक्षा होगी। यह परीक्षा 4 sections  II, III & IV. में होगी। इस SSC Paper-I हिंदी या इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगा। इस Paper-I के लिए उमीदवारों को 90 मिनिट दिए जाएंगे।

Paper-I ऑब्जेक्टिव टेस्ट में Negative Marking होगी। इस बात का कैंडिड्स खास ध्यान रखे। यानी परीक्षा में अभ्यर्थियों को मिले अंको Marks में से 0.25 मार्क्स गलत जवाब देने पर काट लिए जाएंगे।

एसएससी mts हवलदार cbt परीक्षा होने के बाद MTS, Havaldar Paper-I CBT Cut of marks और पास हुए उमीदवारों की Merit list आपको एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगी।

पेपर-I CBT परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट को शॉर्टलिस्टेड करके Paper-II के लिए बुलाया जाएगा।

SSC MTS, Havaldar Paper-II (Descriptive) exam pattern

जिन उमीदवारों को पेपर-I से शॉर्टलिस्टेड करके पेपर-II केलिए बुलाया गया है। उन कैंडिड्स की यह परीक्षा लिखित परीक्षा होगी।

कैंडिड्स को इस पेपर में (Essay) निबंध और (Letter) पत्रलेखन को Answersheet में लिखना होगा। यह परीक्षा English और Hindi के साथ हमारे संविधान में दी हुई अन्य भाषाओं में भी लिख सकते है।

इस पेपर-II लिखित परीक्षा का समय 45 मिनटों का होगा। ये पेपर-II में पत्रलेखन (Letter) 25 मार्क्स और निबंध (Eassy) 25 मार्क्स यानी पूरा पेपर 50 अंको का होगा।

जिन कैंडिड्स ने HAVALDAR के पदों का फॉर्म भरा होगा। उनको फिजिकल Test भी देनी पड़ेगी।

SSC MTS, Havaldar Recruitment Exam Syllabus in Hindi

SSC की परीक्षा का स्वरूप के साथ परीक्षा में किन टॉपिक्स पर सवाल आएंगे।वह पता होने पर कैंडिडेट आसानी से पेपर की तैयारी कर पाते है। SSC Syllabus में विभिन्न टॉपिक्स है।

Paper-I CBT Exam Syllabus

इस पेपर-I परीक्षा में 4 sections होंगे। जिनमे 1. General English, 2. General Intelligence and Reasoning, 03. Numerical Aptitude और 04. में General awareness है। इन सभी टॉपिक्स का सिलेबस Class 10th यानी एवरेज लेवल का होगा।

1. General English के सेक्शन में vocabulary, grammar, sentence structure, synonyms, antonyms यदि के प्रश्न पूछे जाएंगे।

2. General Intelligence and Reasoning का पेपर के प्रश्न Non-verbal टाइप के होंगे। जिसमे similarities and differences, space visualization, problem-solving, analysis, judgment, decision making, discriminating observation, figure classification, arithmetical number series यह प्रश्न पूछे जाएंगे।

03. Numerical Aptitude के पेपर में मैथ्स के प्रश्न  अंक,दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध, मौलिक अंकगणितीय संचालन, प्रतिशत, अनुपात और अनुपात, औसत, ब्याज, लाभ और हानि, छूट, का उपयोग टेबल और ग्राफ, क्षेत्रमिति, समय और दूरी, अनुपात और समय, समय और कार्य के प्रश्न होंगे।

04. General Awareness के सेक्शन्स में भारत और उसके विशेष रूप से खेल, इतिहास से संबंधित पड़ोसी देश, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक दृश्य, सामान्य राजनीति सहित भारतीय संविधान, और वैज्ञानिक अनुसंधान आदि के प्रश्न होंगे।

SSC MTS Havaldar Paper-II Descriptive Exam Syllabus

Paper-II लिखित परीक्षा का सिलेबस में उनको Eassy निबंध और Letter पत्रलेखन लिखना होगा। कैंडिड्स चाहे तो यह पेपर हिंदी, इंग्लिश या नोटिफिकेशन में दी हुई अन्य भाषाओं में भी लिख सकते है।

Rahul

Physical Fitness Test

यह पात्रता सिर्फ Havaldar वाले उमीदवारों के लिए है। MTS के कैंडिडेट के लिए नही है।

Male
Walking: 1600 मीटर को 15 मिनिट में पूरा करना है।
Cycling: 8km को 30 मिनटो में पूरा करना होगा।

Female
Walking: 1km को 20 मिनिट में पूरा करना है।
Cycling: 3km को 25 मिनटो में पूरा करना होगा।

जिन कैंडिड्स को और भी अधिक जानकारी चाहिए वह सिलेबस के लिए SSC Official Notification को देख सकते है।

How to Registration SSC Mts, Havaldar Application form in Hindi 

उमीदवारों को पहले SSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ले। और अपने योग्यता के अनुसार पद का चयन करें।

Step.01. कैंडिडेट्स को पहले SSC official website https://ssc.nic.in. से अपना online form भरना होगा।

Step.01. जिन कैंडिड्स में पहले भी SSC द्वारा निकली भर्ती में अपना फॉर्म भरा होगा। उनको SSC website से लॉगिन सेक्शन में जा कर अपना Registration no और Password के जरिये लॉगिन होना होगा।

Step.02. जो नए उमीदवार है। जो पहली बार SSC की साइट्स से फॉर्म भरने वाले है उनको पहले Registration करना होगा।

Step.03. कैंडिडेट को Registration form इस वेबसाइट के नीचे मिल जाएगी। वह से SSC Registration link पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।

Step.04. अब कैंडिडेट को Registration form में अपना Name, Date of birth,  father name, mother name, Email Id, Mobile No, Aadhar No आदि की डिटेल्स को भरना होगा।

Step.05. यह डिटेल्स भरने के बाद कैंडिडेट को Form के नीचे Submit का Button पर क्लिक करके अपना फॉर्म की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

Step.06. अब कैंडिडेट के द्वारा Registraed Mobile No/Email ID पर उन्हें अपना Registration No और Password मिल जाएगा।

Step.07. उस Registration No और password से कैंडिडेट फिर ssc की वेबसाइट पे लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद कैंडिडेट अपनी आगे की जानकारी Min Education, Passing Year, Marks आदि जानकारी को फॉर्म में भर दे।

Step.08. अब कैंडिडेट्स को अपने Document को वेबसाइट में अपलोड करना होगा। अपलोड करने के बाद उन्हें अपनी फीस का भुगतान करना होगा।

Step.09. जिन कैंडिडेट को अपनी फ़ीस भरने का दिखा रहा होगा वह कैंडिडेट अपनी फीस को ऑनलाइन नेटबैंकिंग, UPI कार्ड्स के जरिये भरदे।

Step.10. अब कैंडिडेट नीचे दी हुई सबमिट के बटन क्लिक करके अपने फॉर्म को सब्मिट करदे।

Step.11. अब कैंडिडेट अपने ssc application form को पीडीएफ फॉरमेट में सेव कर लीजिए।

Step.12. अगर कैंडिडेट से फॉर्म भरते वक़्त कोई चूक हो गयी है। और गलत फॉर्म भरा गया है। ऐसे में वह कैंडिडेट अपने फॉर्म को सुधार कर सकते है।

जिन कैंडिड्स को ऑनलाइन फॉर्म भरने में कोई समस्या हो वह हमें Comment करके बता सकते है।हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

SSC Multitasking staff, Havaldar Application form link

Application form    Registration | Login
Official Notification      Download Now
Official website                   visit now

Leave a Comment