एसएससी चयन पोस्ट चरण 12 वैकेंसी 2024 अधिसूचना, आवेदन फाॅर्म | SSC Phase 12 Recruitment 2024

एसएससी चयन पोस्ट चरण 12 वैकेंसी 2024 अधिसूचना डाउनलोड, एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 भर्ती 2024 महत्वपूर्ण तिथि, एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 भर्ती समाचार 2024, SSC Phase 12 Recruitment 2024, एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 Age Limit for OBC, Unreserved Candidate, एसएससी चयन पोस्ट चरण 12 आवेदन शुल्क 2024

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने सोमवार को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर SSC Selection Post Phase 12 Vacancies 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है। दसवीं, 12वी और स्नातक के जो कैंडिडेट्स फॉर्म भरने की इच्छा रखते है, वे Staff Selection Commission की ऑफिशियल वेबसाइट से अपने पंजीकरण फार्म को भर सकते है।

एसएससी चयन पोस्ट चरण 12 वैकेंसी 2024 अधिसूचना, आवेदन फाॅर्म

कर्मचारी चयन आयोग ने उम्मीदवारों से एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 18 मार्च से पहले भरने का आग्रह किया है। (SSC Selection Post Phase 12 Recruitment 2024) आवश्यक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, आयुसीमा, फ़ीस आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ और ऑनलाइन फॉर्म का लिंक आर्टिकल में मिल जायेगा।

Table of Contents

एसएससी चयन पोस्ट चरण 12 वैकेंसी 2024 (SSC Selection Post Phase 12 Vacancy 2024)

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों, विभागों एवं संस्थानों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 वेकेंसी 2024 नोटिफिकेशन प्रकाशित हुआ है। योग्य शैक्षणिक पात्रता रखने वाले कैंडिडेट 18 मार्च से पहले अपने फॉर्म को ऑनलाइन SSC वेबसाइट पर सबमिट करें।

SSC Phase 12 Recruitment 2024 Notification Overview in Hindi

विभाग का नाम:-Staff Selection Commision (SSC)
नोटिफिकेशन No:-XII/2024
आवेदन का प्रकार:-ऑनलाइन
नॉकरी का स्थान:-All India Job
नॉकरी का प्रकार:-Central Government

एसएससी चयन पोस्ट चरण 12 अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड (SSC Selection Post Phase 12 Notification PDF Download 2024)

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने विभिन्न सरकारी मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में रिक्त पदों को भरने के लिये एसएससी ने 26 फ़रवरी को ऑफिशल वेबसाइट पर SSC Selection Post Phase 12 Vacancies 2024 नोटिफिकेशन जारी किया था। नोटिफिकेशन के अनुसार एसएससी 2000+ से ज्यादा रिक्तियों को भरने के लिए उम्मीदवारों से एप्लीकेशन फॉर्म मंगवाए है।

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 भर्ती 2024 महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates of SSC Selectio Post Phase 12 Online 2024)

उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर हैं की, SSC ने आनलाइन फॉर्म भरने की तिथियों को जारी किया है. फॉर्म भरने की तिथियां नीचे दिए हैं।

SSC Selection Post Phase Events(Imortant Dates)
SSC Phase 12 Notification Dates:26 Feb 2024
SSC Phase 12 Online Form Registration Start Dates:18 Mar 2024
SSC Phase 12 Online Form Registration Last Dates:22 – 24 Mar 2024
SSC Phase 12 Admit Card Release Dates:April 2024
SSC Phase 12 CBT 1 Exam Dates:06 – 08 May 2024
SSC Phase 12 Final Result Dates:Notified Soon

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 भर्ती समाचार 2024

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा प्रकाशित एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 नोटीफिकेशन के तहत दो हजार से ज्यादा रिक्तियां की सही जानकारी इस अनुसार है।

एसएससी चरण 12 भर्ती 2024 पदों का विवरण

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 2024 शैक्षणिक योग्यता

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 के ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार विभिन्न है।

शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त हो जायेगी।

राज्य या केंद्र मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 10वी पास होना अनिवार्य है।
OR
कोई भी मान्यता प्राप्त University या institute से 12वी कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
OR
कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त University या institute से स्नातक स्तरीय पदवी होनी आवश्यक है।

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 Age Limit for OBC, Unreserved Candidate

उम्मीदवारों की आयु फॉर्म भरने के लिये सामान्य श्रेणी 18 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित है। ध्यान रखें की, पदों के अनुसार आयुसीमा में बदलाव है।

SSC Selection Post Phase 12 Age Relaxation for OBC, SC, ST, Ex-serviceman and Pwd Candidates

ओबीसी: 03 वर्ष
अनुसूचित जाती: (SC) 05 वर्ष
अनुसूचित जनजाति (ST): 05 वर्ष
दिव्यांग: 10 वर्ष
भूतपूर्व-सैनिक: 03 वर्ष नौकरी के पक्षात

एसएससी चयन पोस्ट चरण 12 आवेदन शुल्क 2024 (SSC Selection Post Phase 12 Registration Fees)

उम्मीदवारों को एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 फॉर्म ठीक से भरने के लिए सामान्य श्रेणी (General) व (OBC) कैंडीडेट को Rs. 100/- फ़ीस भरनी होगी।

महिला (Woman), दिव्यांग (PwD), भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग (SC & ST) उम्मीदवारो कोई भी फ़ीस भरने की आवश्यकता नहीं है।

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 वेतन 2024 – SSC Selection Post Phase 12 Salary 2024

स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा विभिन्न रिक्तियों पर उम्मीदवारों को सैलरी वेतन आयोग के (Pay Scale Leval 2 – 7) मापदंडों के अनुसार Rs. 5,200/- से Rs. 34,800/- तक प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

साथ में कैंडिडेट्स को अन्य सरकारी भत्ता जैसे DA, PL, बोनस, मेडिकल फैसिलिटी, बीमा जैसी सुविधाएं भी जायेगी।

जिन कैंडिडेट को सैलरी के संबंध में ज्यादा जानकारी चाहिए, वे ऑफिशियल नोटीफिकेशन को पढ़ सकते है।

एसएससी चयन पोस्ट चरण 12 चयन प्रक्रिया 2024 – Selection Process for SSC Selection Post Phase 12 Recruitment 2024

SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 के पदों पर उम्मीदवारों का चयन कर्मचारी चयन आयोग के मापदंडों के अनुसार केंडिडेट का चयन होगा।

  • Computer Based Test (CBT)
  • Document Verification

उम्मीदवार इस बात ध्यान रखे कि, शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कैंडिडेट का चयन किया जाएगा और सभी पदों की चयन प्रक्रिया में बदलाव हैं जिसे आप ऑफिशियल नोटीफिकेशन के Annexure-IA के 19 पैराग्राफ में जानकारी प्राप्त हो जायेगी।

एसएससी चयन पोस्ट चरण 12 फॉर्म कैसे भरें

जो कैंडिडेट्स SSC Selection Post Phase 12 Recruitment 2024 form भरना चाहते है, उन्हे ऑनलाइन एसएससी ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन करना होगा।

अभ्यर्थियों को पहले वेबसाइट पर “One Time Registration” करना होगा उसके बाद “Application Form” को भरना है।

SSC Phase 12 One Time Registration प्रक्रिया

  1. कैंडिडेट्स को एसएससी वेबसाइट को खोलने के बाद वेबसाइट के होम पेज के कॉर्नर लेफ्ट साइड में Registor का विकल्प मिलेगा।
  2. उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद Application Form खुलेगा।
  3. उस पंजीकरण फार्म में अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक जानकारी को दर्ज करे।
  4. व्यक्तिगत जानकारी में नाम,पता, जाति, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जेंडर, माता पिता का नाम, आदि जानकारी को दर्ज करे।
  5. जिसके बाद कुछ शैक्षणिक जानकारी को दर्ज करने के बाद कैंडिडेट को Password बनाने को कहा जायेगा।
  6. मजबूत पासवर्ड बनाने के बाद स्क्रीन पर Declaration के बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट के बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर दीजिए।

Application Form प्रक्रिया

  1. कैंडिडेट का एसएससी पोर्टल पीआर रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपने एसएससी की वेबसाइट पर लॉगिन करके अधूरे फॉर्म को पूरा भरे।
  2. अब आवेदन फॉर्म में उम्मीदवारों को शैक्षणिक जानकारी, डॉक्यूमेंट्स अपलोड्स और फ़ीस का भुगतान करना होगा।
  3. यह सब होने के बाद कैंडिडेट्स के सामने Final Submit के विकल्प को चुनकर फॉर्म को जमा करना है।

यहां पर फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया समाप्त होती है, कैंडिडेट्स को फिर फॉर्म भरने में कोई समस्या है, तो वे नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते है।

एसएससी चयन पोस्ट चरण 12 भर्ती 2024 महत्वपूर्ण लिंक

Registration Form LinkApply Now
Official WebsiteClick Here
Official NotificationClick Here

Leave a Comment