SSC CHSL Vacancy 2024 – एसएससी सीएचएसएल वैकेंसी 2024 अधिसूचना, योग्यता एव पात्रता, अप्लाई ऑनलाइन @ssc.nic.in

एसएससी सीएचएसएल वैकेंसी 2024 अधिसूचना, सिलेबस, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, SSC CHSL 2024 online form fill up last date, ssc chsl 2024 notification pdf, apply online sarkari result,ssc chsl tier 1 and tier 2 exam date,

स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) एग्जामिनेशन का ऑफिशियल नोटीफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। एसएससी सीएचएसएल 2024 अधिसूचना के अनुसार विभिन्न सरकारी मंत्रालयों विभागों एवं संस्थानों में ग्रुप-सी एलडीसी, जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों 3000 से ज्यादा रिक्तियां निकाली है।

एसएससी सीएचएसएल वैकेंसी 2024

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय वैकेंसी 2024 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। उम्मीदवारों की योग्यता, आयु सीमा, फ़ीस, वेतनमान और फॉर्म भरने की सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक जानकारी इस आर्टिकल से प्राप्त हो जाएगी।

Table of Contents

SSC CHSL Vacancy 2024 एसएससी सीएचएसएल वैकेंसी 2024

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीएचएसल 2024 अधिसूचना के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार के नोटीफिकेशन के अनुसार 10+2 की योग्यता पर क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर असिस्टेंट जैसे पदों इच्छुक अभ्यर्थियों आमंत्रित किया गया है।

एसएससी सीएचएसएल 2024 ओवरव्यू

विभाग का नामस्टाफ सिलेक्शन कमीशन
नोटिफिकेशन नंबरHQ-PPII03(2)/1/2024-PP_II
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा स्तरराष्ट्रीय
नौकरी का स्थानभारत
ऑफिशियल वेबसाइटSSC.NIC.IN

एसएससी सीएचएसएल वैकेंसी 2024 अधिसूचना पीडीएफ

स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने सीएचएसल 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है, नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न सरकारी मंत्रालयों विभागों में 3000 से ज्यादा रिक्त पदों पर फॉर्म भरने की प्रक्रिया 08 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी एसएससी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना होगा।

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 (SSC Combined Higher Secondary Level Examination 2024 Vacancy)

पदों का नामपदों की संख्या
लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC) / जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट (JSA)जल्द ही रिक्तिया अपडेट होगी
डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)जल्द ही रिक्तिया अपडेट होगी
डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-Aजल्द ही रिक्तिया अपडेट होगी
कुल पदों की संख्या3712 रिक्तियां

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन के लिए तिथियां

फॉर्म शुरू होने की तारीख़08 April 2024
फॉर्म की अंतिम की तारीख़07 May 2024
ऑनलाईन फ़ीस भरने की अंतिम तारीख़08 May 2024
फॉर्म या फ़ीस में सुधारा करने की तिथि10-11 मई 2024
SSC CHSL एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथिJune 2024
SSC CHSL Tier -I परीक्षा की तारीख़June-July 2024
SSC CHSL Tier -I रिजल्ट की तारीख़Notified Soon
SSC CHSL Tier -II परीक्षा की तारीख़Notified Soon

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2024 शैक्षणिक मानदंड (Educational Qualification for SSC CHSL Exam

इच्छुक अभ्यर्थियों को SSC CHSL 2024 Form भरने के लीये उनकी शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 10+2 (बारहवी) या उसके समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

SSC CHSL Age Limit 2024 for OBC, SC, ST and Woman

स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन ने (SSC CHSL 2024) के फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों की आयुसीमा निर्धारीत किया है।

आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष निर्धारित किया है। यानी कैंडिडेट्स का जन्म 02 अगस्त 1997 से पहले और 01 अगस्त 2006 से के बाद नही होना चाहिए।

Age Relaxation ओबीसी, एससी, एसटी और महिला के लिए एसएससी सीएचएसएल आयु सीमा 2024

एसएससी अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पिछड़ा वर्ग जैसे विशेष श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी मापदंडों के अनुसार आयुसीमा में अतिरिक्त वर्षो की छूट प्रदान करता है, जो इस अनुसार है।

  • OBC:– 03 वर्ष की छूट
  • ST/SC:- 05 वर्ष की छूट
  • PwD:- 05 वर्ष की छूट
  • Ex-servicemen:- वर्तमान आयु में से सैन्य सेवा की आयुसीमा की कटौती के बाद 03 वर्षो की छूट।

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2024 के लिए सामान्य, ओबीसी, एसटी/एससी या महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क

एसएससी सीएचएसल वेकेंसी 2024 आवेदन या रजिस्ट्रेशन फ़ीस स्ट्रक्चर के अनुसार सामान्य वर्ग (General) EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹100/- फ़ीस का भुगतान करना होगा।

अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) और PwD दिव्यांग, भूतपुर्व सैनिक और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान किया है।

अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नेटबैंकिंग/यूपीआई/डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

एसएससी सीएचएसएल क्या है सैलरी (Salary for SSC CHSL 2024)

कर्मचारी चयन आयोग सीएचएसल परीक्षा के पदों के लिए वेतनमान आयोग के नियमों एवं मापदंडों के आधार पे लेवल 02 से 04 तक वेतनमान दिया जाएगा।

पदों का नामसैलरी
लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC) / जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट (JSA)Rs.19,900-Rs.63,200
डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)Rs.25,500 – Rs.81,100
डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-ARs.25,500 – Rs.81,100

SSC CHSL चयन प्रक्रिया 2024

उम्मीदवारों का (SSC Combined higher secondary level 2024) पदों पर चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर प्रत्याशी रूप से चयन किया जाएगा।

परीक्षाओं का नाम

  • Tier -I Computer Based Test
  • Tier -II Computer Based Test

इन दोनो परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैंडीडेट्स सीएचएसल रिक्तियों पर चयनित किया जाएगा।

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

एसएससी सीएचएसल भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छे पढ़कर फिर आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करे।

कैंडिडेट्स को फॉर्म भरने के लिए एसएससी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से आवेदन करना होगा।

उम्मीदवारों को आवेदन का फार्म, ऑफिशियल नोटिफिकेशन का लिंक नीचे मिल जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिऐ इन चरणों को ठीक से पढ़े।

  1. कैंडीडेट्स को आर्टिकल में एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक मिलेगा। उस फॉर्म पर क्लिक करना है।
  2. अभ्यार्थियों के क्लिक करने के बाद एसएससी की वेबसाइट खुलेगी।
  3. एसएससी वेबसाइट के होम पेज “Register/Login” का विकल्प उस विकल्प पर क्लिक करने पर नया विंडो खुलेगा।
  4. उस विंडो में “Registration Form” खुलेगा, उस फॉर्म में कैंडिडेट्स अपना नाम, पत्ता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जेंडर, जाति, नागरिकता, माता पिता का नाम, आधार नंबर आदि व्यक्तिगत जानकारी को भरना होगा।
  5. व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद नीचे “Submit” के बटन पर क्लिक करने से आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा हो जाएगा।
  6. अब आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर “Registration No” और “Password” प्राप्त हुआ होगा।
  7. उस आईडी और पासवर्ड से आप एसएससी की वेबसाईट पर लॉगिन करना होगा।
  8. लॉगिन करने के बाद कैंडीडेट्स को शैक्षणिक योग्यता जानकारी दसवीं, डिप्लोमा या डिग्री के मार्क्स, उत्तीर्ण वर्ष, कॉलेज का नाम इस जानकारी भरना है।
  9. यह जानकार भरने के बाद अगले पड़ाव में “Documents Uploading” का पेज खुलेगा, वहा कैंडिडेट्स को अपने डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन KB की साइज और JPEG/PNG फॉर्मेट में अपलोड करना होगा।
  10. डॉक्युमेंट अपलोड हो जाने के बाद अभ्यार्थियों को “Registration Fees का भुगतान करना होगा।
  11. उम्मीदवारों द्वारा आवेदन शुल्क भुगतान करने पर “Final Submit” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  12. अब कैंडीडेट्स को अपने फॉर्म को एक बार फिर से अच्छे तरीके से देख लेना है, कोई गलती तो नही है, फॉर्म में उसके बाद फार्म को कन्फर्म करके जमा करना है।

फ़ीस भरने और फॉर्म जमा करने के बाद ऑनलाईन फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त होती है, अब कैंडीडेट्स को Us फॉर्म और पेमेंट स्लिप की पीडीएफ या प्रिंट निकाल के अपने पास संभालकर रखना है।

SSC CHSL Application Form 2024 and Notification PDF Link

Official NotificationClick Here
Application FormApply Now
Official WebsiteVisit Now
Join Govt Jobs ChannelJoin Now

Also check This Government Jobs

Frequently Asked Questions in SSC CHSL Exam

  1. एसएससी सीएच्एसल फॉर्म कब निकलेंगे 2024?

    एसएससी के फॉर्म 08 अप्रैल 2024 को ऑनलाइन निकल चुके है.

  2. एसएससी सीएचएसएल में कितने पेपर होते हैं?

    एसएससी सीएचएसएल में दो पेपर होते हैं। दोनों पेपर कम्प्यूटर आधारित होते है.

  3. SSC CHSL का क्या काम होता है?

    एसएससी सीएचएसएल ग्रुप-C के अलग-अलग सरकारी विभागों में स्थायी कार्य के लिए लिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रतियोगिता आयोजन, और संबंधित कार्यों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है।

  4. SSC CHSL की वैकेंसी कब आएगी 2024?

    एसएससी सीएचएसएल की वैकेंसी 2024 में आ चुकी है. और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी 8 अप्रिल 2024 से शुरू हो चूका है.

  5. SSC CHSL में कौन से विषय होता है?

    एसएससी सीएचएसएल में विषयों में सामान्य ज्ञान, सामान्य अंकगणित, अंग्रेजी या हिंदी भाषा, सामान्य जागरूकता, तर्क क्षमता और मात्रात्मक योग्यता है.

  6. SSC CHSL की सैलरी कितनी होती है?

    एसएससी सीएचएसएल की सैलरी नौकरी के स्तर और पद के अनुसार 19,900 से 81,100 होती है.

  7. SSC CHSL में ऊंचाई कितना होना चाहिए?

    एसएससी सीएचएसएल के लिए ऊंचाई का कोई निर्दिष्ट मानदंड नहीं होता है।

  8. SSC CHSL के बाद क्या नौकरी मिलती है?

    एसएससी सीएचएसएल के बाद, उम्मीदवारों सरकारी विभागों में जूनियर असिस्टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर और जूनियर क्लर्क की नौकरी मिलती है.

  9. एसएससी में सबसे अच्छी पोस्ट कौन सी है?

    सएससी में सबसे अच्छी पोस्ट का चयन आपके रुचि और योग्यता के आधार पर किया जाता है।

  10. SSC CHSL का पेपर कब है?

    एसएससी सीएचएसएल का पेपर आयोजित करने की तारीखें जून या जुलाई 2024 है.

  11. SSC CHSL 2024 में कितनी सीटें हैं?

    SSC CHSL 2024 में सीटों की संख्या सरकारी अधिसूचनाओं के अनुसार 3712 रिक्तिया है.

  12. SSC CHSL में कितने प्रकार के पद होते हैं?

    SSC CHSL में विभिन्न प्रकार के पद होते हैं जैसे कि लिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, और क्लर्क होते है.

Leave a Comment