SSC Scientific Assistant IMD Bharti 2022 इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट में निकली बम्पर वेकैंसी

 SSC Scientific Assistant IMD Bharti 2022 Education, Age Limit, Application Fees, Pay Scale, Exam date admit card. एसएससी साइंटिफिक अस्सिटेंट आई एम डी भर्ती 2022 योग्यता, आयु, सैलरी, परीक्षा।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन SSC की तरफ से हाल ही में SSC Employment News को प्रकाशित किया है। जिसे एसएससी ने इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के Scientific Assitant पदों के भर्ती के लिए कॉमन कंपीटिटिव एग्जामिनेशन का आयोजन किया है।

SSC Scientific Assistant IMD Bharti 2022 इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट में निकली बम्पर वेकैंसी

SSC IMD साइंटिफिक अस्सिटेंट ग्रुप-बी के नॉन-ग़ज़जेटेड और नॉन-मिनिस्ट्रियल रिक्तियां है. (SSC Scientific Asst वेकैंसी 2022) के अनुसार एसएससी IMD के रिक्तियों की भर्ती एसएससी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होगी।

📰 यह भी पढ़े. 

SSC CGL 2022 Examination Recruitment Apply Now Last date – 13 Oct 2022

ईच्छुक उमीदवारों के योग्यता एव पात्रता SSC साइंटिफिक Asst आईएमडी नोटिफिकेशन में दी हुई है। जिसकी महत्वपूर्ण जानकारी कैंडिडेट्स को इस आर्टिकल दी हुई है।

आप भी सरकारी नॉकरी तैयारी करते है, तो आप हमारे Telegram और Whatsapp ग्रुप से जुड़ सकते है.  जहाँ पे Daily Current affairs, न्यूज़ पेपर्स, रोजगार समाचार, GK नोट्स, PDF और अन्य स्टडी मटेरियल फ्री में उपलब्ध कराया जाता है।

Table Of Contents (toc)

SSC Scientific Asst IMD Notification 2022 एसएससी साइंटिफिक अस्सिटेंट IMD नोटिफिकेशन जारी

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट में साइंटिफिक अस्सिटेंट पदों का Employment News  नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है. जिसके अनुसार एसएससी अच्छे पैमाने पे भर्ती प्रक्रिया का आयोजन करने वाली है।

  • विभाग का नाम – SSC (IMD)

  • नॉकरी का प्रकार
    – Central Govt

  • आवेदन प्रक्रिया
    – Online

  • नॉकरी का स्थान
    All India

  • नोटिफिकेशन नंबर
    – HQ-PPI01/8/2022-PP

एसएससी आईएमडी साइंटिफिक अस्सिटेंट नोटिफिकेशन के तहत इस सरकारी नौकरी में सभी राज्य एव केंद्र शासित प्रदेशों के योग्य पात्रता वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते है। उमीदवारों की ऑनलाइन आवेदन एसएससी वेबसाइट ही होगी।

Important date of SSC Scientific Asst IMD Application form

  • Start date of Application Form – 30 सेप्टेंबर 2022
  • Last date of Application form – 18 अक्टूबर 2022
  • Last of Pay Online Fees Payment – 20 अक्टूबर 2022
  • Last date of Offline Challan through Payment – 20 अक्टूबर 2022
  • Application Form Correction date – 25 अक्टूबर 2022
  • SSC IMD Scientific Asst CBT Exam date – दिसंबर 2022

जिन उमीदवारों को एसएससी IMD में निकली साइंटिफिक अस्सिटेंट के पदों का फॉर्म भरना चाहते है, वह ऊपर दी हुई तारीखो के भीतर अपनी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करले।

SSC Scientific Assistant IMD Recruitment 2022 एसएससी साइंटिफिक अस्सिटेंट वेकैंसी 2022

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट से प्रकाशित इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट में भारी संख्या मे रिक्तियां जारी हुई है।

👉 पदों का नाम – Scientific Assistant
👉 कुल वेकैंसी – 990 पद

आईएमडी विभाग ने जिन पदों पे भर्ती जारी की है। उसमें  पिछड़ा वर्ग (ST), पिछड़ा जाती (SC), और इकोनॉमिकली वेलफेयर सेक्शन्स (EWS), और दिव्यांग (PwD) के उमीदवारों इस वेकैंसी में आरक्षण दिया हुआ है। जिसकी विस्तार पूर्व जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में मिल जाएंगी।

SSC Scientific Asst IMD Recruitment 2022 Eligibility Criteria

IMD साइंटिफिक अस्सिटेंट पदों पे आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास इस पदों के अनुसार योग्यता एव पात्रता होनी अनिवार्य है।

कैंडिडेट के पास भारतीय नागरिकता होनी अनिवार्य है।
ऐसे कैंडिडेट जो नेपाल, भूटान से हो भी आवेदन करने के पात्र होंगे। उमीदवारों के पास जरूरी शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification), आयु मर्यादा (Age limit) होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा।

SSC Scientific Asst Educational Qualification 2022

कैंडिडेट के पास किसी सेंट्रल या स्टेट बोर्ड से मान्यत प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक पदवी (Bachelor Degree) होना जरूरी है।

या (OR)

उमीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से इलेक्ट्रॉनिक्स & टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा हिना अनिवार्य है।

अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के हेतु नोटिफिकेशन को देखना होगा।

IMD Scientific Assistant Vacancy Age Limit 2022

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा IMD विभाग की भर्ती में आवेदनकर्ता की निर्धारित आयु (Age) 18 वर्ष से 30 वर्ष होनी अनिवार्य है। जिन आवेदनकर्ता का जन्म 19 -10 – 2022 से 17 – 10 – 2004 के भीतर होना जरूरी है।

जो कैंडिडेट पिछड़ा वर्ग एवं जाती है, उनके लिए वेकैंसी में कुछ प्रतिशत रिक्तियां आरक्षित की हुई है।

  • SC/ST – 05 वर्ष
  • OBC – 03 वर्ष
  • Pwd (Unreserved) – 10 वर्ष
  • Pwd (OBC) – 13 वर्ष
  • Pwd (SC/ST) – 15

एसएससी साइंटिफिक अस्सिटेंट आयुसीमा योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उमीदवारों को ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा।

SSC Scientific Asst Application Form Fees

जिन भी ईच्छुक कैंडिडेट्स को SSC Scientific Asst IMD Recruitment 2022 के आवेदन फॉर्म को भरना है, उन्हें इस फॉर्म की Rs. 100/- रुपया का ऑनलाइन नेटबैंकिंग, UPI, डेबिट एव क्रेडिट कार्ड के जरिये भुगतान करना होगा।

लेकिन जो कैंडिडेट SC/ST, OBC, Woman और PwD, एक्स-सर्विसमैन के श्रेणी में आते है, उन्हें किसी भी प्रकार की Application Fees नही देनी होंगी।

SSC Scientific Assistant Salary 2022 Pay Scale

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के साइंटिफिक अस्सिटेंट पदों के लिए SSC के वेतनमान मापदंडों के अनुसार उन्हें Pay Level-6 के नुसार वेतन (Salary) दी जाएगी। इसके अलावा उमीदवारों अन्य सरकारी भत्ते, PF, ESIC जैसे वितीय सुविधाओं का लाभ भी प्राप्त होगा।

उमीदवारों को SSC Scientific Asst Job 2022 के वेतनमान सैलरी से संबंधित अधिक जानकारी उमीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएंगी।

Required Documents for Filling Application form of SSC Scientific Assist IMD

जो कैंडिडेट Staff Selection Commision द्वारा जारी Scientific Asst पदों के फॉर्म भरने वाले है, तो उनके पास निन्म जरूरी दस्तावेज (Document) होने जरूरी है, तभी वह इस SSC Sarkari Noukari Form को भर सकते है।

1. आधार कार्ड
2. ‎10वी/12वी मार्कशीट
3. ‎10वी/12वी सर्टिफिकेट
4. ‎डोमिसाइल सर्टिफिकेट
5. ‎डिग्री प्रमाणपत्र
6. ‎पासपोर्ट साइज फ़ोटो
7. ‎Signature Images
8. ‎जाती (Caste) प्रमाणपत्र (जिनके पास हो उनके लिए)
9. ‎EWS प्रमाणपत्र (जिनके पास हो उनके लिए)

ऊपरी भाग में दिए महत्वपूर्ण दस्तावेज उमीदवारों के पास आवेदन फॉर्म को भरते वक़्त काम आएंगे।

SSC Scientific Assistant Exam Admit Card

SSC को साइंटिफिक असिस्टेंट पदों के लिए जितने भी उमीदवारों के आवेदन फॉर्म मिले होंगे। उन्हें सभी आवेदन पत्रों में से सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को CBT Exam के लिए शॉर्टलिस्टेड किया जाएगा।

जिन कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया होगा. ऐसे कैंडिडेट्स के Email या Mobile पे परीक्षा के पहले 15 से 20 दिनो के प्रवेश पत्रं (Admit Card) प्राप्त होंगे। या उमीदवारों ऑनलाइन खुद SSC की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

SSC Scientific Asst Admit Card में उमीदवारों का नाम, उनका परीक्षा की तारीख, समय और परीक्षा सेंटर आदि की जानकारी होती है।

SSC Scientific Assistant IMD Exam Center

एसएससी की CBT कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम उमीदवारों के द्वारा चयनित परीक्षा केंद्र पे होगी। जब कैंडिडेट आवेदन फॉर्म भरते है, तब फॉर्म में अभ्यर्थियों को को भी 3 एग्जाम सेंटर चुनने का विकल्प (Option) मिलता है।

एसएससी के एग्जाम सेंटर हर राज्यो और केंद्रशासित प्रदेशों में होगा है। इसके लिए लिए कैंडिडेट को परीक्षा देने के लिए ज्यादा दूर भी नही जाना पड़ता है।

IMD Scientific Assistant Selection Process 2022 एसएससी साइंटिफिक अस्सिटेंट चयन प्रक्रिया

इन इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट में निकली साइंटिफिक अस्सिटेंट पदों में उमीदवारों का चयन एसएससी के चयनित मापदंडों के आधार पे होगा। जिसमें CBT (Computer Based Test), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पे उनका प्रत्याशी रूप से चयन होगा। इसकी अधिक जानकारी उमीदवारो को ऑफिसियल नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

How To Apply SSC Scientic Assitant Recruitment 2022 Form 

  1. जिन कैंडिडेट्स को SSC Scientific Asst IMD Vacancy 2022 के फॉर्म को भरने का है, उनको एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट www.ssc.nic.in से आवेदन करना होगा।
  2. अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले नीचे दिया Registration Form के लिंक पे क्लिक करना होगा। तो उनके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपने हो जाएगा।
  3. जैसे ही Application Form ओपन होगा कैंडिडेट को इस फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत (Personal) जानकारी, Name, Date of birth, Gender, Father, Mother, address, mobile no, ईमेल आईडी आदि जानकारी भरना होगा।
  4. यह सभी जानकारी भरने के बाद उस फॉर्म के नीचे की और उमीदवारों को Submit का बटन दिखाई देगा। उस बटन पे क्लिक करके अपने फॉर्म को जमा कर दे।
  5. अब कैंडिडेट के मोबाइल और ईमेल आईडी पे SSC के तरफ से Registration No और Password प्राप्त होगा।
  6. उमीदवारों को इस Id और Passoword एसएससी की वेबसाइट पे आकर लॉगिन पे क्लिक करके इस आईडी पासवर्ड से लॉगिन होना पड़ेगा।
  7. कैंडिडेट का लॉगिन करने के बाद अब कैंडिडेट के सामने शैक्षणिक योग्यता को दर्ज का फॉर्म आएगा, उसमें Education संबंधित जानकारी भरना होगा।
  8. इस जानकारी को भरने के बाद कैंडिडेट को अपने डॉक्यूमेंट और पासपोर्ट साइज फ़ोटो और Signature Image को नोटिफिकेशन में दिए फॉरमेट और साइज के अनुसार एसएससी की वेबसाइट पे अपलोड करना होगा।
  9. अब कैंडिडेट को डॉक्यूमेंट के बाद अपनी आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान होने के बाद नीचे सबमिट के बटन पे करना होगा।
  10. जैसे कैंडिडेट सभी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करेंगे, उनके पास अपना Registration   form प्राप्त हो जाएगा।
  11. अब कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन फॉर्म को PDF फॉरमेट में अपने मोबाइल या कंप्यूटर में save करके रखे।

Important Links of SSC Scientific Assistant Notification, Application Form 

 Official Notification  Download Now
 Application Form  Apply Now
 SSC Official Website  Visit Now
 Join Telegram  Join Channel
 Join Whatsapp  Join Group
Conclusion: हमारे सभी पाठकों और सरकारी जॉब्स की तैयारी करने वाले Aspirants को यह जानकारी अच्छी लगी होगी, ऐसी उमीद करता है। SSC Scientific Assitant 2022 Bharti के लिए आवश्यक सभी योग्यता, पात्रता परीक्षा आदि जानकारी को बताने की कोशिश की है, फिर कोई प्रश्न या समस्या हो तो हमें comment के माध्यम से बता सकते है।

Leave a Comment