Bharat Heavy Electricals limited Apprentice Vacancy (BHEL) 2022 | बीएचईएल भर्ती का जारी हुआ नोटिफिकेशन

 BHEL Apprentice Recruitment 2022 hindi. भेल वेकैंसी 2022. बीएचईएल अपरेंटिस एप्लीकेशन फॉर्म 2022. BHEL Apprentice Job 2022 Online Registration date exam & admit card date.

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में निकली अपरेंटिस पदों पर भर्ती 10वी पास ITI वालो के लिए अपरेंटिस करने का बढ़िया मौका. ईच्छुक योग्यता एवं पात्रता रखने वाले उमीदवारों को ऑनलाइन Bhel official website @bhel.com से आवेदन करना होगा।

Bharat Heavy Electricals limited Apprentice Vacancy (BHEL) 2022 |  बीएचईएल भर्ती का जारी हुआ नोटिफिकेशन

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड उत्तराखंड के हरिद्वार के लिए निकली वेकैंसी में 180+ से भी ज्यादा पदों के लिए ईच्छुक उमीदवारों को अंतिम तारीख से पहले अपने आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा करना होगा।

उमीदवारों को लेटेस्ट सरकारी भर्ती, Daily Current affairs और GK नोट्स के लिए हमारे Whatsapp group में शामिल हो सकते है। 

Table Of Contents (toc)

Bharat Heavy Electricals limited Apprentice Recruitment 2022 Notification Out

BHEL द्वारा प्रकाशित इस नोटिफिकेशन के मुताबिक ITI के विभिन्न ट्रेड्स के छात्र आवेदन कर पायंगे। जिन कैंडिडेट्स ने पहले अपरेंटिस कर चुके है, या उनकी अपप्रेंटिसिप चल रही है। वैसे कैंडिडेट यह जॉब्स के पात्र नही है।

  • विभाग का नाम: BHEL
  • आवेदन मोड: ऑनलाइन
  • जॉब का स्थान: उत्तराखंड
  • नोटिफिकेशन: मा.स./भर्ती/ट्रेड_अप्रेंटिस/2022/107

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स में अपप्रेंटिसिप वेकैंसी के लिए उमीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बीएचईल के हरिद्वार प्लांट में यह वेकैंसी निकली है। जिनके लिए छात्र फॉर्म भरेंगे।

BHEL Apprentice Appliaction Form 2022 Registration, Admit Card Dates

बीएचईल अपप्रेंटिसिप रिक्तियों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इन तारीखों से शुरु होकर खत्म होगी।

  • Online Registration date: 11 जून 2022
  • Last date of Registration date: 26 जून 2022
  • Last date Application fees date: 28 जून 2022
  • BHEL Apprentice Exam Admit Card date: जुलाई 2022
  • Final Merit list date: 24 अगस्त 2022

उमीदवारों को बीएचईल आवेदन तिथियों से संबंधित कोई प्रश्न हो तो वह BHEL Official Notification को देख सकता है. नोटिफिकेशन इस लेख के लास्ट में मिल जाएगा।

Bharat Heavy Electricals Limited Apprentice Recruitment 2022 in Hindi

भेल कंपनी ने इन ITI ट्रेड के कैंडिडेट के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मंगवाए है।

  1. टर्नर – 19
  2. फिटर – 65
  3. वेल्डर – 20
  4. कारपेंटर – 01
  5. मशीनिस्ट – 43
  6. फ़ाउंड्रीमैन – 06
  7. इलेक्ट्रीशियन – 26
  8. ड्राफ्ट्समैन मैकेनिक – 02
  9. इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 01
  10. MMV मोटर मैकेनिक व्हीकल – 01

कुल वेकैंसी- 184 Post

BHEL कंपनी इन ITI ट्रेड्स को मिलाकर कर 184 पदों पर रिक्तियां जारी की है। जिनके लिए उमीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

BHEL Apprentice Educational Criteria 2022

बीएचईल की अपप्रेंटिसिप की भर्ती के फॉर्म भरने वाले उमीदवारों का शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता इस अनुसार होनी चाहिए। तभी वह कैंडिडेट ऑनलाइन BHEL Apprentice Recruitment 2022 के लिए आवेदन कर पाएंगे।

उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों एवं इंस्टीट्यूट से 10वी पास के साथ संबंधित ट्रेड्स में ITI 2019,20,21 और 2022 में पास किया होना चाहिए।

अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी BHEL Official Notification में दी हुई है। आप उसे पढ़ सकते हो।

Bharat Heavy Electricals Limited Apprentice Age Limit 2022 Criteria Hindi

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड PSU कंपनी में ऑनलाइन आवेदन पत्र भेजने वाले उमीदवारों की आयु मर्यादा 18 वर्ष से 27 वर्ष रखी हुई है। जाती एव जनजाति के उमीदवारों को इस वेकैंसी में आयु मर्यादा में राहत दी हुई है।

इन जाती अनुसार OBC उमीदवारों को अतिरिक्त 03 वर्ष के साथ SC/ST अभ्यर्थियों 05 वर्ष और दिव्यांग उमीदवारों को 10 वर्ष की छूट आवेदन करने में दी हुई है।

BHEL Recruitment 2022 Pay Scale Hindi

भेल में नॉकरी पाने वाले उमीदवारों को अपप्रेंटिसिप एक्ट नियमों एवं शर्तो नुसार मासिक वेतन (stipend) दिया जाएगा। इसकी अधिक जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में आप देख सकते है।

BHEL Apprentice Selection Criteria 2022 Hindi

भेल द्वारा जारी अपरेंटिस में अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया बीएचईल के दिशानिर्देश के अनुसार की जाएगी। इस चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा (Written test) के आधार पर किया जाएगा।

जिन ट्रेड्स जारी रिक्तियों के बराबर अगर अभ्यर्थियों के आवेदन फॉर्म आते है, तो उनका डायरेक्ट चयन किया जाएगा। उनकी लिखित परीक्षा नही ली जाएगी। 

अब चयन प्रक्रिया में जिन उमीदवारों के लिखित परीक्षा में समान अंक होंगे ऐसे में जिन उमीदवारों को ITI ट्रेड्स में ज्यादा अंक मिले होंगे अथवा वरिष्ठ अभ्यर्थियों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी।

BHEL Apprentice Recruired Document 2022 For Fill up Application form

उमीदवारों को ऑनलाइन बीएचईल ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन application form भरते वक़्त उनके पास यह जरूरी डॉक्यूमेंट होने जरूरी है।

  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • हाइस्कूल मार्कशीट
  • ITI मार्कशीट
  • जाती सर्टिफिकेट (यदि जरूरत हो)
  • दिव्यांग सर्टिफिकेट (यदि जरूरत हो)
  • आधार कार्ड

यह जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरते वक़्त अभ्यर्थियों के पास होना जरूरी है।

BHEL Apprentice Recruitment 2022 Application Form Fill up now

अभ्यर्थियों की बीएचईल अपप्रेंटिसिप आवेदन करने की प्रक्रिया को 2 चरणों मे है। यानी अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म 2 जगहों से भरना जरूरी है।

पहला चरण

  1. पहले चरण में अभ्यर्थियों को अपप्रेंटिसिप की वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर पहले पंजीकरण (Registration) करना होगा।
  2. इस अपप्रेंटिसिप पोर्टल के पंजीकरण फॉर्म में उमीदवार सभी जानकारी जैसे Name, Address, Caste, Education, marks आदि की जानकारी को सही तरीके से भरे ताकि कोई समस्या न हो।
  3. उमीदवारों को अपप्रेंटिसिप वेबसाइट के ‘Apprenticip Opportunity” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। वह पर उन्हें “BHEL HEAVY ELECTRICALS LTD (HEEP & CFFP)” सर्च करने होगा।
  4. अभ्यर्थियों के सामने जैसे ही BHEL वेकैंसी दिखाई देंगी वह पर उन्हें अपने ट्रेड्स के अनुसार आवेदन करना होगा।
  5. खास सूचना: अपप्रेंटिसिप पोर्टल सभी जानकारी को विगतवार भरे। सभी नमो की “Spelling mistakes” को बराबर देखे। जरूरी डॉक्यूमेंट्र को ऑनलाइन भी अपलोड कर दे। और खास बात आपको अपप्रेंटिसिप वेबसाइट पर “AADHAR verified” ऑप्शन दिखाई देगा। उस ऑप्शन पे क्लिक करके आप “AADHAR VERIFIED SUCCESSFUL” करे।
  6. उमीदवारों के अपप्रेंटिसिप एप्लीकेशन फॉर्म में कोई भी त्रुटि होने पर उनके आवेदन पत्र को अयोग्य माना जायेगा। कोई भी समस्या के लिये कैंडिडेट अपप्रेंटिसिप संपर्क में जा कर उनसे सम्पर्क कर सकते है।

दूसरा चरण

  1. पहले चरण की पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब अभ्यर्थियों को BHEL हरिद्वार कैरियर की ऑफिसियल वेबसाइट hwr.bhel.com/recruitment पर से आवेदन करना होगा।
  2. अभ्यार्थी वेबसाइट पे आने के बाद उन्हें “Engagement of trade Apprentice for 2022 Bhel Haridwar” का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करके अपनी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू करे।
  3. अभ्यर्थियों ने जैसे पहेली वाली अपप्रेंटिसिप की वेबसाइट पर जो जानकारी डाली थी। वही जानकारी और इस तरह से उन्हें इस वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा।
  4. इस वेबसाइट ओर जानकारी दर्ज होने के बाद कैंडिडेट को अपना पासपोर्ट साइज फ़ोटो और अन्य जरूरी दस्तावेज को जरूरी फॉरमेट एव साइज (JPG, JPEG & 30 KB – 500KB) के भीतर फ़ोटो को अपलोड करना होगा।
  5. पंजीकरण फॉर्म की सभी जानकारी भरने एव दस्तावेज अपलोड करने के बाद उस पंजीकरण फॉर्म को सबमिट करदे।
  6. अभ्यर्थी अपने भरे हुए पंजीकरण फॉर्म की “Acknowledgement Slip” की प्रिंट आउट निकाल कर उसके के जरूरी डॉक्यूमेंट को जोड़ कर उस पर “ट्रेड अपरेंटिस प्रशिक्षण 2022 हेतु आवेदन” लिखकर नीचे दिए हुए पत्ते (address) पर पोस्ट आफिस या कूरियर के जरिये भेज दे।

पत्ता: कार्यपालक (मा. ज)
कक्ष संख्या 29, मानव संसाधन – भर्ती अनुभाग,
मुख्य प्रशासनिक भवन, बी.एच.ई.एल. हिप
रानीपुर, हरिद्वार (उत्तराखंड) – 249403

अभ्यर्थियों को भेल के इस वेकैंसी संबंधित कोई प्रश्न हो तो वह उनके दिए हुए मोबाइल फोन पर 01334285835 पर फ़ोन करके संपर्क कर सकते है।

अभ्यर्थियों को इस वेकैंसी से जुड़ी कोई भी अन्य जानकारी के लिए नीचे Comment करके जरिये हमसे संपर्क कर सकते है।

BHEL Apprentice Recruitment 2022 Registration form Link 

👉 Official Notification – Click here
👉 Registration Form – Apply Now
👉BHEL Website – Visit Now


BHEL Apprentice Related (FAQ) Frequently asked questions

Q.1. How can i apply for BHEL Apprentice 2022?

Ans: आप बीएचईएल अपरेंटिस में आवेदन करने के लिए आपको Apprenticeship Portal या भेल की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करना होगा।

Q.2. Is it a good idea to join as an apprentice at BHEL?

Ans: जी है, बीएचईएल में अपप्रेंटिसिप करना बहुत अच्छी बात है. क्यों कि बीएचईएल सरकारी कंपनी में से एक है। यह जहाँ पर आप अपप्रेंटिसिप करते हो, तो आप अच्छे स्किल डेवलपमेंट करके बाहर निकलोगे।

Q.3. What is the salary of apprentice in BHEL?

Ans: बीएचईएल अपप्रेंटिसिप में सैलरी अपप्रेंटिसिप एक्ट्स के अनुसार जो वार्षिक सैलरी 0.8 लाख के अनुसार दी जायेगी। यह सैलरी आपको यह पर सीखने के रूप में मिलती है।

Q.4. What is the age limit of apprentice in BHEL?

Ans: बीएचईएल में अपप्रेंटिसिप करने की आयुसीमा 18 वर्ष सामान्य रूप पर 27 वर्ष होती है। लेकिन जो कैंडिडेट अन्य जटिवर्गो में आते है। उनके लिए यह सीमा ज्यादा होती है। 

Conclusion – भेल अपप्रेंटिसिप भर्ती 2022 से संबंध में लिखी इस जानकारी को पसंद आयी होगी। ऐसी आशा रखते है। उपरोक्त सभी जानकारी में आपको कोई समस्या हो, तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते है। 

Leave a Comment