महाराष्ट्र ITI क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर भर्ती 2022 – DVET ITI Instructor Bharti 2022 Maharashtra

 DVET Maharashtra ITI Craft Instructor Bharti 2022 Advertisement, Education, Age. DVET ITI Craft Instructor Bharti 2022  Exam date, admit card, merit list @dvet.gov.in DVET महाराष्ट्र ITI शिल्प निदेशक भर्ती 2022 एजुकेशन, आयु. DVET शिल्प निदेशक परीक्षा डेट, एडमिट कार्ड, सिलेबस मेरिट लिस्ट.

महाराष्ट्र व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण संचालन विभाग (DVET) ने हाल ही में महाराष्ट्र राज्य के विविध Govt ITI क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर (गट-क) पदों (DVET वेकैंसी 2022) का नोटिफिकेशन जारी हुआ है।

महाराष्ट्र ITI क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर भर्ती 2022 -  DVET ITI Instructor Bharti 2022 Maharashtra

यह भी पढ़े 

🔸 SSC CPO Sub Inspector Delhi Police & CAPF Vacancy 2022

🔸 SSC Sub Inspector Delhi Police & CAPF Exam Pattern, Syllabus, Admit Card Answer Key, Cut off marks 

महाराष्ट्र ITI क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न सरकारी ITI कॉलेज/इंस्टीट्यूट के विविध ट्रेड्स की रिक्तियां जाए हुई है। इन पदों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ईच्छुक उमीदवारों के लिए बढ़िया मौका है।

Table of Contents (toc)

DVET ITI Instructor Bharti 2022 Maharashtra Notification

डायरेक्टरेट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग के तहत विभिन्न Govt ITI संस्थाओं में क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर की भर्ती जारी हुई है। जिसके लिए उमीदवारों के पास संबंधित ITI ट्रेड का अच्छा नॉलेज होना जरूरी है।

  • विभाग का नाम: Directorate of Vocational Education and Training

  • जॉब का स्थान
    : Maharashtra

  • आवेदन स्वरूप:
    Online

  • अधिसूचना क्र
    . व्यशशप्र-2022/आस्था-2/प्र.क्र.23/पदभरती/का-4

यह महाराष्ट्र सरकारी नॉकरी में सभी राज्यों के कैंडिडेट आवेदन करने के पात्र होंगे। इन महाराष्ट्र ITI इंस्ट्रक्टर वेकैंसी 2022 के फॉर्म की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने होंगे।

DVET ITI Instructor Online Form Registration Dates

डायरेक्टरेट वोकेशनल & एजुकेशनल ट्रेनिंग के क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर पदों के आवेदन की प्रक्रिया इन तिथियों से शुरू होंगी।

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख: 17 अगस्त 2022
  • आवेदन फॉर्म की आख़री तारीख: 7 Sep 2022
  • DVET ITI इंस्ट्रक्टर एडमिट कार्ड: परीक्षा 7 दिनों के भीतर
  • DVET लिखित परीक्षा तारीख: Sep/Oct 2022
  • ट्रेड्स परीक्षा: November 2022

इन तारीखों के अनुसार कैंडिडेट अपने आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया को पूरा करे फिर भी उमीदवारों को महाराष्ट्र ITI इंस्ट्रक्टर नोटिफिकेशन या ऑनलाइन फॉर्म की तारीखों के संबंध में अधिक जानकारी चाहिए है, तो आप ऑफिसियल अधिसूचना पत्र देख सकते है।

DVET ITI Craft Instructor Recruitment 2022 – महाराष्ट्र DVET शिल्प निदेशक वेकैंसी 2022

व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी हुई रिक्तियां  विभिन्न विभागों में निकली है। इन विभाग में अलग-अलग ITI ट्रेड्स में वेकैंसी निकली है।

  1. पूणे विभाग – 255 पद
  2. मुम्बई विभाग – 319 पद
  3. नाशिक विभाग – 227 पद
  4. नागपुर विभाग – 282 पद
  5. अमरावती विभाग – 119 पद
  6. औरंगाबाद विभाग – 255 पद


Total – 1427 Post


यह भी पढ़े 

🔸 SSC CPO Sub Inspector Delhi Police & CAPF Vacancy 2022

🔸 SSC Sub Inspector Delhi Police & CAPF Exam Pattern, Syllabus, Admit Card Answer Key, Cut off marks 

DVET ITI Post Name

इलेक्ट्रीशियन/कारपेंटर/ स्टेनोग्राफर अस्सिटेंट इंग्लिश/ फैशन डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी/ कॉस्मेटोलॉजी/ ड्रेस मेकिंग/ सेविंग टेक्नोलॉजी/ Draughtsman Civil/ COPA/ इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस/ मेसन बिल्डिंग कंस्ट्रुक्टर/ इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक/ टूल एंड डाई मेकर/ पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक/ पेंटर जनरल/ मैकेनिक रेफ्रिजरेटर एंड एयर कंडीशनिंग/ मैकेनिक मोटर व्हीकल/ मैकेनिक ट्रेक्टर/ शीट मेटल वर्कर/ प्लम्बर/ मैकेनिस्ट ग्राइंडर/ मशीनिस्ट/ वायरमैन/ वेल्डर/ टर्नर/ फिटर/ आर्किटेक्चरल Draghustmanship/ Draughtsman Mechanical/ सर्वेयर/ प्लास्टिक प्रॉमिसिंग ऑपरेटर/ मकैनिक मशीन टूल एंड मेंटेनेंस/ मैकेनिक डीजल/ शीट मेटल वर्कर/ स्टेनोग्राफी मराठी/ सेक्रेटीएल प्रैक्टिस – इंग्लिश/ फाउंड्रीमैन/ ऑपरेटर एडवांस मशीन टूल/ सरफेस ऑर्नामेंटशन टेक्निक्स एम्ब्रॉइडरी/ इंस्ट्रूमेंट्स मैकेनिक/ एलेक्ट्रोप्लेटर/ डेस्कटॉप प्लुबलिशिंग ऑपरेटर/ इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन/ फ़ूड प्रोडूकशन जनरल

इन ITI ट्रेड्स के कैंडिडेट आवेदन करने के पात्र होंगे. वह DVET Craft Instructor online form को भर सकते है।

DVET ITI Craft Instructor Educational Qualification 2022 in Hindi

डायरेक्टरेट वोकेशनल & एजुकेशनल ट्रेनिंग के अंतर्गत जारी शिल्प निदेशक पदों हेतु उमीदवारों का किसी भी सेंट्रल या स्टेट बोर्ड से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 10th पास के साथ 2वर्ष का ITI या द्वितीय श्रेणी का Diploma होना चाहिए।

जिन उमीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वी/ ITI/ डिप्लोमा पास है, वह इस फॉर्म को भरने के योग्य होंगे। अधिक जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन (ITI Instructor qualification in Maharashtra) में मिल जाएंगी।

Directorate of Vocational Education and Training Craft Instructor Age Limit 2022

महाराष्ट्र राज्य की सरकारी ITI संस्थाओं में शिल्प निदेशक के फॉर्म भरने वाले अवेदनको की आयु 18 वर्ष से 38 वर्ष होनी चाहिए. इस आयु मर्यादा में जाति एवं जनजाति दिव्यांग, पिछड़ा जाती के उमीदवारों को आयु में 5 वर्ष की अधिक छूट मिली है। इसकी अधिक जानकारी अधिसूचना से प्राप्त हो जाएगी।

DVET ITI Craft Instructor Salary 2022 Maharashtra – महाराष्ट्र ITI क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर वेतनमान 2022

व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण विभाग के सरकारी ITI के शिल्प निदेषक (Craft Instructor) को 7 वा वेतन आयोग के वेतनस्तर एस-14 : Rs.38600- ₹122800/- वेतन भत्ते दिया जाएगा। कैंडिडेट को ITI Instructor Salary से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उन्हें नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा।

DVET ITI Instructor Recruitment Maharashtra 2022 Application form fees

डायरेक्टरेट वोकेशनल & एजुकेशनल ट्रेनिंग के तहत जारी ITI संस्थाओं की क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले उमीदवारों को इस फॉर्म का शुल्क (fees) का भुगतान करना होगा।

  • Open Category: Rs.825/- Only
  • OBC/EWS/SC/ST/PWD: – 720/- Only

उमीदवार एप्लीकेशन फ़ीस को नेटबैंकिंग/ डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/UPI के माध्यम से भुगतान कर सकते है।

DVET ITI Craft Instructor Recruitment Selection Process DVET क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर चयन प्रक्रिया

महाराष्ट्र सरकारी ITI संस्थाओं के शिल्प निदेशक के पद उमीदवारों का चयन सामायिक परीक्षा (CBT Test) व्यावसायिक परीक्षा (Relavent Trade Exam) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर उनका प्रत्याशी रूप से चुना जाएगा।

कैंडिडेट को सिलेक्शन प्रोसेस से जुड़ी और अधिक जानकारी DVET ITI Instructor Recruitment 2022 Advertisement से और अधिक जानकारी मिल जाएंगी

DVET ITI Craft Instructor Admit Card 2022 – DVET शिल्प निदेशक परीक्षा प्रवेश पत्र

जिन उमीदवारों ने DVET शिल्प निदेशक पदों पर आवेदन फॉर्म भरे होंगे. उन कैंडिडेट की सामायिक परीक्षा और व्यावसायिक परीक्षा के प्रवेश पत्र (admit card) DVET www.dvet.gov.in वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

उमीदवारों को उनके मोबाइल या ईमेल आईडी पर परीक्षा के पहले 15 से 20 दिनों के भीतर मिल जाएंगे।

DVET ITI Craft Instructor Registration form apply process – महाराष्ट्र क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के फॉर्म कैसे भरे.

Step 01 – कैंडिडेट्स को पहले सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ना है, तभी अपने शैक्षणिक योग्यता के अनुसार पद का चयन करके फिर अपनी आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत करें।

Step 02 – कैंडिडेट को DVET वेबसाइट @dvet.gov.in से आवेदन फॉर्म को भरना होगा।

Step 03 – इस वेबसाइट पर इन्हें Registration form मिल जाएगा. उस फॉर्म में अपना नाम, जन्म तारीख, एड्रेस, जेंडर, जाती मोबाइल नंबर और Email यदि को भर कर फॉर्म को सबमिट करें।

Step 04 – कैंडिडेट फॉर्म को सबमिट करने के बाद उन्हें अपना “Unique id” और “Password” प्राप्त होगा।

Step 05 – उस ID और Password से कैंडिडेट को DVET वेबसाइट बपर Log in करना होगा।

Step 06 – अब कैंडिडेट log in करने के बाद अपनी बाकी जानकारी (additional details) और शैक्षणिक जानकारी (educational details) और अनुभव की जानकारी को भरना होगा।

Step 07 – यह सब जानकारी भरने के बाद अब कैंडिडेट को अपना पासपोर्ट साइज फ़ोटो, हस्ताक्षर इमेज, एजुकेशनल डॉक्यूमेंट, मार्कशीट, जाती प्रमाणपत्र यदि को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

Step 08 – कैंडिडेट डॉक्यूमेंट अपलोड करते वक़्त इस बात का ध्यान रखे कि, डॉक्यूमेंट JPEG, JPG फॉरमेट और KB साइज में ही अपलोड करना होगा।

Step 09 – डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अभ्यर्थियों को अपनी आवेदन फॉर्म की फ़ीस का भुगतान करना होगा।

Step 10 – एप्लीकेशन फ़ीस का भुगतान हो जाने के बाद कैंडिडेट अपने Application form कल अपन मोबाइल या कंप्यूटर में PDF फॉरमेट में सेव करके रखें।

Note– जिन भी उमीदवारों के मन मे कोई भी प्रश्न या इस सरकारी नॉकरी से जुडी कोई भी समस्या हो तो हमे कमेंट करके बातए।

DVET Craft Instructor Application Form, Advertisement Links 

Registration Form – Apply Now
Official Notification – Download Now
DVET Official Website – Visit Now 

Leave a Comment