SSC CHSL (10+2) LDC, JAS,SA Vacancy 2022 | एसएससी सीएचएसएल (10+2) वेकैंसी 2022 नोटिफिकेशन हुआ जारी

SSC CHSL (10+2) LDC, JAS,SA Recruitment 2022, एसएससी सीएचएसएल (10+2) वेकैंसी 2022, SSC CHSL Vacancy 2022, SSC CHSL Age Limit 2022, SSC CHSL Answer Key 2022, SSC CHSL Application form 2022.

SSC कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में CHSL  (Combined Higher Secondary (10+2)   Level  Examination) का आधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित किया है। एसएससी CHSL परीक्षा 2022 नोटिफिकेशन के मुताबिक भारत सरकारी की विभिन्न विभागों एवं मंत्रालयों के LDC, JSA, Data Entry Operators जैसी रिक्तियां जारी की है। 

SSC Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination Vacancy 2022 के फॉर्म की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी ईच्छुक कैंडिडेट SSC CHSL Recruitment 2022 में आवेदन करना चाहते है। वह SSC Official Website @ssc.nic.in के आवेदन कर सकते है। 

SSC CHSL (10+2) LDC, JAS,SA Vacancy 2022 | एसएससी सीएचएसएल (10+2) वेकैंसी 2022 नोटिफिकेशन हुआ जारी

SSC का पूरा नाम Staff Selection Commission है। यह केंद्रीय स्तर की सरकारी आयोग है। जो केंद्र के विभिन्न विभागों एवं मंत्रालयों के खाली पड़े पदों के लिये सरकारी भर्ती आयोजित करती है। SSC ने कंबाइंड हायर सेकंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन का नोटिफिकेशन बाहर निकाला है। 

यह भी सरकारी नॉकरी देखे

 BSF Tradesman 10th, ITI, Diploma Pass Vacancy 2022

⏩ GPSSB Talati Cum Mantri Ojas Bharti 2022

जो कैंडिडेट्स सरकारी भर्ती की तैयारी करते है। वह हमारे Telegram Group को जरूर जॉइन करे। उनको वह पर लेटेस्ट सरकारी भर्ती की न्यूज़, डैली करंट अफेयर्स, GK नोट्स PDF, Study Materials, Exam Related Book फ्री में दिया जाता है।

Table of Content (toc)

SSC CHSL (10+2) LDC, Data Entry Operator Notification 2022 एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन हुआ जारी

SSC कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया CHSL एग्जाम का नोटिफिकेशन के मुताबिक Lower Divisional Clerk, Data Entry Operator, Junior Secretary Assistant के पदों लिए उमीदवारों को आवेदन करना होगा।

  • विभाग का नाम: SSC
  • अधिसूचना क्रमांक: SSC_CHSL_2022
  • आवेदन मोड: ऑनलाइन
  • जॉब्स का स्थान: पूरे भारत मे

इन SSC CHSL Application Form 2022 के लिये सभी राज्यों के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते है। 

SSC CHSL (10+2) Online form 2022 Registration Dates

  • Form Started: 02 फेब्रुवरी 2022 
  • Last date of ssc chsl form: 07 मार्च 2022
  • Last date of ssc chsl online fee payment: 08 मार्च 2022
  • Last date of ssc chsl generation offline challan: 09 मार्च 2022
  • Last date of Ssc Chsl Payment through offline challan: 09 मार्च 2022
  • SSC CHSL Application form Correction & online payment changes: 11 – 15 मार्च 2022
  • SSC CHSL Tier-I CBT Exam Admit Card Date: April 2022
  • SSC CHSL Tier-I CBT Exam date: May 2022
  • SSC CHSL Tier-II Examination (Descriptive Paper) Date: Notifed Soon
आवेदकों अगर SSC CHSL Form की Exam Dates और रजिस्ट्रेशन डेट्स से जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहते है, तो आप SSC CHSL Official Notification 2022 को जरूर देखें।

SSC CHSL (10+2) Vacancy 2022 एसएससी सीएचएसएल वेकैंसी 2022

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने विभिन्न विभागों एवं मंत्रालयों की रिक्तियां जारी की है। यह रिक्तियां इस प्रकार है।

पदों का नाम

  1. Lower Divisional Clerk (LDC)
  2. Junior Secretariat Assistant (JSA)
  3. Postal Assistant/Sorting Assistant
  4. Data Entry Operator (DEO)
  5. Data Entry Operator, Grade ‘A’:

इन पदों का आधिकारिक अधिसूचना एसएससी सीएचएसएल ने जारी किया है। इसकी विस्तार में जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

SSC CHSL Eligibility Criteria 2022 | SSC CHSL योग्यता एवं पात्रता 2022

SSC कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल एग्जामिनेशन के फॉर्म भरने से पहले उमीदवारों में जरूरी योग्यता होनी आवश्यक है। तभी वह कैंडिडेट इस भर्ती प्रक्रिया के योग्य होंगे। और उमीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आदि मापदंडों के आधार पर उनको आवेदन करना होता है। यह सभी जानकारी आगे इस लेख में आपको पढ़ने को मिलेगी।

SSC CHSL (10+2) Vacancy Educational Qualification

यह पर पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता विभिन्न है। इस लिए कैंडिडेट अपने योग्यता अनुसार पदों का फॉर्म भरे।

SSC CHSL Lower Divisonal Clerk, JSA, PA/ SA, DEO: उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से किसी भी विषय में 12th स्टैंडर्ड्स या उसके सामान समकक्ष में पास होने चाहिए।

SSC CHSL Data Entry Officier Grade “A” : कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से साइंस में Maths विषय के साथ 12th स्टैंडर्सस पास होना आवश्यक है।

कैंडिडेट को अगर एसएससी सीएचएसएल शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी चाहिए तो वे आधिकारिक अधिसूचना पत्र देख सकते है।

SSC CHSL Form Age Limit 2022|SSC CHSL आयुसीमा 2022

SSC CHSL के फॉर्म भरने वाले उमीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष निर्धारित की गयी है। जिन उमीदवारों का जन्म 02 जनवरी 1995 से 01 जनवरी 2004 के बीच मे हुआ होगा। वही कैंडिडेट आवेदन करने के पात्र है।

इस भर्ती में पिछड़ा वर्गो के अभ्यर्थियों को आयुसीमा में अधिक्तम छूट दी गई है।

  • OBC: 03 वर्ष
  • SC/ST: 05 वर्ष
  • PWD undeserved: 10
  • PWD OBC: 13 वर्ष
  • PWD SC/ST: 15 वर्ष

कैंडिडेट एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें वह पर कैंडिडेट्स को आयुसीमा के छूट के बारे में सभी जानकारी विस्तार पूर्वक मिल जाएगी।

SSC CHSL Application From 2022 Fees

उमीदवारों को एसएससी सीएचएसएल के फॉर्म की फ़ीस ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भर सकते है।

  • General: Rs. 100/-
  • SC/ST/Woman/PWD/Ex-serviceman: Rs. 0/- Nill

कैंडीडेट्स ऑनलाइन नेटबैंकिंग, UPI, डेबिट क्रेडिट कार्ड के जरिये 08 मार्च 2022 से पहले फ़ीस को भरना होगा। या उमीदवार ऑफलाइन माध्यम से किसी भी SBI की ब्रांच से चालान बनाके 9 मार्च से पहले भर सकते है।

SSC CHSL LDC, JAS, Data Entry Vacancy Pay Scale 2022 

SSC CHSL के रिक्तियों की सैलरी पदों अनुसार विभिन्न है। यानी प्रत्येक पद की सैलरी अलग-अलग होगी।

SSC CHSL Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA) Salary: प्रति माह Pay level-2 के नुसार Rs.19900/- से Rs. 63200/- दिया जाएगा।

SSC CHSL Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA) Salary: उमीदवारों को प्रतिमाह Pay Scale-4 के नुसार Rs. 25,500/- से Rs.81,100/- वेतन दिया जाएगा।

यह भी सरकारी नॉकरी देखे

 BSF Tradesman 10th, ITI, Diploma Pass Vacancy 2022

⏩ GPSSB Talati Cum Mantri Ojas Bharti 2022

SSC CHSL Data Entry Operator (DEO) Salary: कैंडिडेट्स को प्रतिमाह Pay Scale-4 के नुसार Rs. 25,500/- से Rs.81,100/- वेतन दिया जाएगा।

SSC CHSL Data Entry Operator Grade “A” Salary: अभ्यर्थियों को प्रतिमाह Pay Scale-4 के नियमों नुसार Rs. 25,500/- से Rs.81,100/- वेतन दिया जाएगा।

कैंडिडेट्स को और अधिक जानकारी चाहिए, तो SSC CHSL LDC, JSA, SA, PA, DEO Salary 2022 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देख सकते है।

SSC CHSL (10+2) Exam Admit Card Dates 2022|SSC CHSL Admit Card Download

जिन अभ्यर्थियों ने SSC CHSL के लोअर डिविशनल क्लर्क, जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग अस्सिटेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर रिक्तियों के आवेदन फॉर्म भरे होंगे। उन उमीदवारों के परीक्षा की Hall Ticket अप्रैल महीने या परीक्षा से 15 से 120 दिनो के भीतर उनके मोबाइल या ईमेल आईडी पर मिल जाएंगे।

उमीदवारों को SSC CHSL Admit Card Download करने के लिए SSC की ऑफिसियल वेबसाइट @SSC.NIC.IN पर जाना होगा। या कैंडिडेट्स हमारे Whatsapp Group से जुड़ जाए। हम आपको वह पर सूचित कर देंगे।

SSC CHSL Exam Center 2022 list एसएससी सीएचएसएल परीक्षा केंद्र 2022

SSC CHSL के परीक्षा केंद्र की उमीदवारों द्वारा आवेदन करते वक़्त चुने गए सेंटर होंगे। जब कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म भरते है। तब उनको अपना परीक्षा केंद्र चुने का अवसर मिलता है। उन्ही केंद्रों पर उनकी परीक्षा होती है।

SSC CHSL परीक्षा केंद्र सभी राज्यो में होते है। और यह परीक्षा केंद्र 09 Rigional Zones में आएंगे और इन ज़ोन्स में सभी राज्यो और केंद्र शासित प्रदेश शामिल है।

  • Central Region (CR): बिहार उत्तरप्रदेश
  • Eastern Region (ER): अंडमान निकोबार, झारखंड,    ओडिशा, सिक्किम और वेस्ट बंगाल
  • North Eastern Region (NER): अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, त्रिपूरा, नागालैंड, मिज़ोरम, मेघालय
  • Northern Region (NR): दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड
  • North Western Region (NWR): चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लदाख, पंजाब
  • Southern Region (SR): आंध्रप्रदेश, पॉन्डिचेरी,तेलंगाना, तमिलनाडु
  • Western Region (WR): गुजरात, महाराष्ट्र, गोआ, दादर नगर हवेली, दमन दीव
  • Madhya Pradesh Region (MPR): छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश
  • Karnataka, Kerala Region (KKR): लक्षद्वीप, कर्नाटक, केरल

SSC CHSL Selection Process 2022

SSC CHSL में अभ्यर्थियों की Tier-1 CBT कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और Tier-2 (Descriptive Paper) लिखित परीक्षा और Tier-III स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट में उमीदवारों मिले परफॉर्मेंस के आधार पर उनका प्रत्याशी रूप से चयन होगा। कैंडिडेट्स अधिक जानकारी चाहते है, तो आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ सकते है।

How to Fill up SSC CHSL Application form 2022


  1. उमीदवारों को SSC CHSL Jobs 2022 के आवेदन फॉर्म भरना चाहते है। तो उनको एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें। तभी कैंडिडेट्स आने योग्यता अनुसार पदों का चयन करके फिर आवेदन करें।
  2. उमीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिये एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.nic.in. से आवेदन फॉर्म भरना होगा। कैंडिडेट को SSC की वेबसाइट पर पहले “One Time Registration” करना होगा।
  3. कैंडिडेट को इस आर्टिकल में Registration form का लिंक मिल जाएगा। उस लिंक पर उनको क्लिक करना होगा। जैसे ही लिंक पर क्लिक करने के बाद उनके सामने नया पेज ओपन होगा।
  4. अब Registration form में कैंडिडेट्स को अपनी जरूरी जानकारी जैसे Aadhar No, Name, Father & Mother Name, Date of Birth, आदि को फॉर्म में भरना होगा।
  5. अब आगे अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षणिक योग्यता 10th Matriculation, Gender, Mobile No. Email id, Address की जानकारी को भर दे।
  6. अब इस फॉर्म को Save कर दे। सेव करने के बाद नया पेज ओपन होगा। वह पर Caste, Nationality, Identification marks, आदि को फॉर्म में भर दे।
  7. अब कैंडिडेट को नीचे सबमिट बटन दिखेगा। उस बटन पर क्लिक करके ‘Registration form‘ को सबमिट कर दे। अब कैंडिडेट को अपना “Registration No” दिखाई देगा। यह “Registration No” और “Password” कैंडिडेट के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा।
  8. अब उमीदवारों को इस रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। लॉगिन पेज का लिंक उमीदवारों को इसी आर्टिकल में मिल जाएगा।
  9. कैंडिडेट्स के Login करने के बाद उनको अपना परीक्षा केंद्र का चुनाव करना होगा। इसके बाद कैंडिडेट्स को अपने Document को वेबसाइट में अपलोड करना होगा।
  10. वेबसाइट में डॉक्यूमेंट अपलोड करते वक़्त इस बात का ध्यान रखे कि नोटिफिकेशन में दी हुई Size और Format ही डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
  11. उमीदवारों के डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद कैंडिडेट को अपनी “Application fees” का भुगतान करना होगा। यह भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कर सकते है।
  12. कैंडिडेट की फ़ीस का भुगतान करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके। कैंडिडेट अपने “Application Form’ को PDF फॉरमेट में सेव करले, ताकि भविष्य में काम आ सके।

अभ्यर्थियों को इस वेकैंसी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो, या आवेदन करने में कोई दिक्कत हो रही हो। तो हमें नीचे Comment करके बताये। हम जरूरी सहायता करेंगे।

SSC CHSL Application From Link

Application Form Apply Now
Official Notification Download
SSC Official Website Click Here
Join Telegram Channel Join Now
Whatsapp Group Join Now


यह भी सरकारी नॉकरी देखे

 BSF Tradesman 10th, ITI, Diploma Pass Vacancy 2022

⏩ GPSSB Talati Cum Mantri Ojas Bharti 2022

SSC CHSL Exam Pattern 2022 Hindi

कोई भो एग्जाम में अच्छे अंको से पास होने के लिये सबसे पहले उस परीक्षा का Exam Pattern पता होना जरूरी है। क्यों इससे पता चलता है। की किस प्रकार के प्रश्न होंगे, क्या समय होगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी कि नही। यह पता चलता है। इसे परीक्षा की तैयारी करने में उमीदवारों को आसानी होती है।

उमीदवारों की SSC CHSL Exam तीन चरणों में होगी। यह Tier-1 CBT कम्युटर बेस्ड टेस्ट से शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट Tier-2 लिखित परीक्षा में बैठे पाएंगे। और इस परीक्षा से पास हुए कैंडिडेट्स Tier-3 की Skill Test / Typing Test दे पाएंगे।

SSC CHSL Tier-I CBT Exam Pattern

टियर-I कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 3 विभागों में होगी। और हर विभोगों के प्रश्न विभिन्न होंगे। यह CBT की परीक्षा में हिंदी और इंग्लिश में प्रश्न होंगे।

Part

Part Paper Name No. of Questions Max Marks
I English Language 25 50
II General Intelligence 25 50
III Quantitative Aptitude 25 50
IV General Awareness 25 5

  • यह CBT की एग्जाम Ojective Type की MCQ के प्रश्न होंगे।
  • इस CBT परीक्षा में Negative Marking रखी गयी है। यानी गलत answer होने पर 0.50 अंक काट लिए जाएंगे।
  • टियर-I CBT परीक्षा का समय 60 मिनटों का होगा।

SSC CHSL Tier-II (Descriptive Paper) Exam Patterns

एसएससी सीएचएसएल टियर -I परीक्षा में पास होने वाले शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट टियर-II लिखित परीक्षा दे पाएंगे। इसमे उमीदवारों की लिखित परीक्षा होगी।

⏩ उमीदवारों की यह परीक्षा कुल 100 अंको की होगी। इस परीक्षा का समय 1 Hour 20 min का होगा।

⏩ इस परीक्षा में कैंडिडेट हिंदी या इंग्लिश में से किसी एक भाषा का उपयोग कर सकते है। दोनों भाषाओं में लिखने पर कोई अंक नही मिलने वाले। टियर-II लिखित परीक्षा में न्यूनतम पासिंग अंक 33 है।

⏩ कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा के पेपर में अपना नाम, रोल नंबर, आदि को ध्यान आए देखे और लिखे। उतरपत्रिका पर अपनी जानकारी को ध्यानपूर्वक देखले।

SSC CHSL Tier-III Skill Test & Typing Test

एसएससी सीएचएसएल टियर-III की परीक्षा में टियर-II में से शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट ही स्किल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट की परीक्षा दे पाएंगे। और यह एग्जाम एसएससी कमीशन द्वारा प्रमाणित एजेंसी या कंप्यूटर सेंटर्स पर ही परीक्षा ली जाएगी।

⏩ यह स्किल टेस्ट डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों लिए आवेदन करने वाले उमीदवारों के लिए होगी। इसमे अभ्यर्थियों को किसी प्रकार छूट नही दी जाएगी।

⏩ इस परीक्षा में उमीदवारों को अपनी Data Entry Speed टेस्ट देनी होगी। परीक्षा में 8000 keys प्रति घंटा होनी चाहिए। इसमे बेसिक गलत वर्ड्स की गलतियों को ऑटोमैटिक अडजस्ट किया जाएगा।

⏩ इस परीक्षा के 15 मिनिट में 2000 से 2500 अंग्रेजी के word की टाइपिंग करनी होगी। कंप्यूटर में टाइप करने का पैराग्राफ कंप्यूटर की स्क्रीन पर आपको दिखाई पड़ेगा।

⏩ SSC CHSL Computer Operator Grade “A” पदों में फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट की स्किल टेस्ट में प्रतिघंटा 15000 Key depressions होनी चाहिये। और इसमे टाइप कोई वर्ड्स की बेसिक गलतियों को ऑटोमैटिक अडजस्ट किया जाएगा।

⏩ इस टाइपिंग स्पीड की टेस्ट में 15 मिनटो में English के 3700-4000 शब्द टाइप किये होने चाहिए। टाइपिंग करने के लिए उमीदवारों को कंप्यूटर स्क्रीन पर पाराग्राफ दिया होगा।

कैंडिडेट्स को अगर अन्य कोई जानकारी चाहिए है, तो SSC CHSL Exam Pattern 2022 नोटिफिकेशन को जरूर देखें। 

SSC CHSL Exam Syllabus 2022 Hindi


एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में पास होने के लिये कैंडिडेट्स को परीक्षा का सिलेबस पता होना जरूरी है। क्यू की इसे कैंडिडेट्स को पता चलता है। कि किस विषय, टॉपिक्स के प्रश्न आएंगे। इसे कैंडिडेट्स आसानी से परीक्षा की तैयारी कर पाते है।

SSC CHSL Tier-I CBT Exam Syllabus 2022


  • English Language
    : पार्ट-I की परीक्षा में इंग्लिश ग्रामर के प्रश्न जैसे Fill in the Blanks, Synonyms/ Homonyms, Antonyms, Spellings/ Detecting, Idioms & Phrases, One word substitution, Active/ Passive, Voice of Verbs, Conversion into Direct/ Indirect narration, Shuffling of Sentence parts, Shuffling of Sentences in a passage,  आदि टॉपिक्स में से पूछे जाएंगे।
  • General Intelligence: इस पार्ट-II विषय में , Punched hole/ pattern-folding & unfolding, Semantic Series, Figural Pattern-folding and completion, Number Series, Embedded figures, Figural Series, Critical Thinking, Problem Solving, Emotional Intelligence, Word Building, Social Intelligence, Coding and de-coding, Numerical operations, Other sub-topics. आदि के प्रश्न होंगे।
  • Quantitative Aptitude: इस विषय मे Number Systems, Algebra, fundamental, Geometry: arithmetical operations, Mensuration, Trigonometry, Statistical Chart के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • General Awareness: इस विषय मे History, Culture, Geography, Economic Scene, General policy and scientific research, Current affairs, India and its neighboring countries. यदि के प्रश्न होंगे।

SSC CHSL Tier-II (Descriptive Paper) Exam Syllabus 2022


उमीदवारों की यह परीक्षा लिखित स्वरूप में होगी। इसमे उमीदवारों को उतरपत्रिका में पेन से लिखना होगा। इसमे उमीदवारों को निबंध (Essay), पत्रलेखन(Letter), विनंती पत्र (Application) यदि प्रश्न को उतरपत्रिका में लिखना होगा।

उमीदवारों को SSC CHSL Syllabus 2022 की अधिक जानकारी चाहते है। तो आधिकारिक अधिसूचना को जरूर देखें।

यह भी सरकारी नॉकरी देखे

 BSF Tradesman 10th, ITI, Diploma Pass Vacancy 2022

⏩ GPSSB Talati Cum Mantri Ojas Bharti 2022

Leave a Comment