आरआरबी जेई वैकेंसी 2024 अधिसूचना, परीक्षा तिथि, पात्रता, सैलरी | RRB JE Vacancy 2024 Notification PDF Download

आरआरबी जेई रिक्रूटमेंट 2024, आरआरबी जेई एग्जाम डेट 2024, आरआरबी जेई अधिसूचना 2024, आरआरबी जेई भर्ती समाचार, आरआरबी जेई वैकेंसी 2024 अधिसूचना, परीक्षा तिथि, पात्रता, सैलरी

Railway Recruitment Board (RRB) ने रेलवे जूनियर इंजीनियर का शार्ट ऑफिसियल नोटिफिकेशन 2024 को जारी कर दिया है। जिसके अनुसार रेलवे विभाग जल्दी ही मार्च के महीने में (RRB Junior Engineer (JE) 2024 Official Notification PDF Download) अधिसूचना प्रकाशित करने वाली है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने अपनी तरफ से विभिन्न भर्तियों का कैलेंडर को प्रकाशित कर दिया है।

आरआरबी जेई वैकेंसी 2024 अधिसूचना

आरआरबी (RRB Released Calendar) के अनुसार रेलवे कनिष्ठ अभियंता वेकैंसी 2024 के रिक्त पड़े पदों पर ईच्छुक उमीदवारों से अप्रैल/मई 2024 को ऑनलाइन आमंत्रित पत्र मंगवाने वाली है। उमीदवारों को इस लेख के माध्यम से (RRB Juniour Engineer 2024 Notification PDF, Vacancies, Education and Age limit, fees, selection process and form) से जुड़ी सभी जानकारी पढ़ने को मिलेगा।

Table of Contents

आरआरबी जेई वैकेंसी 2024 (RRB Juniour Engineer Recruitment 2024)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने हाल ही में RRB Annual Calendar 2024 को प्रकाशित किया है। आरआरबी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार RRB 9000+ से ज्यादा रिक्त पड़े जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए मार्च 2024 तक ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर सकती है। कैलेंडर नुसार रेलवे अप्रैल/मई 2024 में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को शुरू कर सकती है।

रेलवे JE भर्ती 2024 में कितने रिक्त पद होंगे इसकी जानकारी तो, ऑफिसियल नोटिफिकेशन के प्रकाशित होने के बाद ही प्राप्त होगी। जैसे ही आरआरबी जेई वैकेंसी 2024 अधिसूचना पीडीएफ जारी करती है। उसे हमारी वेबसाइट पर जल्द अपडेट किया जाएगा।

RRB JE Recruitment 2024 Notification Overview in Hindi

विभाग का नाम:-Railway Recruitment Board (RRB)
नोटिफिकेशन No:-Notified Soon
आवेदन का प्रकार:-ऑनलाइन
नॉकरी का स्थान:-All India Job
नॉकरी का प्रकार:-Central Government

आरआरबी जेई वैकेंसी 2024 अधिसूचना (RRR Junior Engineer 2024 Official Notification PDF Download)

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अभी फिलहाल शार्ट अधिसूचना जारी किया है। जिसके अनुसार जल्द रेलवे जूनियर इंजीनियर की खाली पड़े 9000+ से भी ज्यादा रिक्त पदों को भरने के हेतु से ऑफिसियल नोटिफिकेशन आने की संभावना है। दो महीनों के भीतर रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट www.indianrailway.gov.in पर इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी प्रकाशित हो जाएगा।

आरआरबी जूनियर इंजीनियर पदों के फॉर्म भरना अप्रैल/मई के महीने में शुरू किया जा सकता है। और उमीदवारों को जुलाई/सितम्बर में परीक्षा के लिये आमंत्रित कर सकते है।

आरआरबी जेई भर्ती 2024 महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates of RRB JE Online 2024)

रेलवे कनिष्ठ अभियंता शार्ट अधिसूचना के अनुसार RRB ने नोटिफिकेशन, फॉर्म, परीक्षा के कामचलाऊ तिथि (tentive dates) को जारी किया है। शायद आरआरबी JE ऑफिसियल अधिसूचना के बाद आपको तिथियों (rrb je notification 2024 expected date) में बदलवा देखने को मिल सकता है।

RRB JE Exam Dates(Tenative Dates)
RRB JE Notification Dates:March 2024
RRB JE Online Form Registration Start Dates:April/May 2024
RRB JE Online Form Registration Last Dates:June/July 2024
RRB JE Admit Card Release Dates:Notified Soon
RRB JE CBT 1 Exam Dates:Notified Soon
RRB JE CBT 2 Exam Dates:Notified Soon
RRB JE Final Result Dates:Notified Soon

आरआरबी जेई भर्ती समाचार 2024

आरआरबी JE वेकैंसी 2024 के रिक्त पदों के बारे में सही जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन प्रकाशित होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन RRB JE Notification 2019 के अनुसार तब रेलवे ने 13000+ से ज्यादा रिक्त पदों को जारी किया था।

RRB JE 2019 Notification Post Wise Vacancy

पदों का नामरिक्तियों की संख्या
जूनियर इंजीनियर
जूनियर इंजीनियर (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)
डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट
कैमिकल & मेटलर्जिकल असिस्टेंट

रेलवे जेई 2024 शैक्षणिक योग्यता (Railway JE Educational Qualification 2024 in Hindi)

रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पदों हेतु उमीदवारों की शैक्षणिक योग्यता कोई भी केंद्र या राज्य मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से संबंधित ब्रांच से डिप्लोमा इंजीनियरिंग (Diploma Eng) या पदवी (Degree) होनी अनिवार्य है।

रेलवे JE की विभिन्न रिक्तियो के अनुसार शैक्षणिक योग्यता होगी। जिसकी जानकारी आरआरबी जेई वैकेंसी 2024 अधिसूचना के प्रकाशित होने के बाद ही दी जाएगी।

आरआरबी जेई आयु सीमा 2024 (RRB JE Age Limit for OBC, Unreserved Candidates)

रेलवे जूनियर इंजीनियर के पदों की आयु सीमा (Age limit) 18 से 33 वर्ष निर्धारित की है।

पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाती एवं वर्ग, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग कैंडिडेट्स को आयुसीमा की पात्रता में आरक्षित किया है।

RRB JE Age Relaxation for OBC, SC, ST, Ex-serviceman and Pwd Candidates

  • ओबीसी:- 03 वर्ष
  • अनुसूचित जाति (SC):- 05 वर्ष
  • अनुसूचित वर्ग (ST):- 05 वर्ष
  • दिव्यांग (PwD):- 07 वर्ष
  • भूतपूर्व सैनिक:- 03 वर्ष

आरआरबी जेई अधिसूचना 2024 आवेदन पत्र शुल्क (Application Form Fee RRB JE Notification 2024)

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जूनियर इंजीनियर के फॉर्म भरने के हेतु उमीदवारों को (RRB JE Application Fees) भरना होगा।

  • सामान्य श्रेणी (Unreserved) के कैंडिडेट को Rs.500/- एप्लीकेशन फ़ीस का भुगतान करना होगा।
  • SC/ST/EWS/PwD और भूतपूर्व सैनिक कैंडिडेट्स को Rs.250/- फ़ीस का भुगतान करना होगा।

कैंडिडेट्स की एप्लीकेशन फ़ीस रिफंड होने का भी प्रावधान है, लेकिन उसकी सही जानकारी नोटिफिकेशन के बाद ही दी जाएगी।

आरआरबी जेई सैलरी 2024 (Salary Structure for RRB JE Jobs 2024)

रेलवे में जूनियर इंजीनियर को 7वा वेतन आयोग के अनुसार ₹29,300 से ₹34,800 तक वेतनमान दिया जाता है। जूनियर इंजीनियर को सैलरी के अलावा अन्य अलाउंस और भत्ता दिया जाता है।

आरआरबी जेई चयन प्रक्रिया 2024 (RRB JE Selection Process 2024 Notification)

RRB Juniour Engineer के पदों पर उमीदवारों का चयन रेलवे के चयन मापदंडों के आधार पर करेगी। पिछली 2019 की वेकैंसी के अनुसार देखे तो, RRB 4 Stage के परफॉर्मेंस के आधार पर कैंडिडेट्स का प्रत्याक्षी रूप से चयन करेगा।

RRB JE Exam Stages

  • Stage 1 – CBT I
  • Stage 2 – CBT II
  • Stage 3 – Document Verification
  • Stage 4 – Medical Examination

रेलवे जेई के फॉर्म भरने हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट Required Document for Railway JE Application 2024

रेलवे कनिष्ठ अभियंता के फॉर्म भरने के लिये कैंडिडेट्स को इन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी।

  1. पहचान आईडी कार्ड (आधार कार्ड)
  2. शैक्षणिक प्रमाणपत्र (10th/Diploma/Degree)
  3. जाती प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC/EWS कैंडिडेट्स है तो)
  4. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  5. हस्ताक्षर फ़ोटो
  6. मोबाइल नंबर
  7. ईमेल आईडी

RRB JE Application Form Fill up Step-by-Step Process in Hindi

जो कैंडिडेट्स रेलवे जूनियर इंजीनियर के फॉर्म भरने के लिये ईच्छुक है, वे नीचे दिये फॉर्म भरने की प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़े।

  1. कैंडिडेट्स RRB की ऑफिसियल वेबसाइट अपने मोबाइल या कंप्यूटर/ लैपटॉप में खोलनी होगी। स्क्रीन पर अपने अनुसार RRB जोन का चयन करके RRB Apply JE पर क्लिक करना होगा।
  2. वहा पर Click New Registration पर क्लिक करें, क्लिक के बाद नया Application Form खुलेगा।
  3. उस फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पत्ता, जेंडर और नागरिकता जैसी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें।
  4. जानकारी भरने के बाद नीचे दिए Submit कब बटन क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करें। फॉर्म के जमा होने पर कैंडिडेट्स के मोबाइल या ईमेल पर Registration No और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  5. उस आईडी पासवर्ड से कैंडिडेट्स को फिर से RRB की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
  6. वेबसाइट पर लॉगिन होने के बाद कैंडिडेट्स को अब शैक्षणिक योग्यता (Educational) जानकारी को भरना है।
  7. उसके बाद वेबसाइट पर अपने जरूरी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन Upload कर दीजिए।
  8. ध्यान रखें कि, डॉक्यूमेंट नोटिफिकेशन के अनुसार निर्धारित (Format: JPEG, PDF) और (Size: KB) में डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  9. डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन फ़ीस को ऑनलाइन नेटबैंकिंग या UPI, डेबिट/ कार्ड के माध्यम से भर दीजिए।
  10. फ़ीस भरने के बाद कैंडिडेट्स Final Submit के बटन पर क्लिक करना है। यहाँ पर कैंडिडेट्स की फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त होती है।

अब कैंडिडेट उस रेलवे जूनियर इंजीनियर आवेदन फॉर्म की प्रिंट या पीडीएफ निकाल के अपने पास संभाल कर रखे, ताकि भविष्य में कैंडिडेट्स को जरूरत पड़ सकती है।

Important Links For RRB JE Application Form

Official NotificationExpected in March/May 2024
Application Formफॉर्म मार्च से शुरू होंगे.
Official WebsiteVisit Now

Also Check This Govt Jobs 2024

Frequently Asked Questions About Railway Juniour Engineer Related in HIndi

  1. रेलवे जेई का वेतन कितना है?

    Ans: रेलवे में जूनियर इंजीनियर (JE) का वेतन ₹29,300 से ₹34,800 तक है.

  2. क्या आरआरबी जेई के लिए कोई शारीरिक परीक्षण है?

    Ans: नहीं, आरआरबी के लिये कोई शारीरिक परीक्षा नहीं है.

  3. मैं रेलवे में जूनियर इंजीनियर कैसे बन सकता हूं?

    Ans: आप रेलवे में जूनियर इंजीनियर रेलवे के चयन मापदंडो के पर खरा उतरने पर बन सकते हो.

  4. क्या 2024 में आरआरबी जेई आयोजित किया जाएगा?

    Ans: जी हाँ, रेलवे 2024 में आरआरबी जेई का अधिसूचना जल्द जारी करने वाली है.

  5. आरआरबी जेई परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

    Ans: आरआरबी जेई परीक्षा की तैयारी परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस के आधार पर करे.

  6. रेलवे में जूनियर इंजीनियर को कितनी मिलती है सैलरी

    Ans: रेलवे में जूनियर इंजीनियर को ₹29,300 से ₹34,800 सैलरी के साथ अन्य भत्ता भी मिलते है.

  7. जूनियर इंजीनियर का ग्रेड पे कितना होता है?

    Ans: जूनियर इंजीनियर का ग्रेड पे 7वा वेतनआयोग के अनुसार

Leave a Comment