Indian Army Agniveer Vacancy 2022 भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2022 नोटिफिकेशन

Indian Army Agniveer Vacancy 2022. Agnipanth Agniveer Bharti Raily 2022 Notification. Agniveer Educational Qualification, Age Limit, Physical Test. Agniveer exam pattern & Syllabus.

Agnipath Yojna के तहत रक्षा मंत्रालय की और से इंडियन आर्मी अग्निवीर वेकैंसी नोटिफिकेशन 2022 प्रकाशित हो चुका है। जिसके तहत 08वी, 10वी और 12वी पास युवाओं के लिए 40000+ से भी ज्यादा रिक्तियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। Indian Army Agniveer Recruitment 2022 के लिए ईच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म भरने को कहा है।

Indian Army Agniveer Vacancy 2022 भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2022 नोटिफिकेशन

भारत सरकार ने हाल ही के कुछ दिनों पहले Agnipath Yojna शुरू की थी। उस अग्निपंथ स्कीम में सरकार ने यह कहा था, कि अब से भारतीय सेना, इंडियन एयरफोर्स और इंडियन नेवी में 10वी, 12वी शैक्षणिक योग्यता पे होने वाली भर्ती सर्फ 4 सालों के लिए होगी। यानी जो भी कैंडिडेट अब से इन योग्यता के आधार पर डिफेंस की इन फ़ोर्स में शामिल होंगे। वह सिर्फ चार सालों के लिए ही अपनी जॉब कर सकेंगे उसके बाद उन्हें सेवानिवृत्त किया जाएगा।

Also Read This Article

BHEL LTD Recruitment 2022 Application form

इस Agnipanth Yojana के तहत अभी फिलहाल रक्षा मंत्रालय ने सिर्फ नोटिफिकेशन जारी किया है। Agniveer  Online Registration जुलाई महीने से शुरू की जाएगी। बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने यह बढ़िया मौका मिला है। इस आर्टिकल में Agnipath Scheme से जुड़ी सभी प्रश्नो जैसे Agniveer Eligibility criteria, Notification, Salary. Agnipanth Yojana Benifit की जानकारी मिलेगी। 

Table of Contents (toc)

Indian Army Agniveer Vacancy 2022 Notification out 

रक्षा मंत्रालय से जारी अग्निवीर भर्ती नोटिफिकेशन के तहत बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए विभिन्न पद जारी किए गए है।

  • विभाग का नाम: इंडियन आर्मी
  • आवेदन मोड: ऑनलाइन 
  • जॉब का स्थान: पूरे भारत
  • नोटिफिकेशन: Agnipath Scheme Agniveer Notification 2022

इन अग्निवीरो जॉब्स में सभी राज्यों के युवाओं को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। यह वेकैंसी पूरे भारत भर में निकली है। 

Indian Army Agniveer Appliaction Form 2022 Registration date, Agniveer Exam Admit Card Dates 

अग्निपंथ योजना के तहत निकली अग्निवीरो की वेकैंसी के फॉर्म की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया और अग्निवीर एग्जाम एडमिट कार्ड डेट्स की जानकारी इस प्रकार है।

  • Agniveer Notification out Date: 26 जून 22
  • Application form open date: notify soon 
  • Last date of Agniveer Online form: notify soon
  • Agniveer Exam admit card dates: notify soon
  • Agniveer Final Merit list date: notify soon

इंडियन आर्मी अग्निपंथ अग्निवीर भर्ती रैली 2022 के आवेदन फॉर्म की रजिस्ट्रेशन डेट्स जल्द जी अनोउंसमेन्ट की जाएगी। अभी सिर्फ नोटिफिकेशन बाहर निकला है। 

Indian Army Agnipanth / Agniveer Bharti Raily 2022 Post Wise Vacancy details

इंडियन आर्मी ने अग्निपंथ स्कीम के तहत नई अग्निवीरो की रिक्तियां जारी की है. लेकिन इन रिक्तियों के लिए कुल कितने पदों की भर्ती निकली है। इसकी जानकारी जल्दी है ARO जारी करेगा लेकिन मीडिया सुत्रो के अनुसार 40000+ से भी ज्यादा पद होने की संभावना है।

  1. Agniveer in Indian Army (General Duty – all Arms) 
  2. Agniveer in Indian Army (Technical – All Arms) 
  3. Agniveer Clerk / Store Keeper (technical arms)
  4. Agniveer Tradesman in Indian Army (All Arms – 10th pass)
  5. Agniveer Tradesman in Indian Army (All Arms – 08th pass)

Total Vacancy:- Tentative 40000+ Post

Indian Army Agnipanth Agniveer Raily Recruitment 2022 में यह नई रिक्तियां जारी की है। इन पदों के संबंध में उमीदवारों को अन्य जानकारी चाहिए है, तो वह आधिकारिक आदिसूचना पत्र को देख सकता है

Indian Army Agnipanth Agniveer Bharti Raily Eligibility Criteria 2022 

इंडियन आर्मी में अग्निपंथ योजना के मुताबिक अग्निवीरो की शैक्षणिक योग्यता नोटिफिकेशन के मुताबिक है। आपको आगे कैसे Indian Army me Agniveer Form keise bhare, Indian Army Agniveer ki age limit kya hai. Agniveer ki hand salary kitni hai. इन सभी प्रश्नो के उत्तर आपको इस लेख में मिलेंगे।

Indian Army Agniveer Raily Educational Criteria 2022 

इंडियन आर्मी में अग्निवीरो के रिक्तियों की शैक्षणिक योग्यता पदोनुसार विभिन्न है। 

Agniveer indian Army (General duty-all arms) Education

इस पद के किये उमीदवारों को किसी भी मान्यता शैक्षणिक संस्थानों एव यूनिवर्सिटी से 10वी मैट्रिकुलेशन पास के साथ सभी विषयों में न्यूनतम 33% अंक होने चाहिए।

Agniveer indian Army (Technical-all arms) Education 

इस पद हेटी उमीदवारों को किसी भी मान्यता शैक्षणिक संस्थानों एव यूनिवर्सिटी से Science से 10+2 इंटरमीडिएट एग्जाम में 50% अंको के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश बिषयों में न्यूनतम 40% अंक होने आवश्यक है। 

अथवा

किसी भी स्टेट बोर्ड या सेंट्रल बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट एग्जाम पास होना जरूरी है। उसके साथ 1 साल का NIOS या ITI कोर्स चाहिए 

Agniveer Clerk / store keeper indian Army (Technical-all arms) Education

कोई भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 intermediate exam को किसी भी स्ट्रीम आर्ट्स/ साइंस/ कॉमर्स फील्ड से 60% अंको के साथ पास होने जरूरी है।

Agniveer Tradesman indian Army (All Arms- 10th Pass) Education

किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक बोर्ड से 10वी पास होना जरूरी है। लेकिन सभी विषयों में न्यूनतम 33% होने जरूरी है।

Agniveer Tradesman indian Army (All Arms- 08th Pass) Education

किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक बोर्ड 08th मैट्रिकुलेशन पास होना जरूरी है। लेकिन सभी विषयों में न्यूनतम 33% होने जरूरी है।

इंडियन आर्मी के अग्निवीर रिक्तियों के शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी जानकारी दी हुई है। फिर भी कोई समस्या हो तो, आधिकारिक आदिसूचना देख सकते है।

Indian Army Agniveer Bharti Raily Age limit 2022 

अग्निपंथ योजना के तहत जारी इंडियन आर्मी में अग्निवीरो के सभी पदों की आयुसीमा 17 वर्ष से 23 वर्ष रखी गयी है।  जाती एवं जनजाति उमीदवारों को मिलने वाली आयु पात्रता की जानकारी हेतु आपको नोटिफिकेशन को देखना होगा।

Indian Army Agniveer Salary Pay Scale 2022 

इंडियन आर्मी में अग्निवीरो को मासिक नए वेतनमान के अनुसार ही मासिक सैलरी दी जाएगी जो इस प्रकार है। agniveer salary में वार्षिक बदलाव देखने को मिलेंगे।

First Year Agniveer Salary – ₹30,000/- + Applicable allowance

Second Year Agniveer Salary – ₹33,000/- + Applicable allowance

Third Year Agniveer Salary – ₹36,500/- + Applicable allowance

Forth Year Agniveer Salary – ₹40,000/- + Applicable allowance

उमीदवारों को सैलरी के संबंधित कोई भी समस्या हो तो, आधिकारिक आदिसूचना पत्र देख सकते है।

Indian Army Agnipanth Agniveer Seva Nidhi Contribution 

सरकार हमारी सैलरी से कुछ प्रतिसत हिस्से को Agniveer Corpus fund में जमा करेगी। हमारी सैलरी मे से इस प्रकार जमा होगा।

1st Agniveer Sevan Nidhi contribution: ₹18,000/- Per Month (₹9000/- in Salary + ₹9000/- Goverment)

2nd Agniveer Sevan Nidhi contribution: ₹19,800/- Per Month (₹9,900/- in Salary + ₹9,900/- Goverment)

3rd Agniveer Sevan Nidhi contribution: ₹21,900/- Per Month (₹10,950/- in Salary + ₹10,950/-/- Goverment)

4th Agniveer Sevan Nidhi contribution: ₹24,000/- Per Month (₹12,000/- in Salary + ₹12,000/- Goverment)

अग्निवीरो के सैलरी में से जमा किया हुआ हिस्सा और सरकार द्वारा जमा हुआ हिस्सा मिलाकर कुल ₹ 5.02 लाख रुपये होते है। जब अग्निवीर सेवानिवृत्त होंगे तब उन्हें अग्निवीर कार्पस फण्ड से कुल ₹10.4 लाख रुपये (With interest) के साथ दिया जाएगा। 

Indian Army Agnipanth Agniveer Benefits 

रक्षा मंत्रालय के और से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने Agnipanth Agniveer Scheme तीनो डिफेंस फ़ोर्स में लागू की गई है। जिसके मुताबिक Indian Army Agniveer को यह बेनिफिट्स मिलेंगे। ।

1. Life cover insurance: अग्निवीरो के तहत भर्ती होने युवाओं को आर्मी में सर्विस के वक़्त उन्हें जीवन बीमा का दिया जाएगा। उन्हें ₹48 लाख रुपये का जीवन बीमा दिया जाएगा। 

2. Disability: अग्निवीर ड्यूटी पर किसी कारण डिसेबिलिटी यानी अपंगता हो जाती है। तो उन्हे मेडिकल ग्राउंड के तहत परमानैंट लीव दे दिया जाएगा और अग्निवीरो अपनी बाकी सर्विस की सैलरी भी दी जाएगी। 

3. Payment of Death: अग्निवीरो की आर्मी में किसी वॉर या आतंकवादी के साथ मुठभेड़ में शहीद होने पर उन्हें सेवा निधि फण्ड से के अलावा उनके लिए जारी अन्य भत्ते के साथ उन्हें कुल 1 Cr रुपये तक के बेनिफिट दिए जाएंगे इसकी जानकारी नोटिफिकेशन में मिल जाएंगी।

4. Agniveer Skill Certificate: इंडियन आर्मी फ़ोर्स में अग्निवीरो को 4 सालों के बाद सेवानिवृत्त होने पर उन्हें स्किल डेवलपमेंट सर्टिफिकेट दिया जाएगा। और यह सर्टिफिकेट सभी जगह जैसे सरकारी, या कॉरपोरेट सेक्टर में मान्यता प्राप्त होगा। 

5. Agniveer Loan Facility: अग्निवीरो को सेवानिवृत्त के बाद अपने बिज़नेस या पर्सनल जरूरतों के लिए उन्हें कम ब्याज एव बिना ज्यादा डॉक्यूमेंट के आधार पर उनके लिए सरल और आसान तरीके से कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा।

6. Agniveer 12th Pass Certificate: अग्निवीरो को ड्यूटी के बाद उन्हें 12वी पास का समकक्ष सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जिसके जे आधार पर अग्निवीर कैंडिडेट आगे की पढ़ाई को पूरा कर सकते है। 

7. Agniveer Other Defence Force Priority (प्राथमिकता): अग्निवीर को अपनी सेवानिवृत्त के बाद उन्हें अन्य डिफेंस फ़ोर्स जेईई CAPF, CISF, CRPF, SSB जैसे सेंट्रल या स्टेट फ़ोर्स में नॉकरी के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।

Indian Army Agnipanth Scheme Agniveer Application form fees 2022

इंडियन आर्मी में अग्निपंथ योजना के तहत अग्निवीरो पदों के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए उमीदवारों को किसी भी प्रकार की आवेदन करते वक़्त Agniveer application fees देने की जरूरत नही है। 

Indian Army Agnipanth Agniveer Selection Process 

इंडियन आर्मी में अग्निपंथ स्कीम अग्निवीर वेकैंसी आवेदन करने वाले उमीदवारों की चयन प्रक्रिया अग्निपथ योजना के नियमो एवं दिशानिर्देश के अनुसार चयन किया जाएगा।

उमीदवारों का अग्निपंथ स्कीम अग्निवीर के तौर उनका सिलेक्शन तीन चरणों (I) लिखित परीक्षा (written exam), (II) मेडिकल टेस्ट (Medical test) और (III) शारारिक क्षमता (Physical Fitness Test) के आधार पर उनका प्रत्याशी रूप से चयन किया जाएगा।

Indian Army Agniveer Physical Fitness Standards Exam

जिन ईच्छुक उमीदवारों ने इंडियन आर्मी के अग्निवीरो में आवेदन किया होगा। उनकी पहले फिजिकल फिटनेस स्टैंडर्ड्स टेस्ट ली जाएगी। यह शारारिक क्षमता की परीक्षा आर्मी रैली के ग्राउंड पर ही ली जाएगी।

Running: 1.6 किलोमीटर की दौड़ को ( इस दौड़ को 5 मिनट 30 सेकंड में पूरा करने पर 60 मार्क्स मिलेंगे)

Pull Ups: 10 Pull Ups (कुल 40 अंक मिलेंगे)

9 Feet Ditch: इसके मार्क्स नही मिलेंगे सिर्फ क्वालीफाई करने के हेतु

Zig-Zag बैलेंस: इसके मार्क्स नही मिलेंगे सिर्फ क्वालीफाई करने के हेतु

ऊपर दिए सभी पड़ावों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट में उमीदवारों को पास करना होगा। तभी वह आगे के राउंड में जा पाएंगे। 

Indian Army Agniveer Medical Test

इंडियन आर्मी में अग्निवीर की मेडिकल टेस्ट भी फिजिकल फिटनेस टेस्ट के बाद ही ली जायेगी। जिसमे आर्मी के मेडिकल स्टैंडर्ड्स वे हिसाब से शारारिक जांच की जाएगी।

अगर कैंडिडेट्स मेडिकल स्टैंडर्ड्स के हिसाब से Unfitt होते है। तो उनको मिलिट्री हॉस्पिटल में रिव्यु स्पेसलिस्ट के पास जाने को कहा जायेगा।

अभ्यर्थियों को 5 दिनों के अंदर मिलिटरी हॉस्पिटल में रिपोर्ट करना होगा। फिर उन्हें उस मिलिटरी हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट को 14 दिनों के अंदर पूर्ण करना होगा। 

मेडिकल टेस्ट में फिट होने वाले अभ्यर्थियों को ही Indian Army Agniveer CEE ( कॉमन एंट्रेंस एग्जाम) में बैठ पाएंगे।

Indian Army Agniveer CEE (Common Entrance Exam) Test

फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट से पास हुए कैंडिडेट को उस ही रैली ग्राउंड पर उनकी रिटेन एग्जाम होगी। वह पर ही कैंडिडेट को उनके Agniveer Exam admit card जारी किये जायेंगे.

Indian Army Agniveer CEE Exam Bonous Marks for NCC, Ex-Serviceman Son & Sports Certificate candidate

जिन कैंडिडेट्स के पास NCC, स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट है. अथवा ऐसे कैंडिडेट्स जिनके पिताजी पहले सेना में काम कर चुके है। ऐसे कैंडिडेट को अग्निवीर की CEE एग्जाम में  बोनस अंक (marks) मिलेंगे। 

इंडियन आर्मी CEE एग्जाम में कैंडिडेट को कैसे और कितने अंक देगी इसकी विस्तृत जानकारी उमीदवारों को नोटिफिकेशन में देखने को मिलती है। 

Required Documents for Indian Army Agnipanth Agniveer Recruitment 2022 

ईच्छुक उमीदवार indian Army Agniveer के फॉर्म भरना चाहते है। आवेदकों ऑनलाइन फॉर्म भरते के वक़्त यह जरूरी डॉक्यूमेंट होना जरूरी है। 

  1. Aadhar Card
  2. Passport Size Photo
  3. 08th/ 10th/ 12th Marksheet
  4. Caste Certificate (यदि जरूर हो तो)
  5. Sports Certificate (यदि जरूर हो तो)
  6. NCC Certificate (यदि जरूर हो तो)
  7. Domicile Certificate

कैंडिडेट को इतने डॉक्यूमेंट की आवश्यकता फॉर्म भरते वक़्त जरूरत पड़ेगी।

Indian Army Agniveer Online Form Keise Bhare 

  1. उमीदवारों को Indian Army Agniveer के फॉर्म भरने हेतु उन्हें ऑनलाइन इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट @www.indianairforce.nic.in से आवेदन फॉर्म को भरना होगा। 
  2. पहले कैंडिडेट सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े फिर अपने योग्यता के अनुसार पद का चयन करके आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाए।
  3. इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद आवेदकों को पहले पंजीकरण (Registration) करना होगा। पंजीकरण फॉर्म में उमीदवारों को अपनी जानकारी को दर्ज करना होगा।
  4. कैंडिडेट अपनी व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करने के बाद उन्हें अपनी शैक्षणिक योग्यता की भी जानकारी को दर्ज करके प्रकिया को आगे बढ़ाना होगा।
  5. पंजीकरण फॉर्म में अभ्यर्थियों की सभी जानकारी दर्ज होने पर उन्हें अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन उनकी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। 
  6. उमीदवारों को डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड नोटिफकेशन के मुताबिक फॉरमेट एवं साइज में अपलोड करना होगा। (JPEG, JPG & 30KB – 100KB) के भीतर ही अपने दस्तावेजों को अपलोड करें
  7. उमीदवारों की पंजीकरण फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करना एवं डॉक्यूमेंट अपलोड के जाने के बाद उन्हें अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को ऑनलाइन जमा कर दे।
  8. अब कैंडिडेट की यह लर इंडियन आर्मी अग्निवीर आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अब अभ्यर्थी अपने Application Form को PDF फॉरमेट में डाउनलोड करले, ताकि भविष्य में काम आ सके।
अभ्यर्थियों को इस लेख में दी जानकारी से संबंधित यदि कोई प्रश्न हो तो हमे कमेंट के जरिये बता सकते है। हम आपकी हर सहायता करने की जरूरी कोशिश करेंगे।

Important Link For Indian Army Agniveer Application Form

Agniveer Notification: Click here
Agniveer Registration: Link Open Soon
Official Website: Visit Now 
Conclusion: हमारे इस लेख में अग्निवीरो की भर्ती के संबंधित सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक आपके सामने प्रस्तुत किया है। हम आशा करते है, की आपको Indian Army Agniveer Vacancy 2022 की जानकारी पसंद आयी होगी। वाचकों हमसे कोई प्रश्न हो, तो हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है। 
 

Leave a Comment