Maharashtra Police, SRPF Constable Bharti 2022 – महाराष्ट्र पोलिस शिपाई मेगा भर्ती 2022

 Maharashtra Police Constable, Driver, SRPF Constable Bharti 2021-22 out  Notification Education, Age limit. Maharashtra Police 2022 Exam Admit card, exam center. महाराष्ट्र पोलिस शिपाई भर्ती 2022 शैक्षणिक योग्यता, आयु, एग्जाम फॉर्म, एडमिट कार्ड, सेंटर सिलेक्शन प्रोसेस.

महाराष्ट्र राज्य पोलिस भर्ती 2022 का आधिकारिक नोटिफिकेशन महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने जारी कर दिया है। इन नोटिफिकेशन के मुताबिक महाराष्ट्र राज्य पोलिस शिपाई (गट-क) के पोलिस कांस्टेबल, पोलिस चालक कांस्टेबल और SRPF सशस्त्र बल में पोलिस कांस्टेबल पर ईच्छुक उमीदवारों ऑनलाइन आवेदन पत्र मंगवाये है।

Maharashtra Police, SRPF Constable Bharti 2021-22 - महाराष्ट्र पोलिस शिपाई मेगा भर्ती 2021

इस Maharashtra Police Constable bharti 2022 में ईच्छुक उमीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए महाराष्ट्र पोलिस की आधिकारिक वेबसाइट policerecruitment2022.mahait.org से करनी होगी। महाराष्ट्र में निकली पोलिस भर्ती में सभी जिलों के अनुसार रिक्त पदों की संख्या की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।


Check out more Vacancy

SSC GD Constable Recruitment 2022 Education, Physical, Age Criteria

इस आर्टिकल में Maharashtra Police Constable Recruitment2022 के वेकैंसी की शैक्षणिक योग्यता, शारारिक पात्रता, आयु सीमा और एप्लीकेशन फ़ीस के साथ परीक्षा स्वरूप और सिलेबस की जानकारी मिल जाएंगी।

Table of Contents (Toc)

Maharashtra Police Recruitment Notification 2022 महाराष्ट्र पोलिस शिपाई नोटिफिकेशन 

महाराष्ट्र पुलिस शिपाई भर्ती 2021 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी हो गया है। जिसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया policerecruitment2022.mahait.org से कर सकते है। इस Maharashtra Police Bharti के नोटिफिकेशन के अनुसार कांस्टेबल, ड्राइवर और SRPF ड्राइवर के 18000+ से भी ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती होगी।

Important date of Maharashtra Police Application Form 2021-22

  • आवेदन शुरू होने की तारीख: 09 November 2022
  • आवेदन करने की आखरी तारीख: 30 November 2022
  • एडमिट कार्ड तारीख: Available Soon
  • परीक्षा तारीख: Notified Soon

पुलिस भर्ती के फॉर्म भरने वाले इच्छुक कैंडिडेट ऊपर दी तारीखों के भीतर अपनी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करले।

Maharashtra State Police Vacancy 2022 Posts in Hindi

महाराष्ट्र के सभी जिलों में पोलिस के रिक्त पदों को बाहर निकाला गया है. जिसके अनुसार ईच्छुक कैंडिडेट अपने जिला में आवेदन कर सकते है।

Name of Post No of post
पोलिस कांस्टेबल 14956
पोलिस कार चालक कांस्टेबल 2174
SRPF कांस्टेबल 1201
Total vacnacy 18331

उमीदवारों को अपने जिला स्तर पर किन पदों में कितनी रिक्त स्थान जारी हुए है, इसकी जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में मिल जाएगी।

Maharashtra Police Constable SRPF 2022 Educationa Qulification Criteria in Hindi

महाराष्ट्र पोलिस शिपाई के पदों में आवेदन करने वाले उमीदवारों की शैक्षणिक योग्यता में किसी भी स्टेट या सेंट्रल मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से 12th पास होना जरूरी है।

Or


उमीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से 12वी का समकक्ष सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।

चालक शिपाई के पदों में कैंडिडेट के पास LMV 4व्हीलर का लाइसेंस होना जरूरी है।

Maharashtra Police Constable Bharti 2022 Physical Qulification शारारिक योग्यता 

इस सरकारी नॉकरी में अवेदकर्ता के शैक्षणिक योग्यता के साथ शारारिक योग्यता भी होनी आवश्यक है। यह शैक्षणिक योग्यता पुरुष एव महिलाएं के लिए विभिन्न होती है।

पुरुषो की शारारिक पात्रता


  • Height
    – 165 cms से कम नही
  • SRPF के लिए 168 से कम नही

  • Chest
    – बिना फुलाये 79cms से कम नही

महिलाओ की शारारिक पात्रता 

  • Height – 158 cms से कम नही

  • Chest
    – यह पात्रता महिला कैंडिडेट के लिए नही है।

Maharashtra Police, SRPF Constable Recruitment 2022 Age Limit – आयुसीमा 

उमीदवारों की आयु Maharashtra State Police Constable Recruitment 2022 के पदों के अनुसार विभिन्न है, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • पोलिस शिपाई: 18 साल से 28 साल तक

  • पोलिस ड्राइवर शिपाई
    : 19 साल से 28 साल तक

  • SRPF कांस्टेबल
    : 18 साल से 25 साल तक

इस भर्ती में मागासीय वर्ग SC/ST के कैंडिडेट को आयुसीमा में अतिरिक्त 5 वर्ष की छूट दी गई है। उमीदवारों को आयुसीमा पात्रता से संबंधित सविस्तर जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में मिलेगी।

Maharashtra Police Application Form Fees 2022 आयुसीमा 

  • जनरल कैंडिडेट: Rs.450/-
  • SC/ST/OBC: Rs.350/-

उमीदवारों को अपनी Application fees को ऑनलाइन उनकी वेबसाइट से UPI, डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के माध्यम से भरनी होगी।

Fill Up Maharashtra Police Application Form 2022 Required Document 

उमीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म को भरते समय और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के वक़्त महत्वपूर्ण दस्तावेज (Document) की जरूरत पड़ेगी तो उन सभी डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दी हुई है।

  1. 10th SSC मार्कशीट & सर्टिफिकेट
  2. 12th HSC मार्कशीट & सर्टिफिकेट
  3. रहिवासी (Domicilio) सर्टिफिकेट
  4. जन्म प्रमाणपत्र (Not Compulsory)
  5. संगणक (Computer) सर्टिफिकेट (MSCIT)
  6. EWS सर्टिफिकेट (Not Compulsory)
  7. NOC – नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट

Maharashtra Police Constable 2022 Exam Centre list परीक्षा केंद्र 

महाराष्ट्र राज्य पोलिस शिपाई भर्ती 2022 में आवेदन किये कैंडिडेट की लिखित परीक्षा (written exam) का आयोजन पूरे महाराष्ट्र के जिलों में किया गया है। उमीदवारों  को अपनी परीक्षा केंद्र की जानकारी उन्हें प्राप्त एडमिट कार्ड के मिल जाएंगी।

उमीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरते वक़्त अपना परीक्षा केंद्र को चुनने का विकल्प मिलता है. वहां पर कैंडिडेट अपने नजदीकी एग्जाम सेंटर को चुन सकते है।

Maharashtra Police Constable Selection Process 2022 चयन प्रक्रिया 

महाराष्ट्र राज्य पोलिस शिपाई में उमीदवारों का चयन काटने के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया का है। जिसके जरिये योग्य कैंडिडेट का चयन किया जाएगा। जिसमे लिखित परीक्षा (written exam), शारारिक चाचणी (Physical Test) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document verification) है।

इन सभी प्रक्रिया में जिन उमीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया होगा उनका शिपाई, ड्राइवर शिपाई और SRPF शिपाई के पदों पर चयन होगा।

Maharashtra Police Exam 2022 Admit Card Download and Print

उमीदवारों ने ऑनलाइन फॉर्म भरते वक़्त जो ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दिया उस पर लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड मिल जाएगा। इस Maharashtra Police Constable, Driver Constbale, SRPF Constable Exam Admit Card में परीक्षा का समय, दिनांक और परीक्षा केंद्र का एड्रेस की जानकारी होती है।

कैंडिडेट ऑनलाइन उनकी ऑफिसियल वेबसाइट से भी अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद उस एडमिट कार्ड की प्रिंट निकालकर संभालकर रखें।

Maharashtra Police Bharti 2022 Application Form Registration Process 

  • जिन ईच्छुक कैंडिडेट को महाराष्ट्र पोलिस शिपाई भर्ती 2021 में निकले पदों में आवेदन करना है, तो सबसे पहले नोटिफिकेशन की जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
  • कैंडिडेट अपने योग्यता के अनुसार पद का चयन करके फिर आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें।
  • उमीदवारों को ऑनलाइन “Application form” को भरने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट policerecruitment2022.mahait.org पर आ कर वहां पर पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा उसपे क्लिक करें
  • अब ‘रजिस्ट्रेशन फॉर्म‘ सामने होगा. उस फॉर्म में उमीदवारों को अपना Name, Mobile No और Gender को भरना होगा।
  • उसके बाद उमीदवारों को User id में अपना ईमेल आईडी और Password में अपना पासवर्ड को दर्ज करे।
  • यह सभी जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे दिए कैप्चा कोड को उस बॉक्स में टाइप करें। और Registor के बटन पर क्लिक करे।
  • पंजीकरण फॉर्म सबमिट करने के बाद उमीदवारों के मोबाइल और Email पर Registration सफलतापूर्वक होने का SMS प्राप्त होगा।
  • अब कैंडिडेट फिर से वेबसाइट में अपना ‘यूजर आईडी‘ और ‘पासवर्ड‘ से Login करना होगा।
  • अब उमीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता (Education) की जानकारी Marks आदि को भरना होगा।
  • यह सभी जानकारी भरने के बाद उमीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
  • उमीदवारों के डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद अब कैंडिडेट को ‘Application Fees” को भरना होगा।
  • यह सभी होने के बाद उमीदवारों को Final Submit का बटन दिखाई देगा उसपे क्लिक करके अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • यहां लर उमीदवारों की आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो रही है, अब अपने पंजीकरण फॉर्म को PDF फॉरमेट में सेव करके उसकी प्रिंट या मोबाइल में रखले।

इस आवेदन की प्रक्रिया कैंडिडेट को आवेदन करने में समस्या आ रही है, तो नीचे Comment के जरिये बता सकते है। हम आपकी समस्या को जल्द ही समाधान करेंगे।

Maharashtra Police Official Notification, Registration Form Link 


Official Notification: Download Now
Registration Form: Apply now
Official Website: Click here to Visit
Whatsapp Group : Join Now 

Conclusion: हम आशा करते है कि इस आर्टिकल महाराष्ट्र पोलिस शिपाई भर्ती 2022 से संबंधित सभी टॉपिक योग्यता, आयु और अन्य बातों को सही तरह से दे पाए होंगे। यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स या फैमिली के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment